रेल किराया व मालभाडा़ बढा़ने पर तीन चार दिनों में होगा फैसला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जून 2014

रेल किराया व मालभाडा़ बढा़ने पर तीन चार दिनों में होगा फैसला


यात्रा किरायों और मालभाड़ा बढ़ाने के बारे में रेल मंत्रालय तीन-चार दिनों में फैसला ले लेगी। रेल मंत्री डीवी सदानंद गौडा़ ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में यह कहा। उन्होंने कहा कि रेलवे धन की कमी से जूझ रही है। पूंजी जुटाने के लिये यात्रा किरायों एवं मालभाडे़ में वृद्धि का प्रस्ताव लंबित है। इस पर तीन-चार दिनों में फैसला हो जाएगा।

  
रेल बजट की तैयारियों में जुटे रेल मंत्री दो दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे। उनके साथ रेलवे की वित्तीय जरूरतों एवं प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की थी। यात्रा किरायों एवं मालभाडे़ में वृद्धि के फैसले की राजनीतिक संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने इस बारे में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से अनौपचारिक चर्चा करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निर्देश लेने की बात कही थी। उम्मीद है कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलकर रेल बजट के बारे में चर्चा करेंगे। इस बैठक में यात्रा किरायों एवं मालभाडे़ में वृद्धि के साथ-साथ विदेशी पूंजी निवेश के मसले पर भी बात होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं: