राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकी हमले की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है. एनआईए ने दिल्ली और मुंबई पुलिस फोर्स व अन्य एजेंसियों को अलर्ट जारी किया है. एनआईए ने इनसे आतंकी हमले की संभावना को लेकर और सतर्क रहने के लिए कहा है. एनआईए ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. इसमें जानकारी दी है कि कुछ आतंकी संगठन दिल्ली और मुंबई के प्रतिष्ठानों,इमारतों और स्मारकों पर हमले की तैयारी कर रहे हैं.
एनआईए ने पत्र में कहा है कि आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने दिल्ली के लोटस टेंपल, कुतुबमीनार, आनंद विहार सहित अन्य स्थलों पर हमलों की योजना बनाई है.जांच एजेंसी ने कहा है कि हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी समेत इंडियन मुजाहिदीन ने अपनी स्लीपर सेल के जरिए दिल्ली और मुंबई के प्रमुख स्थलों की रेकी करवाई है.
हाल ही में पकड़े गए इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों ने खुलासा किया था कि उनका संगठन भारत के विभिन्न शहरों में हमलों की योजना बना रहा है. आईएम ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी अशांति फैलाने की कोशिश की थी लेकिन खुफिया एजेंसियों ने इंडियन मुजाहिदीन के नेटवर्क को तोड़कर उसकी योजना को विफल कर दिया था. आईएम का अल कायदा से करीबी संबंध है. इंडियन मुजाहिदीन दिल्ली,मुंबई समेत कई शहरों में हुए आतंकी हमले में शामिल रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें