पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 जून 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जून)

खजुराहो, पन्ना, सतना रेलवे लाईन के लिए प्रयास शुरू
  • रेलवे लाईन के लिए आवश्यक प्रस्ताव तत्काल भेजें-कलेक्टर

panna news
पन्ना 10 जून 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में खजुराहो, पन्ना, सतना रेलवे लाईन के निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि पन्ना जिले के विकास के लिए रेलवे लाईन का होना आवश्यक है। रेलवे लाईन की सुविधा होने से यहां पर्यटन तथा अन्य उद्योगों का विकास होगा। पन्ना जिला रेल मंत्रालय द्वारा घोषित ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाईन में शामिल है। इसमें ललितपुर से खजुराहो तक का कार्य लगभग पूरा हो गया है। पन्ना से खजुराहो के बीच रेलवे लाईन बनाने के लिए प्रस्ताव तत्काल भेजें। वन विभाग एवं पन्ना राष्ट्रीय उद्यान द्वारा 5 अलग-अलग रेलवे लाईनों का सुझाव दिया गया है। इसमें सबसे उपयुक्त मार्ग का प्रस्ताव तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि पन्ना जिले के पर्यावरण संरक्षण तथा पन्ना टाईगर रिजर्व के हितों को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त रेलवे लाईन का प्रस्ताव तैयार करें। रेलवे लाईन के संबंध में मुख्यमंत्री जी द्वारा भी पूर्व में घोषणा की गई थी। इसके परिपालन के लिए पूर्व में प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। शासन तथा रेलवे विभाग द्वारा वांछित निर्धारित प्रपत्रों में प्रस्ताव तैयार करके शासन को प्रेषित करें। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने रेलवे लाईन निर्माण के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व अनुपम सहाय ने नक्शों तथा विवरण के साथ रेलवे लाईन का प्रस्तावित प्रारूप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि नक्शे में प्रस्तावित रेलवे लाईन क्रमांक 5 पर पन्ना टाईगर रिजर्व की सहमति है। इससे पन्ना टाईगर रिजर्व गंगऊ अभ्यारण का न्यूनतम क्षेत्र प्रभावित होगा। रेलवे लाईन के निर्माण में विभाग पूरा सहयोग करेगा। बैठक में वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, एसडीएम अशोक ओहरी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एस.के. जैन तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

स्कूल चले हम अभियान सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी सुश्री मेहदेले
  • स्कूल चले हम अभियान का सम्मेलन आज

पन्ना 10 जून 14/शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर में स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में प्रत्येक वर्ग तथा समुदाय का सहयोग प्राप्त करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत टाउनहाल पन्ना में 11 जून को दोपहर 12 बजे से जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, ग्रामोद्योग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य करेंगे। इसकी अध्यक्षता सांसद खजुराहो क्षेत्र श्री नागेन्द्र सिंह करेंगे। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पवई श्री मुकेश नायक, विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुदामा बाई पटेल तथा अध्यक्ष नगर पालिका पन्ना श्रीमती शारदा पाठक उपस्थित रहेंगी। सम्मेलन में स्कूल चले हम अभियान के लिए वातावरण निर्माण अभियान में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग प्राप्त करने तथा शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश एवं नियमित उपस्थिति बनाए रखने के संबंध में विचार किया जाएगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, समाज के विभिन्न वर्गो के प्रतिनिधियों से सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है। 

लापरवाह चार ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस

पन्ना 10 जून 14/राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में मजदूरों को रोजगार का अवसर देने के लिए 5 समुदायिक तथा 20 व्यक्तिगत निर्माण कार्य शुरू किए गए हैं। इस संबंध में सभी ग्राम पंचायत सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं इसके बावजूद 4 ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा लापरवाही बरतते हुए ग्राम पंचायत में पर्याप्त निर्माण कार्य प्रारंभ नही किए गए हैं। इसके कारण मजदूरों को रोजगार प्राप्त करने में कठिनाई आ रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचंायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने इन ग्राम पंचायत सचिवों का मध्य प्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का 16 जून तक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इन्द्रकुमार वर्मा ग्राम पंचायत सचिव रैगढ, उदय सिंह राजपूत ग्राम पंचायत सचिव सुन्दरा, राजकुमार शर्मा ग्राम पंचायत सचिव सलेहा तथा राकेश कुमार पाठक ग्राम पंचायत सचिव नचनौरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आयुष चिकित्सा पद्धति को लोकप्रिय बनाए-कलेक्टर

पन्ना 10 जून 14/आयुर्वेद तथा अन्य परम्परागत चिकित्सा पद्धतियां सदियों से उपचार कर रही हैं। इनमें अनेक असाध्य रोगों का उपचार है। आयुष चिकित्सा पद्धति को लोकप्रिय बनाएं। आयुर्वेद तथा होम्योपेथिक के चिकित्सक नियमित रूप से आमजनता को सेवाएं दें। जिन गांव में स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल नही हैं वहां आयुर्वेद चिकित्सक वैकल्पिक चिकित्सा की व्यवस्था करें। रोगियों के परीक्षण तथा निःशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था करें। उक्ताशय के विचार कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में व्यक्त किए। बैठक में जिले में आयुर्वेद विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि संसाधनों की कमी के बाद भी अच्छे कार्य किए जा सकते हैं। आयुर्वेद मेें कई रोगों का अच्छा उपचार है। इसका लाभ आमजनता तक पहुंचाएं। परम्परागत वैद्यों तथा जिले में उपलब्ध जडी बूटियों का भी उपचार में उपयोग करें। आयुर्वेद विभाग सक्रिय रूप से कार्य करके आमजनता के बीच सरलता से पेठ बना सकता है।बैठक में जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ0 आर.के. गुप्ता ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 24 आयुर्वेद अस्पताल हैं इनमें से केवल 10 में ही चिकित्सक पदस्थ हैं। जिले में दो होम्योपैथिक चिकित्सक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दवाओं की आपूर्ति शासन स्तर से की जाती है। उन्होंने बताया कि पटनाकला, महेबा तथा सथनिया में आयुर्वेद अस्पताल भवन निर्माणाधीन है। बैठक में सभी आयुर्वेद चिकित्सक उपस्थित रहे। 

मजदूरों को सहायता राशि मंजूर

पन्ना 10 जून 14/श्रम विभाग के तहत पंजीकृत संनिर्माण कर्मकार मजदूरों को 6 तरह की सुविधाए दी जा रही हैं। इस संबंध में श्रम निरीक्षक ओ.पी. मिश्रा ने बताया कि 6 मजदूरों को विवाह सहायता के रूप में 15-15 हजार रूपये तथा एक को प्रसूति सहायता के रूप में 8905 रूपये की राशि मंजूर की गई है। उन्होंने बताया कि नाथूलाल वर्मा, राजू कुशवाहा, इमाम खान, श्रीमती यशोदा रैकवार, श्रीमती प्रभा सेन, श्रीमती कन्या पाण्डेय तथा चंदनलाल वर्मा को विवाह सहायता मंजूर की गई है। प्रसूति सहायता का लाभ श्रीमती मनीषा कुशवाहा को दिया गया है। 

सम्मेलन के लिए अधिकारी तैनात

पन्ना 10 जून 14/स्कूल चले हम अभियान के तहत 11 जून को जिला स्तरीय सम्मेलन टाउनहाल पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर ने विभिन्न अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे हैं। सम्मेलन में मंच की व्यवस्था, फ्लेक्स बेनर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना को तैनात किया गया है। मंच संचालन की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, पेयजल व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री पीएचई तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं पुष्पगुच्छ की व्यवस्था के लिए सहायक संचालक उद्यानकी को तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल में टेन्ट, लाउड स्पीकर एवं जनरेटर की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को तैनात किया गया है। सम्मेलन में अतिथियों के बैठने के लिए सेक्टरवार व्यवस्था की गई है। इसके लिए तहसीलदार पन्ना, जिला जनसम्पर्क अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी को तैनात किया गया है। शिक्षा रथ तैयार करने की जिम्मेदारी जिला समन्वयक शिक्षा मिशन तथा कार्यक्रम की वीडियो एवं फोटोग्राफी का उत्तर दायित्व जिला योजना अधिकारी को दिया गया है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करते हुए सम्मेलन को सफल बनाने में शत प्रतिशत योगदान देने के निर्देश दिए हैं। 

जनसुनवाई में 160 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

पन्ना 10 जून 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 160 आवेदन पत्रों की जनसुनवाई की। उन्होंने आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, सीमांकन, मजदूरी भुगतान, उपचार सहायता, निराश्रित को सहायता, पेयजल व्यवस्था, भू-अर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण करें।  

जिले में 5 वसाहटों को मिली प्राथमिक शाला की सुविधा
 
पन्ना 10 जून 14/जिले की 5 वसाहटों में 16 जून से प्रारंभ हो रहे नये शिक्षा सत्र से प्राथमिक शालाएं प्रारंभ हो जाएंगी। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा बताया कि मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12 सितंबर 2013 को जिले में 5 नवीन प्राथमिक शालाओं के संचालन की अनुमति दी गई थी। इन शालाओं को विधिवत संचालन 16 जून से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नई प्राथमिक शाला की सुविधा अजयगढ विकासखण्ड के करही भटिया, गट्टेपुरवा तथा गुनौर विकासखण्ड के ग्राम टोरिया के शंकर मोहल्ले में उपलब्ध होगी। इसी तरह विकासखण्ड पन्ना के नयापुरवा, विकासखण्ड पवई के आदिवासी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 6 पवई एवं विकासखण्ड शाहनगर के ग्राम बोरी के कमला नगर में प्राथमिक शाला शुरू हो रही है। कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी को नवीन शालाओं के लिए भवन, शिक्षकों एवं पठन-पाठन सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नया शिक्षा सत्र आरंभ होने के दिन से ही इन शालाओं का विधिवत संचालन अनिवार्य रूप से प्रारंभ कर दें। 

कोई टिप्पणी नहीं: