यात्रा किरायों और मालभाड़ा बढ़ाने के बारे में रेल मंत्रालय तीन-चार दिनों में फैसला ले लेगी। रेल मंत्री डीवी सदानंद गौडा़ ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में यह कहा। उन्होंने कहा कि रेलवे धन की कमी से जूझ रही है। पूंजी जुटाने के लिये यात्रा किरायों एवं मालभाडे़ में वृद्धि का प्रस्ताव लंबित है। इस पर तीन-चार दिनों में फैसला हो जाएगा।
रेल बजट की तैयारियों में जुटे रेल मंत्री दो दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे। उनके साथ रेलवे की वित्तीय जरूरतों एवं प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की थी। यात्रा किरायों एवं मालभाडे़ में वृद्धि के फैसले की राजनीतिक संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने इस बारे में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से अनौपचारिक चर्चा करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निर्देश लेने की बात कही थी। उम्मीद है कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलकर रेल बजट के बारे में चर्चा करेंगे। इस बैठक में यात्रा किरायों एवं मालभाडे़ में वृद्धि के साथ-साथ विदेशी पूंजी निवेश के मसले पर भी बात होने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें