इराक के सुन्नी आतंकवादियों ने शनिवार को सीरिया की सीमा से सटे एक महत्वपूर्ण शहर के बड़े हिस्से पर इराक के सुरक्षा बलों के साथ भीषण संघर्ष के बाद कब्जा कर लिया। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने जिस शहर पर कब्जा किया है वह देश के पश्चिमी हिस्से के अनबार प्रांत में स्थित है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय पुलिस के एक सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि आतंकवादी अल कायदा से संबद्ध संगठन इस्लामिक स्टेट इन इराक एवं लेवांत (आईएसआईएल) से जुड़े हैं। इन आतंकवादियों ने शनिवार सवेरे सुरक्षा बलों के साथ हुई भिड़ंत के बाद राजधानी बगदाद से 330 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित अल-काइम शहर के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण कर लिया है।
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को सहयोगी कबायलियों के समर्थन से शहर पर सुन्नी आतंकवादियों के हमले को विफल कर दिया था, लेकिन आतंकवादी शनिवार की सुबह शहर पर कब्जा करने में कामयाब रहे। शुक्रवार को आतंकवादियों ने अल-काइम से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीरिया सीमा से सटी चौकी पर नियंत्रण कर लिया था। इसके अलावा आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के बाद कई सीमा चौकियों पर भी कब्जा कर लिया था। अल-काइम के किनारे पर स्थित सेना की 28वीं ब्रिगेड के अड्डे पर दर्जनों आतंकवादियों ने हमला कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि वहां सैनिकों के साथ भीषण संघर्ष जारी है। आतंकवादियों को जैसे को तैसा जवाब देने के क्रम में ब्रिगेड के कमांडर कर्नल माजिद अल-फहदावी मारे जा चुके हैं। लड़ाई पिछले दो दिनों से चल रही है। इससे अलग, आतंकवादियों के कब्जे वाले और बगदाद से करीब 50 किलोमीटर पश्चिम स्थित फालुजाह शहर से ठीक उत्तर सकलाविया कस्बे के समीप एक नागरिक कार पर हेलीकॉप्टर से रॉकेट दागा गया। फालुजाह अस्पताल के सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि इस घटना में एक परिवार के पांच सदस्य- एक पुरुष और दो महिलाएं और दो बच्चे मारे गए।
पूर्वी दियाला प्रांत में सैनिकों व पुलिसकर्मियों के एक संयुक्त बल ने प्रांतीय राजधानी बाकुबा से 50 किलोमीटर उत्तरपूर्व और बगदाद से 65 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित इमाम वेइस इलाके में सैनिक अड्डे पर सुन्नी आतंकवादियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। यह जानकारी प्रांतीय पुलिस प्रमुख जमील अल-शिमारी ने दी। अल शिमारी ने कहा कि कई घंटों तक चले संघर्ष के बाद सुरक्षा बल 15 हमलावरों को मारने में कामयाब रहे। आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के अलावा भारी मशीन गन से लैस एक वाहन को जब्त किया। इलाके में आतंकवादियों की खोज के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान छेड़ दिया है।
दियाला प्रांत की सीमाएं बगदाद के उत्तरी छोर तक पहुंचती हैं और इसका विस्तार ईरान तक है। यह प्रांत लंबे समय तक अल कायदा आतंकवादी गिरोहों का गढ़ रहा है और वर्ष 2003 में अमेरिकी हमले के समय से ही यह उपद्रव और सांप्रदायिक हिंसा का केंद्र रहा है। इराक में 10 जून से ही सुरक्षा की स्थिति में लगातार गिरावट आती जा रही है। सुरक्षा बलों और सैकड़ों सुन्नी आतंकवादियों के बीच चले खूनी संघर्ष के बाद आतंकवादी मोसुल पर कब्जा करने में कामयाब रहे और निनेवेह और सुन्नी बहुल अन्य इलाकों से सेना के पीछे हटने के बाद आतंकवादियों ने वहां भी कब्जा जमा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें