अर्जेटीना के सार्वकालिक दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने बोस्निया व हर्जेगोविना के खिलाफ अपने देश के मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश न दिए जाने पर रोष जाहिर किया है। ब्राजील में चल रहे फीफा विश्व कप-2014 के ग्रुप चरण के तहत रविवार को मरकाना स्टेडियम में हुए मैच में अर्जेटीना ने बोस्निया हर्जेगोविना को 2-1 से हरा दिया था।
समाचार एजेंसी ईएफई ने माराडोना के हवाले से कहा, "पूर्णत: वैध मीडिया प्रमाणन कार्ड होने के बावजूद उन्हें मैच में शामिल होने से जानबूझकर रोका गया। जबकि यह कार्ड उन्हें विश्व कप के हर मैच में शामिल होने की मान्यता प्रदान करता है।"
माराडोना अपने एक वर्ष के बच्चे डिएगो फर्नाडो के साथ अर्जेटीना का मैच देखने गए थे। माराडोना के बेटे ने लियोनेल मेसी की जर्सी पहन रखी थी। लेकिन मारोडोना को स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई और मजबूरन उन्हें अपने होटल वापस आना पड़ा।
माराडोना ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका में हुए पिछले विश्व कप के दौरान अर्जेटीना के कोच रह चुके हैं और रविवार का मैच देखने और खिलाड़ियों से मिलने के लिए काफी उत्सुक थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें