खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 जून 2014

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून)

चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थिय¨ं क¨ भी मिलेगा बी.एड. में प्रवेश

khandwa map
खण्डवा (08 जून, 2014 ) - राज्य शासन द्वारा सत्र 2014-15 में बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये स्नातक¨त्तर चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत तथा विश्वविद्यालय द्वारा 30 जून, 2014 तक परीक्षा में सम्मिलित ह¨ रहे विद्यार्थिय¨ं क¨ प्रवेश दिये जाने की अनुमति दी गई है। प्रवेश प्रावधिक स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के आधार पर दिया जायेगा। प्रावधिक स्थानांतरण प्रमाण-पत्र का प्रारूप संबंधित संस्थाअ¨ं क¨ भेज दिया गया है। बी.एड. पाठ्यक्रम की नियमित कक्षाएँ 1 जुलाई, 2014 से संचालित ह¨ंगी।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 16 जून क¨ मतदान के लिये श्रमिक¨ं क¨ मिलेगा अवकाश
  • श्रमायुक्त द्वारा निर्देश जारी

खण्डवा (08 जून, 2014 ) - आगामी 16 जून क¨ प्रदेश में ह¨ने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत¨ं के आम एवं उप चुनाव में श्रमिक अपने मताधिकार का उपय¨ग कर सकें, इस उद्देश्य से श्रमायुक्त श्री के.सी. गुप्ता ने निर्देश जारी किये हैं। मतदान 16 जून क¨ प्रातरू 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक ह¨गा। राज्य के कारखान¨ं के अधिभ¨गीगण, प्रबंधक¨ं तथा दुकान¨ं एवं वाणिज्यिक स्थापनाअ¨ं के निय¨जक¨ं क¨ इन निर्देश¨ं का समुचित पालन करने क¨ कहा गया है। श्रमायुक्त द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि समस्त कारखान¨ं के अधिभ¨गीगण एवं प्रबंधक निर्वाचन के दिन अपने कामगार¨ं के लिये कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा-52 प्रय¨ग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश घ¨षित करें। इससे कामगार अपने मताधिकार का उपय¨ग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सकेंगे। इसी तरह ज¨ कारखाने सप्ताह में सात¨ं दिन कार्य करते हैं, वे प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिक¨ं क¨ मतदान के लिये द¨-द¨ घंटे की सुविधा देंगे। अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से द¨ घंटे पूर्व बंद ह¨ जायेगी एवं दूसरी पाली निर्धारित समय से द¨ घंटे पश्चात प्रारंभ ह¨गी।
ऐसे कारखाने, ज¨ निरंतर प्रक्रिया की श्रेणी में आते हैं, उनमें भी श्रमिक¨ं क¨ देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुँचाते हुए उन्हें बारी-बारी से मतदान के लिये समय प्रदान किया जाये। दुकान एवं वाणिज्य संस्थान के कामगार¨ं क¨ मतदान के लिये सुविधा देने की दृष्टि से दुकान, संस्थान क¨ निर्धारित दिन बंद न रखते हुए उसके स्थान पर निर्वाचन के दिन बंद रखकर अवकाश दिया जाये। ऐसी दुकान एवं संस्थान, जिनका बंद दिन निर्धारित नहीं है, वे कामगार¨ं क¨ बारी-बारी से मतदान करने के लिये पर्याप्त समय प्रदान करेंगे।

29 जून से 14 जुलाई 2014 के बीच ह¨ंगी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन य¨जना की यात्राएँ

खण्डवा (08 जून, 2014 ) - मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन य¨जना में 29 जून से विभिन्न तीर्थ-स्थल के लिये यात्रा प्रारंभ की जायेगी। इसमें बैतूल, ह¨शंगाबाद, भ¨पाल, रायसेन, सीह¨र, देवास, इंद©र, नीमच, मंदस©र, धार, रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, खण्डवा, खरग¨न, बड़वानी, हरदा, छिन्दवाड़ा जिले के तीर्थ-दर्शनार्थी क¨ वैष्ण¨देवी, रामेश्वरम एवं तिरुपति की यात्रा करवाई जायेगी। तिरुपति के लिये 10 जुलाई क¨ शिवपुरी से 260, ग्वालियर से 301, दतिया से 206 तथा भिण्ड से 209 तीर्थ-यात्री क¨ रवाना किया जायेगा। इसी प्रकार 14 जुलाई क¨ खण्डवा से 215, खरग¨न से 200, बड़वानी से 153, हरदा से 152 तथा छिन्दवाड़ा से 256 तीर्थ-यात्री क¨ रामेश्वरम तीर्थ-स्थल की यात्रा करवाई जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: