विधायक ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट मे दूसरे दिन भी हुए रोमांचक मैच
झाबुआ ---स्थानीय उत्कृष्ठ मेैदान पर मन्नु क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 5 दिवसीय विधायक ट्राफी टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन 7 टीमों के बीच क्रिकट स्पर्धा आयोजित हुई । पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने गुरूवार को किया था । शुक्रवार को स्पर्धा के दूसरे दिन आयोजित विधायक ट्राफी स्पर्धा में सर्वप्रथम मन्नु क्रिकेट क्लब ने पिटोल को 130 रनों से करारी शिकस्त दी, बाबा एण्ड बाबा टीम ने सिद्धेश्वर क्लब को 15 रन से हरा कर जीत हांसील की, मन्नुु क्रिकेट क्लब से सिद्धेश्वर क्लब को 50 रनों से करारी हार दी वही किशनपुरी व मन्नु क्रिकेट क्लब के बीच हुए मेच में मन्नु क्लब ने 72 रनों से जीत दर्ज कराई । विधायक ट्राफी के इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 32 टीमे छोटा उदयपुर, आलीराजपुर, जोबट, थांदला, मेघनगर, पेटलावद एवं झाबुआ से शामील हुई है । 23 जून को फायनल मेच खेला जावेगा जिसमें विजेता टीम को 21 हजार रूपये एवं ट्राफी तथा उप विजेता को 11 हजार रूपये एवं ट्राफी एवं अन्य पुरस्कार विधायक शांतिलाल बिलवाल की ओर से प्रदान किये जावेगें । आज दूसरे दिन मैंच देखने के लिये क्ििरकेट प्रेमियों का जमावडा बना रहा । प्रथम दिन 7 मैच खेले गये थे जिसमें बाडकुंआ ने सेमीफायनल में प्रवेश किया ।
स्कूल चलो अभियान में स्कूल रैली एवं संगोष्ठि का आयोजन
झाबुआ - 20 जून 2014 - म.प्र.जन अभियान परिषद् द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन खेडी द्वारा स्कूल चले अभियान अन्तर्गत समिति के मागदर्षन में स्कूल रैली व संगोष्ठि में बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत एवं रैली निकाली गई। समिति के सदस्यों द्वारा गांव में प्रेरक की भूमिका निभाते हुए बच्चों के पालकों से सम्पर्क कर षिक्षा के प्रति लगाव पैदा कर सभी वर्ग के बच्चों को षतप्रतिषत स्कूल में प्रवेष दिलाने उन्हें नियमित रूप से षिक्षा के माध्यम से आगे बढने की प्रेरणा दी गई। गांव में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नही रहे। इसी अभियान के अन्तर्गत स्कूल रैली में 160 बच्चों एवं ग्रामीणजनों ने भाग लिया । दयाराम मुवेल ब्लाक समन्वयक जन अभियान परिषद् द्वारा स्कूल चले हम अभियान का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में नवांकुर संस्था षिवषंकर ग्रामीण विकास समिति के रमेष वसुनिया एवं स्कूल के स्टाफ कल्लोद कामलिया सहायक प्राध्यापक, श्रीमती अर्चना भूरिया, श्रीमती ख्रीस्तीन दाहीमा, कु0 उर्मिला तोमर, रूमालसिंह मावी एवं समिति के सदस्यण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष दिनेष मोरी एवं आभार प्रदर्षन समिति के सचिव धुलिया परमार द्वारा किया गया।
अपहरण के दो अपराध कायम
झाबूआ---फरियादी लक्ष्मण पिता गोवर्धन परमार, उम्र 35 वर्ष, निवासी झकनावदा ने बताया कि उसकी पुत्री पूजा, उम्र 17 वर्ष, अपनी सहेली को बुलाने का कहकर घर से गई थी, को आरोपी जगदीश उर्फ गौतम पिता शंकरलाल चैयल, निवासी रायपुरिया बहला फूसलाकर भगाकर मोटरसायकल पर ले गया। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 149/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी बदू पिता गलाल वसुनिया, उम्र 35 वर्ष निवासी फुलधावडी ने बताया कि उसकी लड़की वर्षा, उम्र 17 वर्ष कपडे लेने का कहकर घर से झाबुआ आयी थी, जो वापस नहीं आयी। आसपास रिश्तेदारों में तलाश करने पर नहीं मिली, दिनांक 10.06.2014 को अपह्ता का फोन आया कि आरोपी लालू पिता रमेश ने बस स्टेण्ड से उसे जबरन डरा-धमकाकर दाहोद जाने वाली जीप में बिठाकर ले गया व चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 444/14, धारा 363,366,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अज्ञात का शव रेल की पटरी पर मिला
झाबूआ--- फरियादी बच्चु पिता मानसिंह भाबोर, उम्र 52 वर्ष, निवासी रेल्वे काॅलोनी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात मृतक फुलेडी रेल्वे पटरी पर मृत अवस्था में मिला है। प्रकरण में थाना मेघनगर मर्ग क्रमांक 16/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बलात्कार का अपराध कायम
झाबूआ--- फरियादिया ने बताया कि आरोपी संतोष पिता कमल सेन, मनीष पिता बसंतीलाल अरोडा, कोमलबाई पति कमलसेन, निवासी एकता कालोनी आलीराजपुर उसे झाबुआ बस स्टेण्ड से जबरन पकड़कर मो0सा0 पर बैठाकर अपहरण कर बदनावर ले गये, बाद आरोपी संतोष ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। प्रकरण में थाना अजाक झाबुआ में अप0क्र0 2/14, धारा 366,376,506,34 भादवि एवं 3,2,5 एससी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
म0प्र0गौवंश अधिनियम का अपराध कायम, 50 गाय, केडा, केडी को गौशाला भेजा गया
झाबूआ--- अज्ञात आरोपी 26 गाय, 15 केड,े 08 केडी, 01 बछड़ा, कुल 50 नग गाय, केडा, केडी काटने के लिये ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पेटलावद पुलिस ने 50 गाय, केडा, केडी को जप्त किया एवं उन्हें पेटलावद गौशाला में भिजवाया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 247/14, धारा 4,6,9 म0प्र0 गोवंश अधिनियम,2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें