ऐथेलेटिक स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त कर किया देष का नाम रोषन
झाबुआ----जिले के पेटलावद तेहसील के ग्राम मोटापाला में 25 मार्च 2001 रामनवमी के दिन पेदा हुऐ हर्शवर्धन सिंह राठौर पिता दुर्गा दास सिंह राठौर और दादा सुरेंद्र सिंह राठौर मोटापाला इस होनहार बालक ने गुजरात के भुवन्स स्कूल बडोदा मे अध्ययन करते हुए 17 वर्श की उम्र में अपने परिवार अपने जिले और अपने गांव के साथ गुजरात एवं देष का नाम रोषन करते हुए ऐथेलेटिक स्पर्धा में देष की और से खेलते हुए साउथ एषियन गेम्स स्पर्धा में भूटान में ऐथेलेटिक स्पर्धा में 17 वर्श की उम्र में गोल्ड मेंडल 2014 में प्राप्त कर देष का नाम रोषन करते हुए उक्त स्पर्धा में जित हासिल की है। इसके पुर्व हर्षवर्धन सिंह राठौर मोटापाला ने भूवन्स स्कूल बडोदा गुजरात में पढते हुए ऐथेलेटिक्स स्टेट लेवल में गुजरात गोल्ड मेडल 2013 में फिर नेषनल लेवल स्पर्धा में रोहतक हरियाणा सिल्वर मेडल 2014 में प्राप्त कर अपने विधालय एवं प्रांत का नाम रोषन किया। हर्शवर्धन ने हमारे प्रतिनिधि को सोजन्य भेट में बताया की भारत देष की और से नवम्बर माह में होने वाली थाईलेण्ड में अंतराश्टीय ऐथेलेटिक स्पर्धा में देष की और से भाग लेने जाउंगा हर्शवर्धन की इस षांदार उपलब्धी पर जहा उनका परिवार अपने आप को गोरांवित मेहसुस कर रहा है वही झाबुंआ जिले के पेटलावद तेहसील के छोटे से गांव में जन्मे मोटापाला का प्रत्येक नागरिक खुषी जाहिर करता हुआ नजर आता है। हर्शवर्धन सिंह की इस षानदार उपलब्धी पर उनसे जुडे षुभ चिंतको एवं हितेशीओं ने उन्हे आत्मीक बधाई देते हुए विष्वस्तर पर ऐथेलेटिक्स स्पर्धा में सफलता प्राप्त करते हुए उज्वल भविश्य की कामना की।
शगुन गार्डन में आज मनाया जावेगा डा. मुकर्जी का बलिदान दिवस
झाबुआ --- जिला भाजपा अध्यचक्ष शेैलेष दुबे ने बताया कि आज 23 जून सोमवार को जिला भाजपा द्वारा भाजपा के पितृ पुरूष डाॅ. श्यामाप्रसाद मुकर्जी के बलिदान दिवस पर उनके जीवन वृत पर व्याख्यान का आयोजन प्रातः 11 बजे से स्थानीय शगुन गार्डन पर आरयोजित किया गया है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने बताया िकइस कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश भाजपा की ओर से अंजु माखिजा डा0 मुकर्जी के जीवन पर प्रकाश डालेगी और व्याख्यान के माध्यम से वर्तमान परिवेश में उनके बताये सन्देशों की सामयिकता पर विस्तार से जानकारी देंगी । कार्यक्रम में जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, सांसद दिलीपसिंह भूरिया, संगठन मंत्री मोहन गिरी,जिले के विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, निर्मला भूरिया, भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा,डामोर, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, प्रदेश प्रतिनिधि दौलत भावसार विशेष रूपसे मार्गदर्शन देगें । कार्यक्रम में जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित पार्टी के मोर्चा प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष एवं जिला संयोजक सहित जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामील होगें । श्री दुबे ने सभी भाजपाईयों से अपील की है कि वे डा0 श्यामा प्रसाद मुकर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामील होकर कार्यक्रम को सफल बनावें ।
जिला भाजपा अजजा मोर्चे की विशेष बैठक 24 जून को
झाबुआ--- भाजपा जिला अजजा मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्यामता ताहेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 24 जून मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला भाजपा कार्यालय गैस गोडाउन झाबुआ पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जन जाति मोर्चे की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर विशेष रूप से उपस्थित रह कर मार्गदर्शन देगें । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी के अनुसार इस विशेष बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर निर्ण्रय लिया जावेगा । बैठक में अजजा मोर्चे के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों , महामंत्रियों पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है ।
अलग अलग चोरी तिन कि घटनाओ मेे हजारो का गया
झाबूआ---फरियादी राजेन्द्र पिता भूरसिंह खराड़ी उम्र 27 वर्ष निवासी रातीमाली ने बताया कि अज्ञात आरोपी उसकी मा0ेसा0 क्र0 एमपी 45 एमई 0977, जो कि घर के गलियारे से रखी थी, चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवली झाबुआ में अपराध क्रमांक 451/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।फरियादिया श्रीमती रोमा पति देवकी नंदन अग्रवाल, उम्र 42 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि वह भोपाल गई थी, अज्ञात बदमाष घर का ताला तोडकर घर में घुसकर अलमारी में रखे 15000 रूपये नगदी व सोने के जेवर, लेपटाॅप आदि सामान चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 452/14 धारा 452,380 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरियादी निलेष पिता राजेन्द्र, उम्र 38 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि अज्ञात बदमाष अलमारी में रखा लैपटाप तथा 300/- रू0 नगदी चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 250/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण कर किया बलात्कार
झाबूआ--- फरियादी जोसफ पिता लूणा डामोर निवासी बरखेडा ने बताया कि पीडि़ता गांव में शादी देखने गई थी, वापस घर जा रही थी कि रोड पर आरोपी राकेष औरत बनाने की नीयत से पकडकर आरोपी मदन के घर ले गया व बलात्कार करता रहा तथा जान से मारने की धमकी देता रहा। प्रकरण में आरोपी राकेष पिता पारसिंह, अरूण पिता पारसिंह मखोडिया, मदन पिता विजिया, निवासी मोखड़ा के विरूद्ध थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 154/14, धारा 363,366,376(3)368,34 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
दहेज के लिए मारपिट कर जान मारने कि धमकी
झाबूआ---फरियादिया श्रीमती सुनिता पति मुकेष उम्र 32 वर्ष निवासी झाडकी टोडी ने बताया कि आरोपी दितासिंह, मुकेष, शांतिबाई निवासीगण झाडकी टोडी, मोती सिंह , चंदा ,राजेष, ललिता, मांगीलाल निवासीगण फत्ताटोडी ने उसको अपने पिता के घर से दहेज में पांच लाख रूपये मांग कर प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 116/14, धारा 498-ए,323,34,506 भादवि 3/4 दहेज अधिनियम का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
रात्रि प्रच्छन्न का प्रकरण कायम
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि कि वह घर के अंदर सो रही थी कि आरोपी फरिया पिता मानसिंह गुण्डिया भील निवासी गवसर, घर में घुसकर उसके पलंग पर बैठ गया। पति के देखने पर आरोपी को पकड लिया, बाद में छोड दिया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 213/14, धारा 456 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें