किराया बढ़ाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुंबई मेट्रो का उद्घाटन करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण वर्सोवा पहुंचे. चव्हाण ने उद्घाटन के बाद वर्सोवा से घाटकोपर तक सफर किया. आज से मुंबई वासियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू हो गई है.
चव्हाण मेट्रो के उद्घआटन के लिए तो पुहंचे लेकिन मेट्रो के किराए को लेकर महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जहां सरकार इस बात पर अड़ी है कि मेट्रो का किराया उतना ही रहना चाहिए जितना पहले कहा गया था लेकिन रिलायंस ने किराया कम करने की सरकार की अपील ठुकरा दी है.
मुंबई मेट्रो ने टिकट की जो दरें तय की थीं उसे रिलायंस कंपनी ने बढ़ा दिया था. मुंबई मेट्रो को रेल मंत्रालय से क्लीयरेंस मिल चुका है. जो दरें तय हुई थीं वो 9 रुपए, 11 रुपए और 13 रुपए थे. जिसे रिलायंस ने बढ़ाकर 10 रुपए, 20 रुपए, 30 रुपए और 40 रुपए कर दिए. इस सेवा से शहर की सड़कों पर यातायात कम होने और उपनगर की रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलने की संभावना है.
कंपनी ने कहा कि वह हर दिन 200 से 250 ट्रेनें चलाएगी, जिनमें 11 लाख यात्री सफर कर सकेगे. हर डिब्बे में 375 यात्री सवार हो सकते हैं जबकि पूरी ट्रेन की यात्री क्षमता 1500 है. मुंबई में पहले से ही मोनोरेल सेवा काम कर रही है. यहां चार महीने पहले एक फरवरी को उपनगरीय चेंबूर और वडाला इलाकों के बीच देश की पहली मोनोरेल चलनी शुरू हुई थी. मेट्रो सेवा में एक तरफ के सफर के लिए न्यूनतम टिकट 10 रूपए का जबकि अधिकतम टिकट 40 रूपए का होगा.
आप मुंबई मेट्रो में सफर करने के लिए दो तरीके से टिकट खऱीद सकते हैं. सबसे पहला और समय बचाने का अच्छा तरीका है कि आप स्मार्ट कार्ड बनवा लें. 50 रूपये की सिक्योरिटी जमा करके आप स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं. आप इस कार्ड में कम से कम 100 रूपये से लेकर 3000 तक का रिचार्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप टिकट काउंटर से टोकन लेकर भी यात्रा कर सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें