बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इंसेफ्लाइटिस से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी अस्पताल में तीन नए मरीज भर्ती कराए गए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इंसेफ्लाइटिस से अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। गैर सरकारी आंकड़ों में यह संख्या 29 बताई जा रही है। मुजफ्फरपुर जिले के सिविल सर्जन ज्ञानभूषण ने शनिवार को बताया कि अस्पतालों में अब तक बीमारी से पीड़ित 60 बच्चे भर्ती कराए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में इससे अब तक नौ तथा केजरीवाल अस्पताल में सात बच्चे दम तोड़ चुके हैं।
वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि मरीजों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। बीमारों की संख्या को देखते हुए जिले के सभी चिकित्सकों की छुट्टी रद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों का दल लगातार प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर विभिन्न नमूने इकट्ठा कर रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक, बच्चों में तेज बुखार एवं शरीर में अकड़न इंसेफ्लाइटिस के प्रमुख लक्षण हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी ऐसी ही बीमारी से जिले में 150 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें