खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 जून 2014

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

स्कूल चलें हम अभियान और आओ बनायें मध्यप्रदेश सम्मेलन का आज होगा, स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजन
  • प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान होगे शामिल, 43 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यो का करेगे लोकापर्ण एवं भूमिपूजन

खण्डवा (18 जून,2014) - आज गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में स्कूल चलें हम अभियान और आओ बनाएॅं अपना मध्यप्रदेश सम्मेलन का आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड खण्डवा में होगा। जिसमें प्रदेश के मुखिया श्री चौहान 43 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से जिले मे हो चुके एवं होने जा रहे निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग, पी. के. गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 14 करोड़ 68 लाख रूपये की लागत के 29 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। वही 29 करोड़ 2 लाख रूपये की लागत से निर्मित 52 निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे।

स्कूलों के विकास के लिये प्रारंभ हुई विद्यालय उपहार योजना

खण्डवा (18 जून,2014) - प्रदेश के सरकारी स्कूलों की अधोसंरचनात्मक सुविधाओं के लिये अब जनता का सहयोग भी प्राप्त किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति, संस्था एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान, कक्षा एक से कक्षा 12 तक के किसी भी सरकारी स्कूल में अपनी ओर से सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने “विद्यालय उपहार योजना’’ प्रारंभ की है। इस योजना के ब्रोशर का विमोचन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।
यह है योजना -  योजना के तहत विद्यालयवार आवश्यकताओं की सूची विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक कार्यालय द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। इस सूची के आधार पर कोई भी व्यक्ति, संस्था, समूह, ट्रस्ट या कम्पनी इन विद्यालयों को आवश्यक सामग्री उपहार के रूप में दे सकेंगे। उपहार प्रदान करने वालों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सामग्री अभिस्वीकृति एवं धन्यवाद-पत्र दिया जायेगा तथा उनका नाम एज्यूकेशन पोर्टल पर दिया जायेगा। विद्यालय स्तर पर समस्त योजना शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से संचालित होगी। विद्यालय में उपहार प्रदान करने वाले व्यक्ति, संस्था या प्रतिष्ठान अपनी सुविधानुसार छात्रावास के किचन के लिये आवश्यक सामग्री, शुद्ध पेयजल हेतु फिल्टर, वॉटर कूलर, ट्यूबवेल में इलेक्ट्रिक मोटर, पंखे, सी.एफ.एल., एल.ई.डी., सोलर लाइट, सौर ऊर्जा उपकरण, शिक्षण सहायक सामग्री, ग्रीन बोर्ड, मानचित्र, दृश्य-श्रव्य शैक्षिक उपकरण, कम्प्यूटर, टी.वी., बैटरी या अन्य उपकरण, पुस्तकों के लिये शेल्फ एवं अलमारी, विज्ञान और अन्य प्रयोगशालाओं के उपकरण, विद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप फर्नीचर, खेल सामग्री, शौचालय के ऊपर ओव्हरहेड टेंक, खेल मैदान का समतलीकरण, विद्यालय भवन की मरम्मत, पुताई, विद्यालय के लिये बाउण्ड्री या फेंसिंग करवाना, विद्यालय भवन कक्ष, खेल मैदान के लिये भूमि उपलब्ध करवाना, विद्यालय भवन का निर्माण (पी.डब्ल्यू.डी. के पर्यवेक्षण में) जैसे कार्य या शाला प्रबंधन समिति की स्वीकृति के अनुसार अन्य कार्य उपहारस्वरूप करवाये जा सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग का होगा अलग लोगो

khandwa news
खण्डवा (18 जून,2014) - भारत निर्वाचन आयोग की तरह मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का भी अपना एक ’लोगो’ होगा। आयोग द्वारा लोगो का उपयोग पत्राचार, अभिलेखों तथा सभी भौतिक एवं प्रचार सामग्री में किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के सभी निर्वाचन का अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण किया जाता है।



बी.ई. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये ऑनलाइन ऑफ केम्पस काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित, आज से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

खण्डवा (18 जून,2014) - मध्यप्रदेश स्थित शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त और निजी इंजीनियरिंग संस्थान में बी.ई. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये ऑनलाइन ऑफ केम्पस काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जून से होगा। विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने घर अथवा अधिकृत सहायता केन्द्र से अथवा एम.पी. ऑनलाइन द्वारा वेबसाइट www-dtempcounselling-org या www- mponline-gov-in के माध्यम से काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिकृत सहायता केन्द्रों-सह-कियोस्क केन्द्रों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। बी.ई. (टी.एफ.डब्ल्यू. की सीट के लिये जेईई-मेन 2014 की मेरिट पर आधारित) के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जून को शाम 3 बजे से 12 जुलाई, 2014 तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 23 जून से 12 जुलाई तक होगा। इच्छित संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन कर लाक करने का काम 30 जून से 12 जुलाई तक किया जा सकेगा। वास्तविक आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं आवंटित संस्था में प्रवेश 15 से 17 जुलाई के बीच लिया जा सकेगा। बी.ई. सामान्य पूल प्रथम चरण (जेईई मेन 2014 की मेरिट पर आधारित) के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जून को शाम 3 बजे से 12 जुलाई, 2014 तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 23 जून से 12 जुलाई, संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का चयन 30 जून से 12 जुलाई, परीक्षणात्मक आवंटन की ऑनलाइन उपलब्धता केवल अवलोकन के लिये 15 जुलाई से 17 जुलाई, वास्तविक आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं आवंटित संस्था में प्रवेश 19 से 21 जुलाई तक, अपग्रेडेशन का विकल्प ऑनलाइन प्रस्तुत करने की तारीख 19 से 21 जुलाई, प्रथम अपग्रेडेशन के बाद आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता तथा आवंटित संस्था में प्रवेश 23 से 25 जुलाई तक और द्वितीय अपग्रेडेशन के बाद आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता तथा आवंटित संस्था में उपस्थिति एवं प्रवेश 27 से 30 जुलाई तक होगा। बी.ई. सामान्य पूल द्वितीय चरण (जेईई मेन 2014 की मेरिट पर आधारित) के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई को 3 बजे से 30 जुलाई, 2014 तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन और संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन 19 से 30 जुलाई तक, वास्तविक आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं संस्था में प्रवेश एक से 4 अगस्त, 2014 तक होगा। जेईई मेन 2014 पर आधारित काउंसलिंग के द्वितीय चरण के आवंटन के बाद बी.ई. की रिक्त सीटों के लिये अर्हकारी परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई को शाम 3 बजे से 30 जुलाई तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 11 से 30 जुलाई तक, संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन 19 से 30 जुलाई और आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं आवंटित संस्था में प्रवेश एक से 4 अगस्त तक होगा। विस्तृत विज्ञापन एवं काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिये अन्य जानकारी के लिये वेबसाइट www-dtempcounselling-org या www- mponline-gov-in का अवलोकन जरूर करें। प्रदेश में 63 इंजीनियरिंग-पॉलीटेक्निक महाविद्यालय को काउंसलिंग के लिये सहायता-केन्द्र बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: