हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (19 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जून 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (19 जून)

मेजर मनकोटिया द्वारा हवाई पट्टियों के आधुनिकीकरण पर बल

शिमला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने हिमाचल प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों के आधुनिकीकरण और प्रदेश के लिए नियमित आधार पर समुचित संख्या में उड़ानें आरम्भ करने पर बल दिया है ताकि प्रदेश में आने वाले उच्च क्षमता वर्ग के पर्यटकों की आवश्यकताएं पूरी की जा सकें। मेजर मनकोटिया ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री   श्री अशोक गजपति राजू पूसापति से भेंट की और उन्हें हिमाचल प्रदेश की नागरिक उड्डयन सम्बन्धी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। उन्होंने प्रदेश में उपलब्ध पर्यटन क्षमता के दोहन से सम्बन्धित विभिन्न मामले भी केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखे। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। मेजर मनकोटिया ने प्रदेश में उपलब्ध पर्यटन क्षमता की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की वर्तमान हवाई पट्टियों का आधुनिकीकरण आवश्यक है और इसके लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का विशिष्ट सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने प्रदेश में उपलब्ध हवाई सुविधाओं के विस्तार का मामला उठाते हुए कहा कि इससे पर्यटकों, विशेषकर विदेशी पर्यटकों को समुचित हवाई सुविधा एवं सम्पर्क प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में हवाई पट्टियां समुचित संख्या में उपलब्ध नहीं हैं और प्रदेश के लिए उड़ाने भी काफी कम हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में केन्द्रीय मंत्रालय का सहयोग अपेक्षित है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने मेजर विजय सिंह मनकोटिया द्वारा उठाए गए सभी मामलों में गहरी रूचि दिखाते हुए कहा कि हिमाचल में उपलब्ध पर्यटन क्षमताओं के विषय में विस्तृत योजना प्रस्तुत की जाए, ताकि उनका मंत्रालय प्रदेश सरकार को वांछित सहायता प्रदान कर सके।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ग्रामीण युवाओं के लिए रोजग़ार सृजन उपलब्ध करवाने वाली विभिन्न पर्यटन योजनाएं आरम्भ करना चाहती है, ताकि निचले स्तर पर आर्थिक गतिविधियां सुदृढ़ हो सके। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के हिमाचल प्रदेश के प्रति लगाव की चर्चा करते हुए श्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि हिमाचल विख्यात लोगों के लिए सदैव ही प्रिय गतंव्य स्थल रहा है। मेजर मनकोटिया ने इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री को हिमाचल आने का न्यौता दिया और हिमाचली शॉल एवं टोपी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने अवगत करवाया कि प्रदेश पर्यटन विभाग निकट भविष्य में प्रदेश की पर्यटन गतिविधियों के सम्बन्ध में एक सम्मेलन आयोजित करने पर भी विचार कर रहा 

उप चुनाव के लिए सार्वजनिक अवकाश

शिमला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। उप चुनाव के लिए नगर परिषद, सुन्दरनगर, जिला मण्डी के वार्ड नम्बर 11-पुराना बाजार तथा नगर परिषद, पावंटा साहिब, जिला सिरमौर के वार्ड नम्बर 3-बद्रीपुर में 29 जून, 2014 को सार्वजनिक अवकाश (यदि आवश्यक हो तो) घोषित किया गया है।प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए आज यहां कहा कि इन वार्डों के क्षेत्रों में उक्त तिथि को सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम कार्यालय, शिक्षण संस्थान तथा प्रदेश में औद्योगिक विवाद अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित औद्योगिक संस्थान और दुकानें बंद रहेंगी। नगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 के अन्तर्गत दैनिक भोगियों के लिए यह देय अवकाश होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत जिन कर्मचारियों को उक्त वार्डों में मतदान का अधिकार प्राप्त है, को विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा कि कर्मचारी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमण्डल की भेंट

himchal news
शिमला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां रोहड़ू उपमण्डल की ब्राह्मण कल्याण सभा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने सभा के संरक्षक एवं सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश श्री डी.डी. शर्मा की अध्यक्षता में भेंट की।प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सत्संग, लंगर तथा देवता हॉल का निर्माण करने के लिए सभा को पट्टे के आधार पर भूमि स्थानान्तरित की जाए और हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण कल्याण सभा बोर्ड के सदस्यों में सभा के संरक्षक का नाम भी शामिल किया जाए। ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष श्री सागर दास भारद्वाज, महासचिव श्री रोशन लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री गीता राम शर्मा, उपाध्यक्ष श्री नारायण दत्त, सदस्य श्री कामराज जिंटा, संगठक सचिव श्री रामेश्वर ग्रिप्टा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

फेसबुक और ट्विटर से भी हल होंगी सुलह की समस्याएँ
              
धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )।  सुलह विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं की समस्याओं को घर बैठे ही निपटाने के लिए कुछ नए कदम उठाए जाएंगेद्य विधायक और मतदाताओं के बीच सीधा संपर्क बनाने के लिए हर तरकीब आजजामी जाएगी और प्रशासन को इस बारे समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगेद्य  यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग जगजीवन पाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी उन्होने लोगों तक आसानी से पहुँचने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करने पर बल देते हुए कहा कि सुलह विधान सभा क्षेत्र का युवा वर्ग भी आधुनिक तकनीक से अछूता नहीं हैए और आज इंटरनेट का ज़माना हैए इसी के मद्देनजर  सुलह विधान सभा के लोगों की समस्याओं से निपटने के लिए अब वे फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल करेंगेएजिसमें कंप्यूटर से ही लोग विधायक से जुड़कर अपनी समस्याएँ रख सकेंगेद्य संबन्धित अधिकारियों  को आदेश दिए जाएंगे कि इसका समाधान कर अनलाईन उत्तर दिया जाए द्य  जगजीवन पाल ने यह भी बताया कि सुलह विधान सभा के अधिकारियों को इस बारे में शीघ्र निर्देश जारी किए जाएंगे कि वो सुलह विधान सभा के फेसबुक और ट्विटर पेज पर नज़र रखें और दर्शाई गई समस्या का तुरंत समाधान कर ऑन लाईन सूचित करें द्य जगजीवन पाल ने बताया कि जिस प्रकार सरकारी कामकाज में इन्टरनेट के प्रयोग से तेज़ी आई है और कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात मिली हैए उसी आधार पर सुलह विधान सभा के लोगों के लिए फेसबुक और ट्विटर को संपर्क का जरिया बनाने का प्रयास किया जा रहा है द्य जगजीवन पाल ने बताया कि सुलह विधान सभा के अधिकारी भी फेसबुक और ट्विटर के जरिये लोगों से संपर्क करने के लिए आगे आएँद्य इस संबंध में मुख्य संसदीय सचिव ने शीघ्र ही अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात भी कहीद्य उन्होने अधिकारियों को बताया कि इस संबंध में तैयारी कर लें ताकि शीघ्र ही यह संपर्क अभियान शुरू किया जा सके द्य मुखी संसदीय सचिव ने  अपने अधिकारियों पर भरोसा जाताते हुए बताया कि सुलह विधान सभा में कुशल अधिकारियों की टीम कार्य कर रही है और इस संदर्भ में उन्हें अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलने की उम्मीद है द्य जगजीवन पाल ने आगे बताया कि सुलह में विकास को गति देने और लोगों के दिक्कतों को दूर करने के लिए जुलाई मास से एक विशेष अभियान छेड़ा जाएगाए जिसमें विधान सभा क्षेत्र के मतदाता से संपर्क करके उनकी समस्याएँ जानकार तुरंत निपटाने के प्रयास किए जाएंगेद्य  मुख्य संसदीय सचिव का कहना है इनरनेट जैसी सुविधा का प्रयोग भी संपर्क का एक प्रभावी जरिया है द्य कि व्यक्तिगत तौर पर हर मतदाता उनके घर पर आकर उनसे मिल सकता है परंतु इंटरनेट सपर्क का सबसे तेज़ और आसान जरिया है द्य हर युवा और शिक्षित वर्ग अपने हाथ में एंडरायड फोन लिए घूम रहा हैए ऐसे में एक क्लिक पर अपने विधायक तक पहुंचा जा सकेगाद्य

कल्याण विभाग द्वारा चालू वर्ष के दौरान जिला कांगड़ा में व्यय होंगे 46 करोड़: जगजीवन पाल

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )।  चालू वित्त वर्ष के दौरान सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा जिला कांगड़ा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान हेतु विभिन्न योजनाओं के तहत 45 करोड़ 66 लाख 56 हजार 800 रुपए व्यय किए जा रहे हैं। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव (सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग), जगजीवन पाल ने आज जिला कल्याण समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष के दौरान अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 56396 पात्र लोगों को लाभान्वित करने पर 45 करोड़ 23 लाख 78 हजार 600 रुपए व्यय करके 99$81 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। उन्न्होंने बताया कि अनुवर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत अनुसूचति जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 625 पात्र लोगों को लाभान्वित किया। गृह अनुदान योजना के अंतर्गत इन वर्गों के 677 पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया। मुख्य संसदीय सचिव ने बताया कि 250 अक्षम छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि अन्तर्राजातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 68 पात्र लाभार्थियों को 20 लाख 25 हजार रुपए प्रदान किए गए। उन्होंने बताया सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत 54040 लाभार्थियों पैंशन प्रदान करने पर 38 करोड़ 94 लाख 25 हजार 500 रुपए की राशि प्रदान की गई। श्री जगजीवन पाल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एव अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र लोगों को सिलाई, कढ़ाई एवं औजार खरीदने के लिए 1950 लाभार्थियों को 29 लाख 45 हजार रुपए का अनुदान दिया गया। इसी प्रकार गृह अनुदान योजना के तहत इन वर्गों के 591 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को 4 करोड़ 43 लाख 25 हजार का अनुदान दिया गया। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारियों की बैठक बुलाकर सरकार द्वारा इन वर्गों के उत्थान के लिए समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करें और इससे संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करके उनके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। इस अवसर पर बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीण लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाए। इससे पूर्व उपायुक्त, कांगड़ा सी$पॉलरासु ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्घ पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कल्याण समिति की आगामी बैठक 19 सितम्बर, 2014 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समस्त एसडीएम, उप-निदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए कुलवीर राणा, जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल, तहसील कल्याण अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं नगर परिषद् के सदस्य उपस्थित थे।

राहुल गांधी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया 

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। ज्वालामुखी में आज कांग्रेस पार्टी के राष्टरीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।  कांग्रेस प्रवक्ता विजेन्दर शर्मा ने बताया कि  बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता यहां अपने नेता का जन्म दिवस मनाने के लिये एकत्र हुये थे। इस अवसर पर गरीबों को फल व मिठाईयां भी बांटी गईं। व केक काटकर जशन मनाया गया। 

बाली  भाजपा की चिंता छोड़ सरकारी डिपूओं की दशा सुधारें: धवाला

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। वरिष्ठ भाजपा नेता  पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने आज  प्रदेश के कबीना मंत्री जी एस बाली को आड़े हाथों लेते हुये उन्हें नसीहत दी है कि वह भाजपा व मोदी सरकार की चिंता छोड़  सरकारी डिपूओं पर ध्यान दें। जहां  पूरी राशन व्यवस्था पिछले डेढ़ साल से चौपट हो गई है। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये  धवाला ने कहा कि किसे मंत्री बनाना है या किसे नहीं यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। इसमें किसी कांग्रेस नेता की सिफारिश की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने जो समर्थन भाजपा को दिया है, उससे केन्द्रिय नेतृत्व बखूबी परिचित है।  व समय आने पर उसका सम्मान लोगों को मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश से पूरी तरह वाकिफ हैं।  धवाला ने कहा कि  जी एस बाली को अपने विभाग पर ध्यान देना चाहिये। ताकि लोगों को डिपूओ ंमे सस्ता राश मिल सके।  धवाला ने आरोप लगाया कि विभाग के मंत्री होने के नाते डिपूओं की हालत पर बाली का ध्यान कभी नहीं जाता। जबकि हिमाचल प्रदेश के निचले व मध्यम तबके के लोग पूरी तरह सरकारी डिपूओं पर ही निर्भर हैं।  उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को जनविरोधी करार देते हुये कहा कि सरकार की इन जनविरोधी नितियों की वजह से  कांग्रेस को चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा।  धवाला ने कहा कि सरकार अपनी विशवासनियता खो चुकी है, लिहाजा प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस  के पास न तो निति है न ही कोई कार्यक्रम। सरकार ने अपने डेढ़ साल  के कार्यकाल में गरीबों दलितों का शोषण व कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर उत्पीडऩ किया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादला उद्योग चल रहा है। भाजपा नेता ने  कहा कि कांग्रेस की कथनी व करनी में हमेशा विरोधाभाष रहा है। उन्होनेे कहा कि वीरभद्र सरकार ने अपने कार्यकाल का डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश को कुछ भी नया नहीं दे पाये। चूंकि पूर्व भाजपा सरकार के दौर से चल रहीं योजनायें ही चल रही हैं।

सैनिक विश्राम गृह ज्वालामुखी की नीलाम 23 जून को

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग, धर्मशाला, मनोज राणा ने बताया कि सैनिक विश्राम गृह, ज्वालामुखी में एक हाल (12’ग40’) का है, जिसे विभाग किराए पर देना चाहता है। इस हाल को किराए पर लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 16 जून, 2014 प्रात: 10 बजे तक उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हाल को किराए पर देने के लिए नीलामी 23 जून, 2014 को 11 बजे होगी।

केन्द्र सरकार मंहगाई को रोकने में नाकामयाब रही

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देश में खाद्य वस्तुओं की थोक मंहगाई दर के पिछले पांच महिने के सबसे उच्चें स्तर को छुने के लिए केन्द्र की एनडीए सरकार की नाकामियों की आलोचना करते हुऐ कहा कि केन्द्र सरकार मंहगाई को रोकने में नाकामयाब रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए नये-नये बहाने ढंूढने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता विजेन्दर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावों के दौरान अपने सम्बोधनों में बार-बार इस बात का दावा करते रहे की इधर सरकार बनेगी तो और उधर मंहगाई जाऐगी। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को लोगों को सपना दिखाया था कि अच्छे दिन आऐगें और मंहगाई और भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति मिलेगी लेकिन आज सच्चाई और वास्तविकता कुछ और ही है और मंहगाई दर बड़ी तेजी से बड़ रही है। देश में खाद्य वस्तुओं जैसे प्याज और आलू व अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में तकरिबन 10 से 15 प्रतिशत की बढौतरी हुई है तथा फल और सब्जियों के दामो में भी भारी बढौतरी दर्ज की गई है जो कि आम जनता की पंहुच से बाहर हो रही है। उन्होंने कहा कि आज देश के लोगों की उम्मीद टूटती नजर आ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने कहा था कि सत्ता में आते ही संसद को भ्रष्टाचार मुक्त करेगें मगर आज उन्हीं के मंत्रीमण्डल के सदस्य पर भ्रष्टाचार और रेप के गम्भीर आरोप है पर ये बड़ी हैरानी की बात है कि उस पर कार्यवाई तो दूर की बात परन्तु इस मामले पर आज तर प्रधानमंत्री ने कोई ट्रिवीट तक नही किया। उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो तरह-तरह की बाते करती थी मगर जब आज वे लोग कुछ करने की स्थिती में हैं तो कुछ क्यों नही कर रहें हैं, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बोलने और करने में बड़ा अन्तर होता है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण भाजपा के रूप में लोगों के समक्ष हैं।  कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अच्छे दिन र्सिफ भाजपा के लोगो के ही आए हैं और बाकी जनता के बुरे दिनों की शुरूआत हो चूकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ठोस फैसले लेने के बजाए मीडिया में बने रहने के लिए रोज नई-नई बाते करते हैं। जबकी अच्छे दिन र्सिफ मीडिया मे कहने से नही आते है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि जो देश की जनता ने अच्छे दिनों की उम्मीद रखते हुए इन्हें भारी जनसमर्थन दिया है उसे वे पूरा करें और जनता को मंहगाई से राहत दें न की इससे भागने की कोशिश करें।

राजनिति का शिकार हो गया  एक प्रतिभावान अधिकारी

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। बात गिरधारी लाल महाजन की है। जो पिछले अरसे से हिमाचल प्रदेश के जन संपर्क अधिकारी के तौर पर दिल्ली में तैनात थे।  उनकी बेहतरीन सेंवाओं का हर कोई कायल रहा है।  व सूचना एवं जन संपर्क  अधिकारी के तौर पर उनकी सेवाओं को दिल्ली मिडिया से जुड़े लोग आज भी याद करते हैं।  लेकिन सत्तारूढ़ दल के लोगों  को उनकी सेवाओं  में वह बात बात नजर नहीं जो वह चाहते थे। लिहाजा उनका तबादला शिमला कर दिया गया।  यानि बिना अपराध की सजा। हालात ऐसे बने कि महाजन को आज अपनी नौकरी छोडऩी पड़ी। 

अब विकास मंच के माध्यम से जनता में पैठ बनायेंगे  विधायक

धर्मशाला, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )।ज्वालामुखी के कांग्रेसी अब अपनी पार्टी के संगठन के साथ नहीं बल्कि सामाजिक संगठन के जरिये लोगों से जुड़ेंगे।  ताकि हर कोई उनसे जुड़ा रहे। हालांकि ज्वालामुखी में बने विकास एवं जन चेंतना मंच को बार बार गैर राजनैतिक ही कहा जाता रहा है।  लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं हैं कि इसका गठन ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने कुछ साल पहले किया था।  लेकिन अब वह विधायक बन गये हैं तो उनकी प्राथमिकतायें भी बदली हैं। यही वजह है कि आज यहां मंच की बैठक में  इसे दोबारा सक्रिय करने के लिये खाका तैयार किया गया। इसकी बैठक में बाकायदा विधायक संजय रतन ने भी शिरकत की। व ओ पी वशिष्ठ को बाकायदा मंच का अगला अध्यक्ष चुना गया।  इस मौके पर बोलते हुये कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राजेन्दर सिंह राणा ने बताया कि पिछले दस सालों में मंच ने बेहतरीन काम इलाके में समाज सेवा के क्षेत्र में किया है।  मंच के सचिव सत्यपाल शर्मा ने भी पिछले दस सालों का लेखजोखा रखा।  बैठक में ज्यादातर कांग्रेस विचारधारा के ही लोग थे। लेकिन इसे गैर राजनैतिक बताया गया। कयास लगाया जा रहा है कि अगले चुनावों के मद्ेनजर विधायक अभी से तैयारियों में जुट गये हैं।  व कांग्रेस से नाराज चुल रहे लोगों को अब मंच के माध्यम से जोड़ा जायेगा।  लेकिन कुछ कांग्रेसियों को यह बात नागवार गुजर रही है कि विधायक चुनावों में मिली करारी शिकस्त पर मंथन के बजाये मंच को सक्रिय करने में लगे हैं।  

कांग्रेस शासन में जिले भर में स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह से चरमरा गई 

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। जिला भाजपा महामंत्री विजय पाल सोहारू ने वीरवार को यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस शासन में जिले भर में स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह से चरमरा गई है। लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता गलत बयान देकर मात्र अपने आकाओं को खुश करने का काम कर रहे है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार बयान देकर नहीं व्यवस्था में सुधार लाने से होगा। इसके लिए विशेषज्ञ डाक्टर व अन्य स्टाफ का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला अस्पताल हर रोज हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। लेकिन यहां पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। नए डाक्टरों की तैनाती को दूर पुरानों को भी यहां से बदला जा रहा है। कांग्रेसी नेताओं को लगता है कि जनता से कोई सरोकार नहीं है, उन्हें राजनीति चमकाना और अपने शीर्ष नेतृत्व को खुश करना ही अच्छा लगता है। धूमल सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए थे। जिसके चलते कई अवार्ड पूर्व सरकार को मिले थे। लेकिन कांग्रेस शासन में स्वास्थ्य सेवाओं का दिवाला पिट चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमीरपुर में जहां विकास कार्यो की ओर कांग्रेस मौन रूप धारण किए हुए है, उसी तरह से स्वास्थ्य सुविधाएं भी बुरी तरह से प्रभावित की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार ने हमीरपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार न किया तो भाजपा जनहित में आंदोलन करने भी पीछे नहीं हटेगी। जनता के हितों से किसी को खिलवाड नहीं करने दिया जाएगा।

सिंचाई योजनाओं की फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए आवश्यक निर्देश  

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने वन विभाग तथा आईपीएच विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर हमीरपुर जिला के बड़सर, हमीरपुर तथा नादौन के लिए प्रस्तावित चार सिंचाई योजनाओं को फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि इन योजनाओं का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जा सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग, उद्यान विभाग तथा वन विभाग की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला की समस्त नान फंक्शनल सिंचाई योजनाओं को चिन्हित किया जाएगा ताकि योजनाओं को पुन: चालू किया जा सके ।उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि सिंचाई योजनाओं के बारे में किसानों को बताएं तथा उन्हे पर्याप्त मात्रा में सिचांई के लिए पानी का प्रयोग करने बारे जागरूक करें। उन्होंने सिंचाई जन स्वास्थ्य और वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पारम्परिक जल स्त्रोतों की स्थिति के बारें में शीघ्र अवगत करवाएं ताकि उनका संरक्षण कर प्रयोग में लाया जा सके। इस मौके पर एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी, जिला वन अधिकारी डा0 अनिल जोशी, अधिशाषी अभियंता आई पी एच हमीरपुर और बड़सर, उपनिदेशक कृषि उा0 अजमेर सिंह ठाकुर, उपनिदेशक उद्यान डा0 प्रदीप सांख्यान के अतिरक्त अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

मुख्य संसदीय सचिव का प्रवास कार्यक्रम    

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल बीस जून को प्रात: 11 बजे बाबा बालक नाथ ट्रस्ट की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे जबकि 21,22,23 जून को बड़सर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे जबकि 24 जून को प्रात: 11 बजे हमीरपुर के हमीर भवन में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 25 जून को भोरंज में उपमंडल स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 26 जून को समैला वन विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 27 जून को भालत में पशु डिस्पेंसरी का उदघाटन करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

लघु बचत बोर्ड के उपाध्यक्ष 21 को हमीरपुर में

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। राज्य लघु बचत बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश कराड़ 21 जून को प्रात: 11 बजे हमीरपुर के बचत भवन में लघु बचत के एजेंटों के साथ एक आवश्यक मीटिंग में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
        
हमीरपुर जिला में संवेदनशील प्वाइंट्स होंगे चिह्न्ति : उपायुक्त
  • उपमंडलाधिकारियों को सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा 
  • विभागों को आपदा से संबंधित उपकरण करवाए जाएंगे उपलब्ध

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने हमीरपुर जिला में ब्यास नदी तथा खड्डों के किनारे हादसों की दृष्टि से संवेदनशील प्वाइंट्स को चिह्न्ति करने के निर्देश उपमंडलाधिकारियों को दिए गए हैं तथा इसकी रिपोर्ट सात दिनों के भीतर तैयार करने के लिए कहा गया है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर हमीर भवन में पूर्व मानसून एवं आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हादसों की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर सूचना बोर्ड लगाने की उचित व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही फ्लड प्रोन क्षेत्रों का भी चिह्न्ति किया गया है इन क्षेत्रों में प्रि डिस्साटर प्रबंधन का प्लान तैयार कर लिया गया है ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को नुक्सान नहीं झेलना पड़े। उपायुक्त ने सभी विभागों से आपदा से संबंधित उपकरण उपलब्ध करवाने बारे में ब्योरा भी मांगा गया है ताकि आपदा से संबंधित आवश्यक उपकरण भी विभागों को उपलब्ध करवाए जा सकें। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जिला में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा जिसमें टो फ्री नंबर के माध्यम से किसी भी हादसे की सूचना प्रशासन को दी जा सकती है इसके अतिरिक्त बसों इत्यादि में भी आपदा प्रबंधन तथा जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण नंबर अंकित किए जाएंगे ताकि आपदा के दौरान इन नंबरों पर संपर्क किया जा सके। उन्होंने बताया कि हादसों के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में सूचना बोर्डों पर भी महत्वपूर्ण मोइबल या दूरभाष नंबर अंकित किए जाएंगे ताकि आपदा के दौरान इन नंबरों पर कोई भी संपर्क कर सके। इसी तरह से वनों की आग इत्यादि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी प्लान तैयार किया गया है ताकि वन संपदा को नुक्सान से बचाया जा सके। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जिला की प्रत्येक पंचायत के प्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण भी देने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है इसके अतिरिक्त स्कूलों में छुट्टियों के उपरांत एनएसएस तथा एनसीसी के विद्यार्थियों को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि बेहतर तरीके से आपदा प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने बताया कि होमगार्ड के जवानों को भी समय-समय पर प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी इसके अतिरिक्त होमगार्ड के जवानों को लाइफ जैक्टस, टायर टयूब, सर्च लाइट्स, रस्सियां, ट्री कटर इत्यादि उपलब्ध करवाए जाएंगे जबकि लोक निर्माण विभाग के प्रत्येक उपमंडल में जेसीबी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उपायुक्त ने कहा कि बरसात के मौसम में जल जनित रोगों पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं इस के लिए नियमित तौर पर पेयजल के सेंपलों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक दवाइयां हेल्थ सेंटरों में उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है जबकि पेयजल विभाग के अधिकारियों को क्लोरिनेशन करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारियों को बरसात के दौरान जिला में होने वाले नुक्सान की रिपोर्ट प्रतिदिन जिला मुख्यालय में भेजने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि स्थितियों पर नजर रखी जा सके। इससे पहले जिला राजस्व अधिकारी राजीव ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पूर्व मानसून के बचाव की तैयारियों को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी, सभी उपमंडलों के एसडीएम सहित आईपीएच, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

21 जून को विद्युत अदालत

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। वरिष्ठ अधिषाशी अभियंता विद्युत मंडल हमीरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत मंडल हमीरपुर के तहत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए वृत स्तर पर अधीक्षण अभियंता परिचालन वृत हि0प्र0रा0वि0प0लि0 हमीरपुर द्वारा 21 जून को 11 से 2 बजे तक विद्युत अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्युत अदालत विद्युत मंडल कार्यालय हमीरपुर में आयोजित की जाएगी तथा ई0 टी आर रतन विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि विद्युत से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान के लिए विद्युत मंडल कार्यालय में निर्धारित समय पर पहुंच कर अवसर का लाभ उठाऐं।  

रोगियों को मिल रही हैं अत्याधुनिक सुविधाएं : कौशल

हमीरपुर, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हमीरपुर क्षेत्रीय अस्पताल में रोगियों को उपचार के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई  गई हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में डिजिटल एक्सरे, टीएमटी तथा डेंगू के लिए इलीसा टेस्ट जैसी सुविधाएं रोगियों को उपलब्ध हो रही हैं तथा हमीरपुर का अस्पताल प्रदेश के अग्रणी स्वास्थ्य संस्थानों में शामिल है। प्रेम कौशल ने कहा कि हमीरपुर अस्पताल में 108 फ्री एंबुलेंस सेवा के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने की निशुल्क सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है इसके अतिरिक्त एक वर्ष तक के नवजात शिशुओं के लिए अस्पताल में फ्री ट्रीटमेंट की सुविधा दी जा रही है जबकि हमीरपुर अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड में नीकू की सुविधा भी दी जा रही है ताकि नवजात शिशुओं को उपचार की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। प्रेम कौशल ने कहा कि हमीरपुर में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में कांग्रेस सरकारों का विशेष योगदान रहा है। जिला के 1972 में अस्तित्व में आने के पश्चात अस्पताल खोला गया है जबकि 1985 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा अस्पताल के भवन का उद्घाटन किया गया है। वर्ष 2004 में इस अस्पताल को क्षेत्रीय अस्पताल का दर्जा भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मिला है और अब इस अस्पताल में 210 बिस्तरों की सुविधा रोगियों को दी जा रही है। अस्पताल में दस विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी रोगियों को मिल रही हैं इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अस्पताल में बर्न यूनिट भी संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में पूर्व यूपीए सरकार ने हमीरपुर में मेडिकल कालेज खोलने के लिए भी मंजूरी प्रदान की गई है, यह हमीरपुर जिला की चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हमीरपुर में संभव हो पाया है तथा वर्तमान सरकार रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। जिला में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

मनरेगा के अंतर्गत खर्च होंगे 28.29 करोड़ रुपये: डीसी

himachal news
ऊना, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। उपायुक्त अभिषेक जैन ने बताया कि ऊना जिला में इस वर्ष मनरेगा के अन्तर्गत 28 करोड़ 29 लाख रूपये ग्रामीण इलाकों में विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किये जाएंगे। वह आज यहां खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक में मनरेगा कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीण विकास में और तेजी लाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व खण्ड विकास अधिकारियों के बीच में तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारी हर सप्ताह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करें और हर माह किए जाने वाले विकासकार्यों का लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत 10 दिन के अन्दर मस्टरोल ऑनलाइन हो जाना चाहिए ताकि लाभार्थियों को समय पर उनकी दिहाड़ी का भुगतान हो। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए हर कार्य का पूर्ण विवरण पंचायत घर अथवा अन्य उपयुक्त स्थान पर सूचना पट्टिका लगाकर अंकित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में रक्षा विभाग के बाद बजट की सबसे अधिक राशि ग्रामीण विकास कार्यों के लिए आबंटित की जाती है और ग्राम विकास कार्यों में देरी और कोताही को कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीण विकास अधिकारियों से कहा कि वे मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड धारकों को सौ दिन का रोजगार सुनिश्चित करें तथा मनरेगा के तहत निर्माणाधीन विकास कार्यों में गुणवत्ता व समय-समय पर निरीक्षण भी सुनिश्चित करें। इससे पहले उपायुक्त ने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों और खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस योजना के तहत कार्यान्वित किये जा रहे कार्यों को अगस्त माह के अन्त तक पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ऊना जिला में इंदिरा आवास योजना के तहत इस वर्ष 288 नये घरों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इंदिरा आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों की किश्तें पात्र व्यक्ति को समय-समय पर जारी करें ताकि वे अपना मकान सुचारू रूप से बना सके। 

बैठक में परियोजना अधिकारी डीआरडीए चेतना खड़वाल, जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
  • टैट पास टीजीटी के साक्षात्कार 25 जून से

ऊना, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। टैट पास टीजीटी आर्टस व मैडिकल के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 25 जून को जबकि नॉन मैडिकल के लिए साक्षात्कार 26 जून को उपनिदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, ऊना के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी उपनिदेशक  प्रारम्भिक शिक्षा ने आज यहां दी।  उन्होंने बताया कि  रोजगार कार्यालय, ऊना व अम्ब द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति,  भूतपूर्व सैनिक परिवारों के कला तथा मैडिकल के लिए और अनुसूचित जाति के आईआरडीपी परिवारों के नॉन मैडिकल के लिए टैट पास प्रशिक्षित स्नातक व्यक्तियों के 30 मार्च, 2014 तक नाम बैकलॉग के आधार पर भरने के लिए प्रायोजित किये गये हैं। 

दक्षता वृद्धि प्रशिक्षण कोर्स को आवेदन आमंत्रित

ऊना, 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। अस्थिदोष एवं श्रवण दोष से पीडि़त 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए एकीकृत योजना-सहयोग के अन्तर्गत दक्षता वृद्धि घटक वर्ष 2014-15 के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी, ऊना शशि बिजलवान ने बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु वाले ऐसे विकलांगों को इस योजना के अन्तर्गत इलैक्ट्रिशियन, फिटर, वैल्डर (जी व ई), पलम्बर, मकैनिक इलैक्ट्रॉनिक्स, ड्रावस्मैन, कम्प्यूटर ऑप्रेटर व प्रोग्रामिंग एसीसटैंट, सिलाई एवं कटाई, बुनाई व कढ़ाई और हेयर एण्ड स्किन इत्यादि व्यवसायों में से किन्हीं तीन का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाता है तथा प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी को 1000 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार की आय एक लाख से कम होनी चाहिए। इसके अलावा बीपीएल परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है।  उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति जिला कल्याण अधिकारी, ऊना तथा तहसील कल्याण अधिकारी ऊना, हरोली, अम्ब व बंगाणा से फार्म लेकर 10 जुलाई तक आवेदन करें तथा इस सम्बन्ध में जानकारी विभागीय वैवसाइट पर भी उपलब्ध है।

विचाराधीन कैदियों को बताए उनके अधिकार, उप कारागार कुल्लू में कानूनी सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन

कुल्लू  , 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कुल्लू के अध्यक्ष एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वरिंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में उप कारागार कुल्लू में कानूनी सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।    इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने विचाराधीन कैदियों के विभिन्न अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विचाराधीन कैदियों को जमानत के अधिकार, मैडिकल चैकअप और भारतीय संविधान की धारा-21 के तहत प्राप्त विभिन्न अधिकारों पर प्रकाश डाला। वरिंद्र ठाकुर ने बताया कि पात्र विचाराधीन कैदियों को उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति की ओर से मुफ्त कानूनी सहायता का भी प्रावधान है। इस शिविर में तीन महिलाओं सहित कुल 35 विचाराधीन कैदियों को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाईं गईं तथा उनकी कई शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा, तेज सिंह ठाकुर और अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित थे। 

अभी भी सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं एसएसबी के जांबाज

himachal newsकुल्लू  , 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। बीते दिनों ब्यास नदी में बहे हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कालेज के विद्यार्थियों के शवों को तलाशने के लिए सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षण केंद्र शमशी के जांबाज अभी भी मिशन में डटे हुए हैं। एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र शमशी के द्वितीय कमान संजीव यादव के अनुसार इस भीषण दुर्घटना के दस दिन बाद भी जारी सर्च ऑपरेशन में एसएसबी के अधिकारी व जवान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। असिस्टैंट कमांडेंट शिव राम के नेतृत्व में एसएसबी के 30 जवान सर्च ऑपरेशन के लिए मौके पर डटे रहे। यादव ने बताया कि इस हादसे का पता चलते ही एसएसबी का दल घटनास्थल पर पहुंच गया था और पिछले दस दिनों के दौरान जवानों ने सर्च ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि अब तक मिले कुल नौ शवों में से चार शवों को पानी से निकालने में एसएसबी के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ब्यास की तेज धाराओं तथा विपरीत परिस्थितियों में भी ये जवान शवों का पता लगाने में जुटे हैं। 

कर्ण सिंह ने शांघड़ और चेड़ा में की लाखों की घोषणाएं

कुल्लू  , 19 जून  (विजयेन्दर शर्मा )। विधायक कर्ण सिंह ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम गांवों शांघड़ और चेड़ा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लाखों रूपये की धनराशि मंजूर करने का ऐलान किया। शांघड़ के शाढऩू मेले में शिरकत करने पहुंचे कर्ण सिंह ने शांघड़ क्षेत्र के लिए ही तेरह लाख रूपये से अधिक की घोषणाएं कीं।  उन्होंने कान्हा तथा घरालू के सामुदायिक भवनों के लिए 3-3 लाख रूपये, थान युवक मंडल भवन शांघड़ 3.25 लाख, शांघड़ी देवता सराय 2 लाख, हाई स्कूल व प्राइमरी स्कूल की रेलिंग एक-एक लाख और युवक मंडल के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से दस हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पचास डैस्क देने का ऐलान भी किया। बुधवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव चेड़ा में भी धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कर्ण सिंह ने लाखों की घोषणाएं कीं। उन्होंने सामुदायिक भवन चेड़ा के लिए पांच लाख रूपये, गलूनगाड़ पुलिया एक लाख और देवता शांघरी भवन हरिजन बस्ती की मरम्मत को डेढ़ लाख की धनराशि मंजूर की। विधायक ने जमदग्नि ऋषि सराय चनौन के लिए 2.25 लाख रूपये, सामुदायिक भवन देओगी तीन लाख और देवता धुरू नारायण देउठा के भवन को दो लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने महिला मंडल भवन लाइडा को भी डेढ़ लाख रूपये स्वीकृत किए। विधायक ने कहा कि डेढ़ वर्ष के दौरान बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों की योजनाएं मंजूर करवाई गई हैं। इन योजनाओं के अलावा उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग साढे तीन करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस अवसर पर विधायक के साथ बंजार ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव थरवन पालसरा, प्रवक्ता टीसी महंत, रविंद्र ठाकुर, कारदार भाग सिंह, पंचायत प्रधान जयवंती, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: