पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 जून 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

कलेक्टर ने दूरस्थ ग्राम मैन्हा में लगाई चैपाल
  • बरगद की छांव में कलेक्टर ने मैन्हा में सुनी जनसमस्याएं

panna news
पन्ना 07 जून 14/आमजनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने तथा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कल्दा पठार का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम मैन्हा में तपती दोपहर में बरगद की छांव में चैपाल लगाई। उन्होंने खाद्यान्न वितरण, पोषण आहार वितरण, पेंशन वितरण तथा पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने आमजनता से संवाद करते हुए कहा कि शासन की विकास योजनाओं का लाभ उठाएं। हर मजदूर को रोजगार का अवसर देने मनरेगा के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य प्रारंभ किए गए हैं। मेड बंधान के साथ पत्थर की सुरक्षा दीवार बना कर खेतों को जंगली जानवरों से सुरक्षित बनाएं। कपिल धारा कूप, मेड बंधान तथा पशु शेड निर्माण के कार्य प्राथमिकता से कराएं। उन्होंने कहा कि 16 जून से स्कूल खुल रहे हैं। स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रत्येक शाला जाने योग्य बच्चे का शाला में अनिवार्यतः प्रवेश कराए। बच्चों को पूरी शिक्षा देना हमारा कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्राम के हाई स्कूल के उन्नयन का प्रस्ताव देने तथा प्राचार्य एवं शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कन्या छात्रावास खोलने के लिए तत्परता से कार्यवाही के निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों को नियमित रूप से भेजे। यदि स्व-सहायता समूह बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध नही करा रहा है तो उसे तत्काल पृथक करें। चैपाल में उपस्थित पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री चन्द्रभान सिंह ने कहा कि मैन्हा बांध का मुआवजा किसानों को शीघ्र मिले। बांध में अधिकतर किसानों की जमीन डूब में आ गई है। इन्हें रोजगार के अन्य साधन उपलब्ध कराए जाएं। इस संबंध में कलेक्टर ने कहा कि किसानों को शीघ्र ही भूअर्जन की राशि का शासन के मापदण्ड के अनुसार भुगतान करा दिया जाएगा। रोजगार के लिए अन्य साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि एएनएम की पदस्थापना न होने से टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग मोबाईल यूनिट द्वारा हर माह टीकाकरण कराए। मैन्हा में निःशुल्क उपचार शिविर भी लगाएं। कलेक्टर ने शाहनगर विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान केन नदी पर तेंदूघाट में निर्माणाधीन बांध का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम सारंगपुर में गरीब आदिवासी विजय सिंह के खेत में निर्माणाधीन कपिल धारा कूप का निरीक्षण किया। उन्होंने खेत में मेड बंधान कराने तथा वर्षा के पूर्व कूप की बंधाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम जमडा जल संसाधन विभाग द्वारा बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज से बनाए जा रहे बांध का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने श्यामगिरि में वेदप्रकाश आदिवासी के खेत में निर्माणाधीन कपिल धारा कूप का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम पोडी में शाला भवन निर्माण तथा मैन्हा मंे तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। उनके भ्रमण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, एसडीएम शाहनगर एन.के. बीरवाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नयन सिंह, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.जी. वर्मा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 09 जून को

पन्ना 07 जून 14/कर्नल सैमसन तिवारी (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने पन्ना जिले केे भूतपूर्व सैनिकों से कहा है कि इस माह का भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में 9 जून को प्रातः 10ः30 बजे से 12 बजे तक किया जाना है। भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाएं व आश्रित अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये अपने आवेदन व सेना संबंधी सभी दस्तावेजों के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में उपस्थित हो सकते हैं। 

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

पन्ना 07 जून 14/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से कैंसर रोग उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि की स्वीकृति दी है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि श्री कृष्ण गोपाल शर्मा निवासी श्री प्राणनाथ जी मंदिर के पास धाम मोहल्ला पन्ना को कैंसर रोग के उपचार के लिए 25 हजार रूपये की राशि संचालक जवाहरलाल नेहरू कैंसर हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर भोपाल को जारी की गई है।  

एक दिवसीय लेखा प्रशिक्षण 10 जून को

पन्ना 07 जून 14/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खजुराहो संसदीय क्षेत्र में लोक सभा निर्वाचन लडने वाले अभ्यार्थियों का लेखा प्रशिक्षण 10 जून को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। निर्वाचन लडने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को यह प्रशिक्षण अंतिम व्यय लेखा सही रीति से अंतिम व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लिए दिया जा रहा है। 

अंतिम व्यय लेखा प्रस्तुत करने की तिथि 13 जून को

पन्ना 07 जून 14/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खजुराहो संसदीय क्षेत्र में लोक सभा निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी अभ्यार्थियों को अंतिम व्यय लेखा 13 जून को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रस्तुत करना है। अंतिम व्यय लेखा में मूल लेखा रजिस्टर, एनेक्सचर 14 क, ख एवं ग, स्वअभिप्रमाणित, समस्त मूल बाउचर, पेन कार्ड की छायाप्रति, निर्वाचन व्यय का सार विवरण, अनुलग्नक 15, बैंक स्टेटमेन्ट तथा शपथ पत्र देना होगा। 

मतदाता शिकायत सेल गठित

पन्ना 07 जून 14/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के मतदाताओं की शिकायतों का निराकरण करने के लिए मतदाता शिकायत सेल का गठन किया गया है। इस सेल में मतदाताओं संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। इस सेल द्वारा गलत नाम निरसन, नवीन नाम जोडने तथा संशोधन संबंधी सभी प्रकार की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। मतदाता शिकायत सेल में दूरभाष क्रमांक 07732-254386 स्थापित किया गया है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18002330386 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। 

लापरवाह शिक्षक की एक वेतनवृद्धि रूकी

पन्ना 07 जून 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जिला परियोजना संचालक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले राजेन्द्र कुमार पाठक सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला तिघरा की असंचयी प्रभाव से एक वेतनवृद्धि रोकी गई है। इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार आयुक्त सागर संभाग के जिले में 26 फरवरी 2014 को भ्रमण के दौरान दो दिन पूर्व से शिक्षक राजेन्द्र कुमार पाठक बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। श्री पाठक का प्रथम दृष्टया यह कृत्य दर्शाता है कि अपने पदयीय दायित्वों एवं शासनादेशों के अनुपालन में निष्ठावान नही है। 

बाढ एवं आपदा प्रबंधन जनजागृति कार्यक्रम निर्धारित

पन्ना 07 जून 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा बाढ एवं आपदा से निपटने की पूर्व तैयारियों के तहत जिले में जनजागृति अभियान चलाए जाने की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। यह कार्यक्रम उन ग्रामों में चलाए जाएंगेे जिन ग्राम में पूर्व में बाढ आ चुकी हो। अभियान के तहत बाढ से निपटने के लिए पूर्व तैयारी करने संबंधी जानकारी दी जाएगी। जनजागृति अभियान के तहत प्रशिक्षण की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। अमानगंज में 9 जून को, पवई तहसील में सिमरिया, कोनी, सांटा में 10 जून को, लालपुर, सिंहारन, हरदुआ में 11 जून को, अमानगंज तहसील के ग्राम सुनवानी में 12 जून को तथा पन्ना तहसील के ग्राम मडला में 13 जून को यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

माडल स्कूलों में प्रतिनियुक्ति के लिए साक्षात्कार 12 जून को

पन्ना 07 जून 14/जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के तीन माडल स्कूल में प्रतिनियुक्ति से जिले में पीजीटी/टीजीटी एवं गैर शैक्षणिक पदों की पूर्ति की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का साक्षात्कार 12 जून को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया है। पात्र आवेदक साक्षात्कार के लिए मूल शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता संबंधी अंकसूची तथा नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: