पत्नी की इच्छा के विरुद्ध यौन संबंध दुष्कर्म नहीं : अदालत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 जून 2014

पत्नी की इच्छा के विरुद्ध यौन संबंध दुष्कर्म नहीं : अदालत


rape wife
दिल्ली की एक अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि कानूनी रूप से पति-पत्नी के बीच बना जबरन शारीरिक संबंध दुष्कर्म के दायरे में नहीं आता है। अदालत ने दुष्कर्म के आरोपों का सामना कर रहे एक व्यक्ति को बरी कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विरेंद्र भट्ट ने आफताब आलम को निकाह के बाद अपनी किराएदार के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोप से बरी कर दिया।


अदालत ने कहा, "अभियोजिका और आरोपी ने कानूनी तौर पर 20 जुलाई 2012 को निकाह किया और इसके बाद दोनों के बीच यहां तक कि अभियोजिका की मर्जी के खिलाफ बनाया गया शारीरिक संबंध दुष्कर्म के दायरे में नहीं आता।"अदालत ने उल्लेख किया कि आलम ने 20 जुलाई 2012 को अपनी बुआ के घर में मौलवी की मौजूदगी में निकाह पढ़ा था। 



अदालत ने यह भी कहा कि अदालत में अपना बयान दर्ज कराते हुए पीड़िता ने भी कहा है कि आरोपी ने उसके साथ निकाह किया और वह उसे अपना शौहर कबूल करती है। अदालत ने कहा, "अभियोजिका की साफगोई से दिए गए उस बयान को ध्यान में रखते हुए यह मानने में कहीं से भी दिक्कत नहीं है कि 20 जुलाई 2012 के बाद दोनों के बीच बना यौन संबंध दुष्कर्म के दायरे में नहीं आता है।"

कोई टिप्पणी नहीं: