स्कूल चलें अभियान को बनाये जन आन्दोलन,
- जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का करें आयोजन
- समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने दिए निर्देश
- साथ ही बारिश के पूर्व शहर के नालांे कि प्रभावी ढंग से साफ-सफाई कराने के नगर निगम आयुक्त को भी दिए आदेश
- महज औपचारिकता बनकर न रह जाए बाढ़ आपदा कन्ट्रोल रूम
खण्डवा (09 जून,2014) - स्कूल चलें अभियान को जन आन्दोलन बनाने के निर्देश समय-सीमा कि बैठक में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिए है।इसके लिए उन्होंने अपने अपने राजस्व अनुभाग के क्षेत्रों मे सभी एसडीएम को इस अभियान का नेतृत्व करते हुए, जन जागरूकता के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 16 जून, तक सम्पूर्ण जिले में जहाॅं स्कूल चले अभियान के अंतर्गत शिक्षा के महत्व को जन - जन तक पहुॅंचाने के लिए विभिन्न प्रेरक गतिविधियाॅं आयोजित कि जाए। वही इस दौरान तीन मेगा ईवेन्ट भी सम्पूर्ण जिले में एक साथ आयोजित हो। यह कार्य इतने प्रभावी ढंग से किया जाए। जैसा कि निर्वाचन के दौरान स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए किया गया था। इसके साथ ही बैठक में श्रीमती गुप्ता ने समस्त सीईओ जनपदों सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण विभाग जिला शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और महिला बाल विकास विभाग को भी स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत समन्वय स्थापित कर इस अभियान में आम जन को जोड़ने के लिए और शत् प्रतिशत बच्चों के नामांकन शालाओं मंे कराने के लिए गाॅंव-गाॅंव में विभिन्न गतिविधियाॅं आयोजित करने के आदेश भी दिए। शहर के नालों कि करवायें प्रभावी ढंग से सफाई - इसके साथ ही सर्व कार्यालय प्रमुखों कि बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त को बारिश के पूर्व शहर के सभी नालों कि व्यवस्थित रूप से साफ-सफाई कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होेने आदेश देते हुए कहा कि बड़े - बड़े नालो कि साफ - सफाई के लिए जेसीबी लगवाए और नालो कि साफ-सफाई कराने के प्रमाण भी छाया चित्र के रूप में मुझे उपलब्ध कराए। महज औपचारिकता बनकर न रह जाए कन्ट्रोल रूम - समय-सीमा कि बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बाढ़ आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को अपने कार्योलयों मंे स्थापित किए गए कन्ट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम का कार्य महज औपचारिकता बन कर न रहे। 24 घंटे शिफ्ट बनाकर अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाए। जो कि जानकारी लेने और उन्हें यथा समय संबंधित अधिकारियों तक पहुॅचाने कि समझ रखते हो। खाद्य सुरक्षा पर्व कि भी की समीक्षा - बैठक में कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने खाद्य सुरक्षा पर्व कि समीक्षा करते हुए। तिथि अनुरूप कार्यो के सम्पादन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने समस्त एसडीएम को आदेश देते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा पर्व के दौरान जिन हितग्राहियों के जाति प्रमाण पत्र नही बने है। वह घोषणा पत्र देकर पात्रता पर्ची प्राप्त कर सकते है। ऐसी स्थिति में प्रतिदिन जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से समन्वय स्थापित कर ऐसे हितग्राहियों का सत्यापन कर पात्रता व अर्हता होने पर एक माह के भीतर हितग्राहियों के स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाए। इसके साथ ही समय-सीमा कि बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों को टीएल, जनसुनवाई, सीएम हेल्प लाईन, और पीजीआर के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण के आदेश भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल, के साथ ही सहायक कलेक्टर पंकज जैन और सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
शिविर लगाकर किसान क्रेडिट कार्डो का होगा वितरण, कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जारी किए आदेश
- 10 जून, से 28 जून, तक होगा शिविरों का आयोजन
खण्डवा (09 जून, 2014 ) - मध्यप्रदेश शासन के दृष्टिपद 2018 के अंतर्गत जिले के समस्त किसानों को सरकारी समितियों के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिन्हें वितरित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने जिले में केम्प आयोजित कर वितरित करने के आदेश जारी कर दिए है। जिसके अनुसार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, राजस्व विभाग और जनपद पंचायतों द्वारा सयुक्त रूप से शिविरों में किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसान के्रडिट कार्ड वितरित किए जाएगें। जिले में इनके वितरण के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा 10 जून, से लेकर 28 जून, तक प्रातः 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 16 कार्यालय सेवा सहकारी समितियों में इनका आयोजन किया जाएगा। 10 जून को यहाॅं आयोजित होगें वितरण केम्प - किसान के्रडिट कार्डो के वितरण के लिए 10 जून, मंगलवार को गुडीखेड़ा, पुनासा, छनैरा कृषि, किल्लौद, खारकलाॅं, खालवा, नहाल्दा, सिंगोट, छैगाॅवमाखन, कालमुखी, मुंदी, और जावर मुख्यालय में संबंधित क्षेत्र के शिविर आयोजित होगा। 11 जून को यहाॅं आयोजित होगें वितरण केम्प - किसान के्रडिट कार्डो के वितरण के लिए 11 जून, बुधवार को बामंदा, धमनगाॅंव, सडियापानी, खुदिया, देवली, गुलाई, अहमदपुर, गाॅंधवा, हरसवाड़ा, बोराडिमाल, गुयड़ा,और सहेजला मुख्यालय में संबंधित क्षेत्र के शिविर आयोजित होगा। 13 जून को यहाॅं आयोजित होगें वितरण केम्प - किसान के्रडिट कार्डो के वितरण के लिए 13 जून, शुक्रवार को बड़गाॅव माली, पाडल्या, पोखर, दुगवाड़ा, चिचलीखुर्द, माण्डला, राजगढ़, दौलतपुरा, बरूड़, मालूद, पोखरकला और सेंधवाल मुख्यालय में संबंधित क्षेत्र के शिविर आयोजित होगा। 16 जून को यहाॅं आयोजित होगें वितरण केम्प - किसान के्रडिट कार्डो के वितरण के लिए 16 जून, सोमवार को पालसूदमाल मुख्यालय में संबंधित क्षेत्र के शिविर आयोजित होगा। 17 जून को यहाॅं आयोजित होगें वितरण केम्प - किसान के्रडिट कार्डो के वितरण के लिए 17 जून, मंगलवार को कुण्ठा, सक्तापुर, बोरीसराय, गंभीर, सुकवी, कालाआम खुर्द, जसवाड़ी, बलवाड़ा, बरूड़, चिचगोहन, जामकोटा और केहलारी मुख्यालय में संबंधित क्षेत्र के शिविर आयोजित होगा। इन आयोजित केम्पों में पूर्व किसान केे्रडिट कार्ड कि सुविधा से वंचित किसानों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने संबंधित तहसीलदारों को प्रत्येक ग्राम में कोटवारो के माध्यम से बार बार ड़ोेंड़ी पिटवाकर ग्रामीणो को जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है।
वेयर हाउसिंग लायसेन्स की प्रकिया का सरलीकरण, भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए लाॅजिस्टिक नीति का क्रियान्वयन
खण्डवा (09 जून, 2014 ) - प्रदेश में अनाज के सुरक्षित भंडारण के लिए वेयर हाउसिंग लायसेन्स जारी करने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। इसके लिए मध्यप्रदेश कृषि ग¨दाम नियम 1961 में संश¨धन किया गया है। वेयर हाउस के नवीन लायसेन्स एवं नवीनीकरण की अवधि एक वर्ष के स्थान पर 5 वर्ष की गई है। लायसेन्स फीस का युक्तियुक्तकरण भी किया गया है। यह फीस 50 पैसे प्रति मीट्रिक टन निर्धारित की गई है। प्रदेश क¨ देश में भंडारण एवं लाॅजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से भंडारण एवं लाॅजिस्टिक नीति 2012 का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके लिए भंडारण सुविधा बढ़ाने एवं अध¨ संरचना विकास के लिए निजी निवेश क¨ प्र¨त्साहित किया जा रहा है। भंडार गृह एवं सायल¨ की स्थापना के लिए 10 चिन्हित जिल¨ं में न्यूनतम 50 एकड़ भूमि “वेयर हाउस ज¨न’’ के लिए आरक्षित कर विकसित की जा रही है। भंडारण एवं लाॅजिस्टिक नीति के तहत मिलने वाले प्रस्ताव पर ट्राईफेक के माध्यम से “सिंगल विंड¨ क्लीयरेंस’’ के लाभ भी दिये जा रहे हैं। एक कर¨ड़ रुपये से अधिक पूँजी निवेश के भंडारण के प्र¨जेक्ट क¨ अध¨ संरचना विकास लागत (भूमि के मूल्य क¨ छ¨ड़कर) के 15 प्रतिशत पूँजी अनुदान की पात्रता ह¨गी ज¨ 50 हजार मीट्रिक टन भंडारण क्षमता के लिए प्रति निवेशक, प्रति प्र¨जेक्ट 2 कर¨ड़ 25 लाख रुपये तक ह¨गी। इस नीति में गुणवत्ता प्रमाणीकरण क¨ प्र¨त्साहित करने के लिए निर्मित भंडारण सुविधाअ¨ं में आई.एस.अ¨रू9000 गुणवत्ता प्रमाणन मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा एक लाख रुपये, इनमें से ज¨ भी कम ह¨, उसकी प्रतिपूर्ति की जा रही है। इस नीति का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाॅजिस्टिक्स कापर्¨रेशन द्वारा किया जा रहा है।
प्राचार्य जारी करेंगे महाविद्यालय स्टाफ के सेवानिवृत्ति आदेश
खण्डवा (09 जून, 2014 ) - राज्य शासन द्वारा शासकीय महाविद्यालय¨ं में कार्यरत प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी अ©र ग्रंथपाल की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण ह¨ने पर सेवानिवृत्ति आदेश जारी करने के लिए प्राचायर्¨ं क¨ अधिकृत किया गया है। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किये जा चुके हैं।
कृषि में महिलाअ¨ं की भागीदारी य¨जना में 1876 समूह गठित
खण्डवा (09 जून, 2014 ) - राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश में कृषि में महिलाअ¨ं की भागीदारी की नवीन य¨जना (मापवा) संचालित है। इस य¨जना में 626 तकनीकी प्रशिक्षण, 1876 समूह गठन प्रशिक्षण महिला कृषक¨ं के लिए 313 समूह गठन अ©र स्टाफ प्रशिक्षण किए गए हैं। य¨जना में 98 अंतर्जिला प्रशिक्षण भ्रमण, 313 विशेष प्रशिक्षण एवं मानव संसाधन विकास के 50 प्रशिक्षण आय¨जित किए गये हैं। य¨जना के अनुभव¨ं क¨ देखते हुए 12 वीं पंचवर्षीय य¨जना में भी मापवा य¨जना क¨ निरंतर चालू रखा गया है। य¨जना के लिए वर्ष 2012-13 से वर्ष 2017-18 तक 8 कर¨ड़ का बजट प्रावधान है। य¨जना का उद्देश्य महिला कृषक¨ं के जीवन यापन में सुधार कर उसमें स्थायित्व लाना है। इसके लिए विभाग के सामान्य विस्तार-तंत्र क¨ प्रशिक्षित कर, महिला कृषक¨ं क¨ कृषि का तकनीकी प्रशिक्षण देने अ©र उनक¨ तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने य¨ग्य बनाना है। य¨जना कार्य जिले में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विस्तार एवं कृषि विकास अधिकारी देख रहे हैं।
उत्कृष्ट छात्रावास में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 जून को
खण्डवा (09 जून, 2014 ) - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट बालक एवं कन्या शिक्षा केन्द्र खण्डवा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र और छात्राओं को कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश हेतु दिनांक 11 जून, को परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन छात्र और छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र भरकर प्रेषित किये गये है। वे दिनांक 11 जून, को दोपहर 11ः00 बजे उत्कृष्ट बालक छात्रावास खण्डवा, सुभाष स्कूल के पीछे उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हुए जाएगें। जो छात्र और छात्रा परीक्षा में सम्मिलित नहीं होगें, उन्हें प्रवेश नही दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें