हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (13 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 जून 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (13 जून)

ग्रामीण विकास मंत्री ने की सर्च अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

शिमला ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। थलौट हादसे के लापता छात्रों को तलाशने के लिए कल एक विशेष अभियान चलाया जा सकता हैए जिसके अन्तर्गत जल स्तर को निम्नतम करके दुर्घटना स्थल से पंडोह  डैम की ओर तीन किलोमीटर के स्ट्रेच मेंए जहां शवों के होने की संभावना अधिक हैए में सेना राज्य पुलिसए नेवीए नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स तथा एसण्एसण्बीण् के जवान व गोताखोर कार्य करेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा ने आज पंडोह बांध परिसर में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के पश्चात आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रिंट तथा इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी।  अनिल शर्मा ने कहा कि सर्च अभियान में तैनात कुल छरू सौ जवानों में से लगभग 450 जवान और गोताखोर कल तीन किलोमीटर के इस स्ट्रेच में लगभग एक घण्टे की अवधि तक इस विशेष सर्च ऑपरेशन को अंजाम देंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस विशेष अभियान के सफल होने पर अधिक संख्या में शवों को तलाशा जा सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने इस हादसे को गंभीरता से लिया है तथा वह सर्च ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए ऑपरेशन में तैनात विभिन्न संस्थाओं तथा जिला प्रशासन के सम्पर्क में है। उन्होंने कहा कि लापता छात्रों को तलाशने में लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैंए जिसके परिणामस्वरूप विकट व प्रतिकूल परिस्थितयों में भी 8 शवों को ढूढ़ लिया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने इस मौके पर लापता छात्रों के माता.पिता से भी मुलाकात की तथा उन्हें राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया।इस मौके पर तेलंगाना के गृह मंत्री श्री एनण्नरसिम्हा रेड्डी ने सर्च ऑपरेशन में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों तथा सहयोग के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए सर्च ऑपरेशन पर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष जाहिर किया हे।इस अवसर पर तेलंगाना के सांसद श्री जितेन्द्र रेड्डीए सांसद श्री विनोद कुमारए उपायुक्त श्री देवेश कुमारए पुलिस अधीक्षक श्री आरण्एसण् नेगी भी उपस्थित थे।

वन मंत्री ने किया षिमला वाटर कैचमैंट वन का औचक दौरा

शिमला ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। वन एवं मत्स्य मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने आज षिमला वाटर कैचमैंट वन का औचक दौरा कर यहां पर वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि षिमला वाटर कैचमैंट के प्राकृतिक वन अपनी गरिमा के लिए विष्व विख्यात है तथा इनके वैज्ञानिक प्रबन्धन पर विषेश ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि इस वन में सडक़ के किनारे व खुले स्थानों पर वानिकी की दृश्टि से उपयुक्त श्रृंगार प्रजाती के पेड.पौधे व पुश्प लगाने की सम्भावनाएं तलाषी जाए ताकि इसे और भी मनमोहक बनाया जा सके। वन मंत्री कहा कि वनए पर्यावरण एवं वन्यजीवों में रूची रखने वाले इच्छुक सैलानियों की सुविधा हेतु बैट्री संचालित वाहन उपलब्ध करवाए जाएं ताकि पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो और अधिक से अधिक लोग इस वन की छटा का करीब से आनंद ले सकें। वन मंत्री ने षिमला वाटर कैचमैंट वन में स्थापित वन विश्राम गृह में किए जा रहे मुरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया।  

15 जून तक चैतडू.धर्मशाला रोड बंद . उपायुक्त

धर्मशाला ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। मुख्य जिला मार्ग .44 गगल.चैतडू.धर्मशाला.भागसूनाग रोड़ के सुधार और सुदृढ़ीकरण के कारण 15 जून तक बंद रहेगा। उपायुक्त सीण्पालरासू ने मोटर वाहन अधिनियम की शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है कि गगल.चैतडू.धर्मशाला.भागसूनाग रोड़ 15 जून तक बंद रहेगा। इस दौरान गाडिय़ां चैतडू से लेकर धर्मशाला तक वाया शीला जाएंगी। 

धनी राम आजाद उम्मीदवार ने दिया लोकसभा चुनाव व्यय का विवरण

धर्मशाला ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी पालरासू ने जानकारी दी है लोक सभा चुनाव. 2014 के दौरान .एक कांगड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आजाद उम्मीदवार धनी राम ने अपना चुनावी व्यय विवरण दिनांक 11 जूनए 2014 को प्रस्तुत कर दिया है।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कार्य दिवस पर धनी राम के चुनाव व्यय का विवरण देख सकता है।

जिला परिषद् की त्रैमासिक बैठक

धर्मशाला ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। जिला पंचायत अधिकारी एवं सचिव जिला परिषद राजेन्द्र कुमार धीमान ने बताया कि 13वें वित्तायोग के अन्र्तगत मार्च 2014 को लग ाग 8 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है जबकि वर्ष 2014.15 प्रथम तिमाही के लिए 20 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उन्होंने कहा कि निदेशालय पंचायती राज वि ााग द्वारा यह सूचित किया गया है कि 13वें वित्तायोग के अन्र्तगत जो राशि प्राप्त हुई है। नई गाईड लाईन जारी होने पर ही इसे जारी किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक बार्ड में अनुमानतरू 14 ला ा रुपये ार्च होंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला परिषद द्वारा जिला की प्रत्येक पंचायत को ोल गतिविधियों बढ़ावा देने के लिए 46 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। जिससे ग्राम पंचायतें अपनी पंचायत में ोलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देेशों के तहत सामान क्रय कर सकते हैं।

चन्द्र कुमार आईएनसी के उम्मीदवार ने दिया लोकसभा चुनाव व्यय का विवरण

धर्मशाला ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी पालरासू ने जानकारी दी है लोक सभा चुनाव. 2014 के दौरान .एक कांगड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के इंडियन नैशनल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चन्द्र कुमार ने अपना चुनावी व्यय विवरण दिनांक 09 जूनए 2014 को प्रस्तुत कर दिया है।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कार्य दिवस पर चन्द्र कुमार के चुनाव व्यय का विवरण देख सकता है।

आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष  के रवैये की आलोचना

हमीरपुर ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। मंडी में हुए ब्यास नदी हादसे से जहां पूरा देश गमगीन है। वहीं आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष को अभी तक घटना स्थल पर जाने का समय तक नहीं मिला है।  बड़े अफसोस की बात है कि इस घटना को हुए करीब एक सप्ताह होने वाला है। बावजूद इसके इस आपदा पर उपाध्यक्ष अपने विचार तक प्रकट नहीं किए हैं। इससे पता चलता है कि वे अपने पद के प्रति कितने गंभीर हैं। वे केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ही इस पद पर विराजमान हैं। यह बात भाजपा जिला महामंत्री विजय पाल सिंह सोहारु ने कही। उन्होंने ने कहा कि जबकि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष डाण् शशिधर रेड्डी और तेलंगाना के गृहमंत्री एन नरसिंहमा पिछले छह दिनों से घटना स्थल पर डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर तेलंगाना व आंध्रा से आकर मंत्रीए सांसद व विधायक दिन रात अपने लोगों की फिक्र कर रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश सरकार में आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष यहां क्यंू नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में राजेंद्र राणा अपनी लोकसभा व पत्नी की विधानसभा हार से इतने क्षुब्द हैं कि अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सचिवालय में कार्यालय मिलने से कामों को धरातल पर अंजाम नहीं दिया जा सकताए बल्कि इसके लिए घटना स्थल पर आकर लोगों का दर्द महसूस करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हैरानी इस बात की है कि आपदा से जुड़े जिस व्यक्ति को घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंचना चाहिए था। उन्हें एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी समय नहीं मिला।  उन्होंने कहा कि इस हादसे से प्रदेश सरकार की नाकामी साफ झलकती है और आलम यहां तक आ पहुंचा है कि प्रदेश में आने से पर्यटक घबरा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि ब्यास नदी के तट पर स्थानों को चिन्हित करके सूचना बोर्ड लगाए जाएं एवं जगह.जगह हूटर की व्यवस्था भी की जाए। इसके अलावा ऐसे खतरनाक स्थानों पर विशेष सुरक्षा उपकरण भी लगाए जाएंए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर अंकुश लग सके।  

मोदी सरकार को पूंजीपति हिमायती तथा कामगार मजदूरों के खिलाफ बताया 

ऊना ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। हिमाचल इंटक के महासचिव कामरेड जगत राम शर्मा ने जारी एक वक्तव्य में मोदी सरकार को पूंजीपति हिमायती तथा कामगार मजदूरों के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा है कि देशभर की ट्रेड युनियने नई सरकार की इस नीति तथा सार्वजनिक  क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों के विनियोजन देश में विदेशी निवेश को प्रोत्साहन का कडा विरोध करेंगी। उन्होंने कहा है कि देश के छरू बडें मजदूर जत्थेबन्दियों ने इंटक की रहनुमाई में जिन मुद्दों को लेकर पिछले 3.4 वर्षों  सं संघर्ष किया है उसके लिए एकजुटता के साथ मजदूर आन्दोलन को तेज किया जाएगा। कामरेड जगतराम शर्मा ने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी के जिस नारे के साथ मोदी सरकार सत्ता में आई है । अब जमीनी हकीकत बनाकर दिखाना होगा। देश में जिस बड़े स्तर पर बिजली पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के अभाव के कारण देश के लोग मोदी के खिलाफ अभी से उठने लगे हैं। उसके लिए समय रहते परिणाम देने होंगें। उन्होंने कहा कि लोकलुभावने नारे देने से देश का भला नहीं होगा। इसके लिए रचनात्मक काम करके दिखना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की निवर्तमान सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो देशहित में बड़ी बड़ी योजनाओं को लांच किया है। उन्हे आगे बढ़ाने की जरूरत है। कामरेड जगत राम शर्मा ने कहा कि इंटक ने हिमाचल सरकार से आशा वर्करों को नियमित करनेए जलवाहन तथा आंशिक  कामगारों को नियमित करने तथा श्रमिकों की दिहाड़ी 7 हजार रूपए मासिक करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों बोर्ड नियमों में आऊट सोर्सिंग को तत्काल खत्म किया जाना चाहिए। कामरेड जगत राम शर्मा ने बताया  कि हिमाचल में इंटक के साथ 112 युनियने संबद्ध  है तथा अन्य प्रक्रिया में हैंए प्रदेश में श्रमिक आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए मुहिम चल रही है।

टैंकरों से होगी पेयजल आपूर्तिरू मुकेश अग्रिहोत्री

himachal news
ऊना ए 13 जून ;विजयेन्दर शर्माद्ध। उद्योग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में जरूरत पडऩे पर टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। वे आज टाहलीवाल स्थित विश्राम गृह में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में पेयजल वितरण प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरोली हलके में 26 उठाऊ पेयजल योजनाओं तथा 291 हैंडपंपों के माध्यम से लगभग 1 लाख की आबादी को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान हरोली विधानसभा के लिए हैंडपंप स्थापित करने के लिए लगभग 40 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है तथा यह हैंडपंप पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे। उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खराब पड़े हैंडपंप जो मरम्मत योग्य नहीं हैंए उन्हें तुरंत हटायें तथा मौजूदा हैंडपंपों की फलशिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे गांव में लोगों को हैंडपंपों का पानी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें ताकि हैंडपंपों का पानी प्रदूषित न हो। उद्योग मंत्री ने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुलैहड़ हरिजन बस्ती के लिए 63ण्41 लाख रूपये की उठाऊ पेयजल योजना स्वीकृत की गई है जब कि मकोडग़ढ़ पेयजल योजना के निर्माण पर इसी वर्ष 69ण्13 लाख रूपये खर्च करके लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उद्योग मंत्री ने ङ्क्षसंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे मौजूदा पेयजल योजनाओं के संवर्धन तथा नई पेयजल योजनाओं को स्वीकृत करवाने के लिए आकलन तैयार करें ताकि भविष्य में क्षेत्र में पेयजल की किल्लत न हो। उद्योग मंत्री ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को निर्देश दिए कि वे बरसात शुरू होने से पहले पूरे हलके में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा पीने के पानी संबंधी शिकायतों का तुरंत निपटारा करें। उन्होंने पेयजल योजनाओं की बेहतर रख.रखाव तथा योजनाओं के परिसर को साफ.सुथरा रखने तथा सौंदर्यीकरण पर भी बल दिया। उन्होंने विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं को फील्ड में रहने की सलाह दी तथा अपनी डियूटी जिम्मेवारी से निभाने का आहवान किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एनण्केण् त्रिवेदी ने कहा कि जिला में स्थापित हैंडपंपों को ऑनलाईन किया जाएगा तथा आश्वासन दिया कि जिले में पेयजल की कमी नहीं आने दी जाएगी। बैठक में एसडीएम धनवीर ठाकुरए एक्सईएन सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मुकेश हीरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एनण्केण् त्रिवेदी ने कहा कि जिला में स्थापित हैंडपंपों को ऑनलाईन किया जाएगा तथा आश्वासन दिया कि जिले में पेयजल की कमी नहीं आने दी जाएगी। बैठक में एसडीएम धनवीर ठाकुरए एक्सईएन सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मुकेश हीरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: