कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से आग्रह किया कि वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण में पेश की गई योजनाओं व वादों को पूरा करने के लिए समय सीमा तय करे। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आप के पास कोई समय-बद्ध कार्यक्रम नहीं है। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह 10 सालों की अपेक्षा साल या 100 दिन में क्या कर सकती है, यह बताए। वह यह भूल रही है कि प्रत्येक सरकार को अपना रिपोर्ट कार्ड पांच साल के बाद पेश करना होता है।"
खड़गे ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में पेश की गई योजनाएं और वादे पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा पेश की गई थी, जिसे भाजपा ने सिर्फ नया रूप दिया है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति के अभिभाषण में कई मुद्दे थे, जिसमें उन पर बात की गई थी, जिस पर पूर्व की संप्रग सरकार ने काम किया है। पूर्व सरकार की सभी अच्छी योजनाओं को नए नाम और नए रूप में पेश किया गया है। गरीबों के लिए इस काम को पहले ही पूरा किया जा चुका है।"
खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी सभी रचनात्मक चीजों पर समर्थन करेगी, लेकिन सरकार को निर्णायक जनादेश पर अत्यधिक भरोसा करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर भाजपा दो से 282 बन सकती है, तो हम 44 से 400 प्लस बन सकते हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें