विफल लिव-इन रिश्तों के कारण बढ़ रहे दुष्कर्म : अदालत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 जून 2014

विफल लिव-इन रिश्तों के कारण बढ़ रहे दुष्कर्म : अदालत


delhi high court
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि दुष्कर्म की वारदात में वृद्धि के पीछे लिव-इन रिश्तों की विफलता या युवाओं का रिश्ते का अंत करने वाले वादों के प्रति अपरिपक्व व्यवहार जिम्मेवार है। न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर और न्यायमूर्ति सुनीता गुप्ता की पीठ ने हाल ही में दिए गए एक फैसले में कहा है कि लड़के और लड़कियों को विवाह जैसे अत्यंत दिखावटी नैतिकता वाले रिश्ते या यहां तक कि लिव-इन रिश्ता बनाने जैसे जीवन से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण फैसले को लेते समय बेहद सावधान रहना होगा।

अदालत ने कहा, "दुष्कर्म के मामले में वृद्धि के पीछे लिव इन रिश्तों की विफलता या युवाओं द्वारा लिया गया कोई अपरिपक्व फैसला जिसकी परिणति बहुधा रिश्तों के अंत के रूप में सामने आता है, कारण है। कई बार शारीरिक संबंध बनने के बाद रिश्ते टूटते हैं।"

अदालत ने यह नजरिया एक लड़की के पिता सहित परिवार के चार सदस्यों को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को बरकारार रखते हुए दिया। लड़की के परिवार को उसके प्रेमी के साथ संबंध को स्वीकार नहीं था, इसलिए अक्टूबर 2006 में प्रेमी की हत्या कर दी।  घटना पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में घटी।

कोई टिप्पणी नहीं: