मानसून ने बिहार में भी दी दस्तक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 जून 2014

मानसून ने बिहार में भी दी दस्तक


monsoon reach bihar
मानसून की फुहारें बुधवार को बिहार के कई हिस्सों में गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत लेकर लाया, वहीं सूखे से प्रभावित राज्य के किसानों में भी नई आशा जगाई। पूर्वी हिस्सा और राजधानी पटना समेत बिहार के कई भागों में सामान्य से लेकर भारी बारिश हुई। पटना के आसमान में बुधवार सुबह से ही आंशिक बादल छाए हुए थे। गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विभाग के निदेशक ए.के.सेन ने कहा कि बारिश का होना प्रदेश में मानसून के आगमन का पर्याप्त संकेत है और अंतत: मानसून ने बिहार में दस्तक दे दिया है। पूरे राज्य में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। पिछले साल यहां मानसून विफल रहा था, जिसके कारण सरकार को 38 में से 33 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करना पड़ा था।

मानसून को लेकर बेहद चिंतित और इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करने वाले किसानों के चेहरे बुधवार को बारिश होने पर खिल उठे। राज्य की दो-तिहाई आबादी के जीविकोपार्जन का साधन यहां कृषि ही है। बिहार में मानसून प्राय: 11-13 जून के बीच दस्तक देती है, लेकिन इस साल यह एक सप्ताह विलंब से पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं: