झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 जून 2014

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

जिला पंचायत के उपचुनाव में विजयी प्रत्याशियों का भाजपा ने किया अभिनंदन 

jhabua news
झाबुआ--- जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 एवं वार्ड क्रमांक 12 के सम्पन्न हुए उप चुनाव में भाजपा समर्थिक काका सब्बु पाना एवं  श्रीमती अन्नु अजमेरसिंह की प्रचंड विजय पर जिला भाजपा कार्यालय में विजयी प्रत्याशियों का अभिनन्दन समारोह जिला  भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे एवं झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर पुरूषोत्तम प्रजापति, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी,थांदला नपं उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता सोनी, विश्वास सोनी, बहादूर हटिला, विजयी जिला पंचायत सदस्य काका सब्बु एवं अन्नु अजमेरसिंह, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, बाबुलाल अग्रवाल,शैलेन्द्रसिंह सोलंकी,मंेजिया कटारा, हरू भूरिया, लाला गुण्डिया, अजमेरसिंह, विजय बहादूरसिंह, केहरसिंह, मदनभूरा बबलु सकलेचा,सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे । जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे एवं विधायक श्री बिलवाल एवं भाजपा पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य काका सब्बू पाना एवं श्रीमती अन्नु अजमेरसिंह का पुष्पमालाओं से स्वागत किया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेष दुबे ने विजयी जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला पंचायत के  तथा जनपद के उप चुनाव में भाजपा की जीत से हम सभी अति उत्साहित है । इन उप चुनावों को अति महत्वपूर्ण बताते हुए श्री दुबे ने कहा कि रानापुर के वार्ड 5 एवं पेटलावद क्षेत्र के वार्ड 12 तथा अंतरवेलिया की जनपद की सीट के उपचुनाव में भाजपा ने अपने परिणामों को दोहराया है । इसका पूरा श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है । उन्होने कहा कि हालांकी पांच माह के लिये ही ये उपचुनाव हुए है और दिसम्बर में फिर से पंचायतों, जनपदों एवं जिला पंचायत के चुनाव होना है इसलिये हमे चुप नही बैठना है और पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा समर्थितों की जीत दर्ज करवा कर हमे जिला पंचायष्त, जिले की सभी जनपदों एवं गा्रम पंचायतों पर अपना अधिकार करने के लिये सतत सम्पर्क एवं प्रचार अभियान को बनाये रखना है । श्री दुबे ने कहा कि ये उप चुनाव भाजपा के लिये काफी महत्वपूर्ण थे और प्राप्त हुइ्र जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही परिणाम है । उन्होने कहा कि हमारा अनुभव रहा है कि जब जब भी एक जूट होकर काम किया है हमे जीत हांसील हुई है और जिला पंचायत के  तथा जनपद के सभी पात्र लोग ही जीते है । ये परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप् ही आये हे । दिसम्बर मे होने वाले त्रिस्तरीय चुनारव को जीतने के लिये अभी से ही सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोवेग से जुटे रहना होगा ।उन्होने बताया कि दिसम्बर में जिला पंचायतसदस्यो, जनपद सदस्यों एवं सरपंचों के चुनाव इव्हीएम मशीन से होगें तथा पंचों के चुनाव मतदान से होगें इसके लिये सभी को एक जुट होकर तैयारी करना है । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस अवसर पर विजेता सब्बु काका एवं अन्नु अजमेरसिंह का अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए कहा कि  जिला पंचायत के दोनों उपचुनावों एवं जनपद के एक उप चुनाव में भाजपा की जीत के लिये महत्वपूर्ण भूमिका कार्यकर्ताओं की रही है ।सभी ने तन-मन एवं धन से इसमे अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह किया है इसके लिये वे धन्यवाद के पात्र है ।उन्होने आगामी दिसम्बर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाजपा का परचम सभी स्थानों पर लहराने के लिये उत्साह के साथ सतत जुटे रहने का आव्हान किया तथा इसय उत्साह को बरकरार बनाये रखने की अपील की । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन नव निर्वाचित जनपद सदस्य काका सब्बु पाना ने व्यक्त किया ।

पंचायत सचिव संगठन की जिला कार्यकरणी घोषित

झाबुआ ---- म.प्र. पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में विगत 14 जून 2014 को रोटरी क्लब भोपाल में बैठक का आयोजन कियागया । जिसमें प्रदेश स्तरीय तथा संभाग स्तरीय तथा नव निर्वाचित जिलाध्यक्षों ने भाग लिया । उक्त आशय की जानकारी देते हुऐ संगठन के जिलाध्यक्ष रामसिंह बिलवाल ने बताया कि प्रदेश के जिन जिलों में जिलाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न हो चुके हैं । उस जिले की जिला कार्यकारिणी का गठन कर बैठक में अनुमोदन किया गया । तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अनुशंसा होने के पश्चात संगठन जिलाध्यक्ष बिलवाल ने जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है । जिसमें महेश चैहान महासचिव (झाबुआ) राजेन्द्र पाटीदार उपाध्यक्ष (पेटलावद) गोपाल चैहान उपाध्यक्ष (रानापुर) रामचन्द्र मालीवाड़ महामंत्री (थान्दला) करणसिंह चैहान संगठन मंत्री (रामा) प्रकाश सोलंकी प्रवक्ता (रामा) ईश्वरसिंह रोस कोषाध्यक्ष (रानापुर) रमण नायक संयोजक (मेघनगर) माॅंगु खराड़ी सह संयोजक (थान्दला) हरिराम भूरिया प्रचार मंत्री (पेटलावद) धुलिया गोयल प्रचार मंत्री (मेघनगर) करमसिंह डामोर प्रदेश प्रतिनिधि (झाबुआ) को बनाया गया ।

मूख्यमंत्री ने किया विधार्थीयो का सम्मान, मेघावी विधार्थीयो को दिए पूरस्कार स्वरूप चेक

jhabua news
झाबुआ--- स्थानीय न्यू कैथोलिक मिषन हायर सेकेण्डरी ( अंग्रेजी माध्यम )स्कूल में कक्षा 12 वीं के 17 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान द्वारा भोपाल में 16 जून को मेघावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रषस्ति पत्र एवं प्रत्येक विद्यार्थियों को 25 - 25 हजार के चेक सौंप कर सम्मानित किया गया। झाबुआ के चयनित 26 विद्यार्थियों में से 17 विद्यार्थी इसी संस्था के है वही वर्ष 2012 -13 के 3 विद्यार्थियों को भी मुख्यमंत्री द्वार आयोजित कार्यक्रम में प्रषस्ति पत्र व चेंक भेंटकर सम्मानित किया गया। भोपाल में प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के हाथो सम्मानित होकर झाबुआ लौटे विद्यार्थियों का बुधवार को संस्था द्वारा भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में संस्था के मेघावी विद्यार्थियों का संस्था प्राचार्य, षिक्षिक, षिक्षिकाओं सहित पालक षिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं डायोसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया द्वारा पुष्पहारों से स्वागत कर सम्मान किया। आयोजित समारोह में संस्था के प्राचार्य फादर स्टीफन वीटी ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों की स्वर्णिम सफलता का पूरा श्रेय बच्चों की मेहनत तथा उनके अभिभावकों को जाता है क्योंकि अगर बच्चें मेहनत नही करते तो उन्हें इतनी अच्छी सफलता नही मिलती। शाला की और से हमने उनके विकास में भरपूर योगदान देने के प्रयास किये है उन्होंने कहा कि बच्चें जीवन में मेहनत, लग्न का एकसूत्र अपना लें तो वे कभी असफल नही होंगे और मेहनत का कोई शार्ट कट नही होता। इससे प्राप्त सफलता स्थायी होती है। उन्होंने कहा कि संस्था का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिषत रहा, जिसमें 70 विद्यार्थियों में से 65 प्रथम श्रेणी व 5 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। संस्था की षिक्षिका आभा तोमर ने कहा कि विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में निजी स्कूलों को सम्मिलित किये जाने से विद्यार्थियों को काफी फायदा हुआ है। विद्यार्थी इससे उत्साहित होकर अधिक मेहनत करेंगे तथा अपने अपने विद्यालय का नाम रोषन करेंगे। पालक षिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि संस्था के बच्चों की इस सफलता से हम बहुत प्रसन्न है षिक्षक पालक संघ की सदैव कोषिष रहती है कि शाला में गुणवत्ता पूर्ण अध्यापन हों। यह सफलता इसी बात को रेखांकित करती है। पालक षिक्षक संघ की उपाध्यक्ष उर्मिला वसुनिया ने कहा कि शाला में बच्चों को अच्छा मार्गदर्षन मिला तथा पारिवारिक स्तर पर भी उन्हें अच्छा प्रोत्साहन मिला, इसी के फलस्वरूप यह चमकदार सफलता बच्चों को प्राप्त हुई है। भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह के चयनित विद्यार्थियों को लेकर षिक्षक अमित बुधोलिया एवं अलका शर्मा गई थी समारोह में अलका शर्मा ने कहा कि भोपाल में राज्य के अन्य हिस्सों से भी बच्चे आये थे वहां आये बच्चे व षिक्षकों ने हमारे स्कूलों के बच्चों की इतनी बडी संख्या में सफल होने का आष्चर्यजनक ढंग सेे देखा तथा स्कूल का भ्रमण व अध्यापन के तरीके जानने की जिज्ञासा व्यक्त की।

गुरूजनों को दिया श्रेय
जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली संस्था की छात्रा पूजा चैधरी एवं जिले में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले संस्था के छात्र खतिजा गैसवाला ने समारेाह में कहा कि हमारी सफलता के पीछे गुरूजनों और माता पिता का योगदान है उनके बताये मार्ग पर चलकर ही हम सफल हो पाये है। शाला व घर दोनों ही जगहों पर हमें अच्छा वातावरण मिला जिससे हम इतने अधिक अंक प्राप्त कर सकें।

यह हुए सम्मानित
मुख्यमंत्री मेघावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत संस्था की छात्रा पूजा चैधरी, खतिजा गैसवाला, कषमा सकलेचा, हर्षदीप सिंह, अंकुष कटारा, रजत डंागी, पूजा राठौड, प्रियंका चैहान, अली असगर, नवनीत दुबे, कृति गुप्ता, मोहम्मद रफे खान, प्रियांषी परिहार, अमन पोरवाल, कृतिका सोनी, सलोनी पगारिया एवं प्रज्ञा जैन को सम्मानित किया गया।

फर्जी चिकित्सक पर मामला दर्ज 
       
झाबूआ--  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी मडिया पिता हेमराज मोरी, निवासी घुघरी ने अवैध रूप से एलोपेथी चिकित्सा का प्रमाण पत्र न होते हुए भी चिकित्सा का ईलाज कर रहा था। आवेदन जांच पर से कायमी की गई। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 274/14, म.प्र. आयुर्विज्ञान अधिनियम 1987, धारा 24 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: