करारी पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रहे विचार मंथन के बीच पार्टी के मुखर वक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने प्रियंका वाड्रा की राष्ट्रीय भूमिका का फैसला उन्हीं पर छोड़ने की वकालत करते हुए आज कहा कि एक दिन यह राष्ट्र राहुल गांधी के नेतृत्व की कद्र करेगा।
थरूर ने वेब समाचार पत्रिका रिडिफ को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे ख्याल से उन्हें (राहुल गांधी) कम करके आंका गया है और ठीक से समझा नहीं गया है। वक्त यह साबित कर देगा और एक दिन यह मुल्क उनके वैकल्पिक नेतृत्व स्टाइल की कद्र करेगा, जो समावेशी, परामर्श पर आधारित, लोकतांत्रिक और ऊपर से लेकर नीचे तक एक आदमी के शासन के बजाए दूसरों को ताकत देने पर आधारित है।
प्रियंका गांधी को पार्टी में आगे लाए जाने के सवाल पर थरूर ने कहा कि यह तो किसी की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में उपयोगिता पर बहस करने जैसी बात हुई, जबकि उन्होंने किसी भूमिका के लिए आरंभिक परीक्षा भी न दी हो। वाड्रा को उनकी भूमिका खुद चुनने देने पर जोर देते हुए थरूर ने कहा कि वह सांसद तक नहीं हैं, उन्होंने संसदीय चुनाव नहीं लड़ा औरर प्रचार में भी खुद को दो क्षेत्रों तक सीमित रखा। उन्हें पहले तय तो करने दीजिये कि उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय भूमिका चाहिए या नहीं। राहुल गांधी की आलोचना के कारण पार्टी के एक-दो नेताओं के खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के बारे में पूछने पर थरूर ने कहा कि अगर कोई भाजपा का सदस्य मोदी को जोकर बोल देगा, तो क्या उस पार्टी की प्रतिक्रिया कम होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें