नत्थी वीजा पर चीन की टिप्पणी पर भारत ने जताया प्रतिरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 जून 2014

नत्थी वीजा पर चीन की टिप्पणी पर भारत ने जताया प्रतिरोध


sujata singh
अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा देने के बारे में चीन के रुख पर भारत ने शुक्रवार को कड़ा प्रतिरोध जताया। चीन ने कह था कि 'सद्भावना के तहत' अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा दिया जाता है। भारत ने कहा कि 'वीजा अर्जी पर अधिवास या नस्ल के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।' 

चीन के विदेश मंत्री वांग यी के इस बयान पर कि बीजिंग ने 'सद्भाव के तौर पर' अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा देने का फैसला लिया है, एक दिन बाद भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कहा, "..वीजा आवेदन करने वालों के साथ अधिवास या नस्ल के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। आखिरकार हम सभी एक ही तरह के लोग हैं।" अरुणाचल प्रदेश को चीन अपना हिस्सा मानता है। उन्होंने कहा, "आखिरकार हम सभी एक ही तरह के लोग हैं। यही तर्क हम लगातार (चीन के सामने) देते चले आ रहे हैं।"

सुजाता सिंह नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में वांग की टिप्पणी पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं। वांग ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि भारत का 'पूर्व क्षेत्र (अरुणाचल प्रदेश) सापेक्षिक रूप से बड़ा है और विवादित है। यह एक वस्तुगत तथ्य है। लेकिन वहां रहने वाले लोगों को एक दूसरे के संपर्क में आने की जरूरत है और स्थानीय लोगों की यात्रा की आवश्यकता को हल करने के लिए हमने नत्थी वीजा की एक विशेष व्यवस्था बहाल की है।..यह सद्भावना और लचीलापन है।'

कोई टिप्पणी नहीं: