आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर एक बार फिर एक्टिव हो गई है। इसको लेकर आप और कांग्रेस के बीच जोड़तोड़ चल रही अंग्रेजी अखबार ने इस आशय की खबर दी है। अखबार ने लिखा है कि पिछले एक हफ्ते में कांग्रेस के विधायकों ने आप के एक सीनियर नेता से मुलाकात की, जिसने विधायकों को अपने पार्टी नेतृत्व पर ‘आप’ सरकार को समर्थन देने के लिए दबाव बनाने को कहा।
हाल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली के 7 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की। इस वजह से आप और कांग्रेस एक बार फिर करीब आ गए हैं। दोनों पार्टियों के कई विधायकों ने बताया है कि वह फिलहाल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। आप के एक नेता ने अखबार से कहा, ‘कांग्रेस को डर है कि उसका वोट शेयर और नीचे जा सकता है। वहीं अगर फिर से चुनाव होते हैं तो आप के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि मात्र 7 महीने के अंदर तीसरा चुनाव लड़ा जाए।’
गौरतलब है कि इस साल फरवरी में अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली सरकार मात्र 49 दिन में उस वक्त गिर गई जब कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को जनलोकपाल बिल को समर्थन देने से इनकार कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें