योजनाओं से लाभान्वित करने जिले के 03 जनपदों में शिविर आज
होशंगाबाद: 10 जून: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री केश शिल्पी योजना के हितग्राहियों को मौके पर ही लाभान्वित करने के उद्देश्य से 11 जून बुधवार को जनपद पंचायत सिवनीमालवा, जनपद पंचायत बाबई एवं जनपद पंचायत बनखेडी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इसी तरह दिनांक 12 जून को होशंगाबाद जनपद पंचायत में, इसी दिन सोहागपुर जनपद पंचायत में तथा 13 जून को केसला जनपद पंचायत मुख्यालय पर शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जावेगा। योजनाओं के पात्र हितग्राहियों से कहा गया है कि शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो। शिविर में गत वर्ष के लंबित प्रकरणों में संबंधित बैंको के द्वारा वितरण की कार्यवाही की जावेगी तथा इस त्रैमास के प्रकरणों के लिए हितग्राहियों से आवश्यक कार्यवाही कर प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की जावेगी।
मनरेगा लोकपाल की बैठके 16 जून से, ग्रामवासी कर सकेगें शिकायत
होशंगाबाद: 10 जून: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत ग्रामवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए लोकपाल नियुक्त किया गया है। लोकपाल की बैठके 16 जून से 20 जून में संभागीय सतर्कता समिति, लोक आयुक्त संगठन, एफ-ब्लाॅक, पुराना सचिवालय भोपाल में आयोजित की गई है। ग्रामीण शिकायतकर्ता स्वयं अथवा इलेक्ट्रानिक मिडिया से अपनी शिकायतें सीधे लोकपाल को प्रस्तुत कर सकेगें। 20 जून के पश्चात् लोकपाल की बैठके 24 जून से 26 जून तक आयोजित की जावेंगी। माह जुलाई से माह के प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को लोकपाल की बैठके निश्चित की गई है। इन दिनों में शिकायतकर्ता स्वयं अथवा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से अपनी शिकायतें सीधे लोकपाल को प्रस्तुत कर सकेगें। समस्त ग्राम पंचायत के सचिवों को निर्देशित किया गया है कि लोकपाल की बैठकों की सूचना ग्रामवासियों को दें।
क्षेत्रीय क्षमता संवर्द्धन केन्द्र एवं ई-पंचायतों का शुभारंभ 11 जून में
होशंगाबाद: 10 जून: राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स परियोजना के अंतर्गत होशंगाबाद जिले में निर्मित क्षेत्रीय क्षमता संवर्द्धन केन्द्र एवं ई-ग्राम पंचायतों का 11 जून बुधवार को प्रातः 11ः00 बजे से क्षेत्रीय क्षमता संवर्द्धन केन्द्र (जनपद पंचायत कार्यालय के पीछे) मे शुभारंभ समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सीताशरण शर्मा होगें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि म.प्र. शासन, लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सरताज सिंह, होशंगाबाद सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह जूदेव, सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया एवं जनपद पंचायत होशंगाबाद अध्यक्ष श्री भगवती चैरे होगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें