अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सांसदों से कहा है कि उन्हें हिंसाग्रस्त इराक में किसी नई सैन्य कार्रवाई के लिए कांग्रेस से मंजूरी लेने की जरुरत नहीं है. युद्ध प्रभावित इराक में उग्रवादी हिंसा लगातार बढ रही है. इराक को लेकर अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ कई विकल्पों पर गौर कर रहे ओबामा ने कल कांग्रेस के शीर्ष सदस्यों के साथ एक घंटे की बैठक की.
इराक सरकार ने देश की मुख्य तेल रिफाइनरी पर हमला करने और उत्तर इराक के कई इलाकों पर कब्जा करने वाले उग्रवादियों पर हवाई हमले करने के लिए कल वाशिंगटन से अनुरोध किया था. सीनेट के माइनॉरिटी लीडर मिच मेक्कॉनेल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने हमें इराक के हालात की जानकारी दी और संकेत दिए कि वह संभावित कदमों को लेकर हमसे मंजूरी लेने की जरुरत नहीं समझते और यह भी संकेत दिए कि वह हमें जानकारी देते रहेंगे.’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें