अगले सप्ताह से शुरू हो रहे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर लगातरा दसवीं बार हिस्सा लेंगे। उन्होंने अपना पहला विंबलडन 2004 में खेला था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फेडरर 2004 से लगातार तीन साल तक विंबलडन खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। इसके बाद 2009 और फिर 2012 में भी उन्होंने इस पर कब्जा जमाया था।
दूसरी ओर स्पेन के रफेल नडाल दो बार 2008 तथा 2010 में इसे जीतने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने 2011 तथा ब्रिटेन के एंडी मरे ने 2013 में यह खिताब जीता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें