सोमालिया के मोगादिसु में शनिवार को एक पत्रकार की उस समय मौत हो गई, जब उसकी कार में रखे बम में विस्फोट हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार नेशनल यूनियन ऑफ सोमाली जर्नलिस्ट्स (एनयूएसओजे) ने कहा, "सम्मानित पत्रकार यूसुफ अहमद अबुकर की हमारवेन जिले में उस वक्त मौत हो गई, जब उनकी कार में किसी साजिश के तहत रखे गए बम में विस्फोट हो गया।" सोमाली पत्रकार संघ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे जघन्य हत्याकांड करार दिया है।
यूसुफ को पिछले साल ही अमेरिका प्रायोजित सोमालिया मीडिया अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था। यूसुफ अहमद (27) को यूसुफ केनयान के नाम से जाना जाता था, जो मोगादिसु के मुस्तकबाल रेडियो एवं नैरोबी स्थित मानवीय रेडियो अर्गो रेडियो के लिए काम करते थे।
यूसुफ दोनों रेडियो चैनलों के लिए मानवीय मुद्दों से जुड़ी खबरें एकत्र करता था। उन्होंने मोगादिसु के कई मीडिया चैनलों के साथ भी काम किया था। इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है कि पत्रकार की हत्या क्यों की गई। सोमालिया में 1990 से लेकर अब तक कई दर्जन पत्रकार जान गंवा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें