डॉ. हर्षवर्धन ने किया इंसेफलाइटिस से प्रभावित गांवों का दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जून 2014

डॉ. हर्षवर्धन ने किया इंसेफलाइटिस से प्रभावित गांवों का दौरा


encefalitis
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को पटना और मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस से प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से अनेक उपायों की घोषणा की। डॉ. हर्षवर्धन ने पटना में एम्स का भी दौरा किया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव लव वर्मा और अधिकारियों के एक दल सहित डॉ. हर्षवर्धन 20 जून से बिहार के दौरे पर हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य बीमारी से प्रभावित राज्य की स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लेना था, जहां इंसेफलाइटिस से होने वाली बीमारियों ने बच्चों की रुग्णता और मृत्यु दर को बुरी तरह प्रभावित किया है। 

मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में शनिवार देर रात तक जारी एक बैठक में राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने दूसरे दौर के स्वास्थ्य क्षेत्र के सुधारों से राज्य में हुई प्रगति से डॉ. हर्षवर्धन को अवगत कराया। बैठक में बिहार के स्वास्थ्यमंत्री, संसद सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने हिस्सा लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि कालाजार, खसरा, फिलारियासिस और कुष्ट रोग का आगामी वर्षो में समूचे देश से खात्मा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि कोई भी बच्चा रोगों के बचाव से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि शिशु मृत्यु दर और जननी मृत्यु दर में भारी कमी लाना लक्ष्य होना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि एसके मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए 100 बिस्तर की गहन चिकित्सा यूनिट खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि निकटवर्ती जिलों में बाल चिकित्सा के लिए 10 बिस्तर की गहन चिकित्सा यूनिटें स्थापित की जाएंगी। एसके अस्पताल को सुपर स्पेशिलिटि अस्पताल का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गया, भागलपुर, बेतिया, पावापुरी और नालंदा में पांच वीरोलोजीकल डायग्नोस्टिक प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। डॉ. हर्षवर्धन ने निवारक चिकित्सा पर बल देने का आग्रह किया। 

अपनी यात्रा के दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने राज्य के मुख्यमंत्री के साथ व्यापक विचार विमर्श किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका मंत्रालय माताओं और शिशुओं को बीमारियों और मौत से बचाने के लिए हरसंभव उपाय करेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए किए गए अनेक उपायों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार पटना में एम्स के विस्तार के लिए 50 से 100 एकड़ तक अतिरिक्त भूमि देने के प्रति वचनबद्ध है। 

डॉ. हर्षवर्धन ने पटना में एम्स का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर, 2014 को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: