आग दुर्घटना पीडित दमरूआ और महेश के आंसू पोछे मंत्री सुश्री मेहदेले ने
- दुर्घटना पीडितों को मंत्री सुश्री मेहदेले ने दी 10-10 हजार की सहायता
पन्ना 13 जून 14/पन्ना तहसील के ग्राम इटवाखास में कुछ किसानों द्वारा अपने खेत की नरवाई जलाई गई। अधिक तापमान तथा तेज हवाओं के कारण खेत की आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे गुडयाना मोहल्ले के तीन आदिवासी परिवारों के घर जल गए। घर में रखी सामग्री, अनाज, कपडे भी आग में नष्ट हो गए। सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने दुर्घटना पीडितों से मौके पर जाकर भेंट की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना से पीडित सभी परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने दुर्घटना पीडित महेश आदिवासी को 15 हजार रूपये तथा सेखलाल, पुनिया को 10 हजार रूपये की सहायता राशि स्वैच्छानुदान मद से देने की घोषणा की। उन्होंने पीडित आदिवासी परिवारों को सान्त्वना देते हुए कहा कि घर बनाने के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मदद की जा रही है। राहत राशि के प्रकरण तैयार हो गए हैं। घर बनाने के लिए वन विभाग से बांस तथा बल्ली एवं आदिम जाति कल्याण विभाग तत्कालिक सहायता दी जा रही है। जनपद पंचायत भी ग्राम पंचायत के माध्यम से सहायता राशि तथा अनाज उपलब्ध कराएगी। दुख की इस घडी में सरकार गरीब के साथ खडी है। पीडितों को कुटीर निर्माण के लिए भी प्राथमिकता से सहायता दी जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित तहसीलदार पन्ना को पीडित परिवारों को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने एवं नष्ट हो गए राशन कार्ड की दूसरी प्रति प्रदान करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने बताया कि जनपद पंचायत से 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि पीडितों को प्रदान कर दी गई है। मंत्री सुश्री मेहदेले ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से शासन की योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी दी। आमजनों ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत की। तहसीलदार पन्ना ने बताया कि उचित मूल्य दुकान इटवाखास के सेल्समेन कैलाश सिंह यादव द्वारा खाद्यान्न वितरण में गडबडी की गई है। वितरण पंजी में कई हितग्राहियों के फर्जी हस्ताक्षर तथा अंगूठे लगे पाए गए हैं। मंत्री सुश्री मेहदेले ने मौके पर उपस्थित सेल्समेन को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि गरीबों के हितों पर कुठाराघात करने वाले सेल्समेन यादव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही करें। इसके बाद मंत्री सुश्री मेहदेले ने अजयगढ में श्री महेन्द्र अरजरिया एवं उनके परिजनों से भेंट की। उन्होंने श्री अरजरिया की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवारजनों को सान्त्वना दी। उसके बाद सुश्री मेहदेले अजयगढ तहसील के ग्राम भापतपुर कुर्मियान पहुंची। उन्होंने यहां आग दुर्घटना से पीडित दमरूआ अहिरवार तथा उसके परिजनों को सान्त्वना दी। श्री अहिरवार के घर में दीपक से आग लगने से घर का बडा हिस्सा जल गया है। उन्होंने श्री अहिरवार को स्वैच्छानुदान मद से 10 हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने मौके पर ही श्री अहिरवार को 500 रूपये प्रदान किए। उन्होंने कहा कि घर बनाने के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। तहसीलदार तत्काल सर्वेक्षण करके 14 जून तक पीडित को राहत राशि उपलब्ध कराएं। उसके बाद उन्होंने आमजनता के अनुरोध पर भापतपुर कुर्मियान में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। भ्रमण के समय प्रशासनिक अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण उनके साथ रहे।
स्कूल चले हम अभियान में अजयगढ में निकला शिक्षा रथ और रैली
पन्ना 13 जून 14/जिलेभर में स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जोडने के लिए जिला विकासखण्ड तथा ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अजयगढ विकासखण्ड में 12 जून को शिक्षा रथ तथा विशाल रैली निकाली गई। रैली को एसडीएम अजयगढ विनोद भार्गव ने रवाना किया। रैली शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी। रैली में शामिल अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने आमजनता के बीच शिक्षा की अलख जगाई। पूरा नगर स्कूल चले हम अभियान के नारों से गूंज उठा। इसके बाद जनपद अध्यक्ष श्रीमती सम्पत बाई की मुख्य अतिथ्यि में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्कूल चले हम अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए रणनीति पर विचार किया गया। कार्यशाला में जनपद अध्यक्ष ने कहा कि हर बच्चे को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजें। बच्चों का शाला में प्रवेश तथा नियमित शिक्षा सबकी जिम्मेदारी है। कार्यशाला में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश कराने का प्रण करें। सबके सहयोग से हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचेगी। बच्चे देश के भावी नागरिक हैं। बच्चों का भविष्य सुधरेगा तो देश का भविष्य सुधरेगा। स्कूल 16 जून से शुरू हो जाएंगे। हर स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाकर शाला जाने योग्य बच्चों का प्रवेश कराएं। कार्यक्रम में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह ने कहा कि बच्चों के शालाओं में शतप्रतिशत प्रवेश को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक शाला की सघन मानीटरिंग की जाएगी। शिक्षक भी शाला को आकर्षक बनाकर इस अभियान में योगदान दें। कार्यशाला में बीआरसीसी शिवगोपाल सिंह द्वारा स्कूल चले हम अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से शाला में प्रवेश दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हर वर्ग इस अभियान में अपना योगदान प्रदान करें। कार्यशाला में ब्लाक शिक्षा समिति के अध्यक्ष महिपाल प्रजापति, तहसीलदार डी.एस. पेण्ड्रो, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अशोक विश्वकर्मा, पत्रकार, शिक्षक, प्रेरक, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्कूल चले हम अभियान में सहयोग की अपील
पन्ना 13 जून 14/जिलेभर में स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने आमजनता से अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिलेभर के सभी स्कूल 16 जून को शुरू हो जाएंगे। इसी दिन सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा एक से लेकर 9 तक प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है। इसके सभी बच्चों को शाला मंे प्रवेश दिया जा रहा है। सभी माता-पिता अपने शाला जाने योग्य बच्चे को अनिवार्य रूप से शाला भेजे। उन्होंने कहा है कि जिले के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण तथा अनिवार्य शिक्षा देने के लिए स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। आमजनता भी विभिन्न आयोजनों मंे शामिल होने के साथ बच्चों के शाला में प्रवेश सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें। भावी पीढी को शिक्षा देना हमारा नैतिक कर्तव्य और जिम्मेदारी है। शिक्षा विकास की कुंजी है। हर बच्चे को उचित शिक्षा मिलने पर ही बच्चों का तथा देश का विकास होगा।
जिला योजना समिति की बैठक 17 जून को
पन्ना 13 जून 14/जिला योजना समिति की बैठक 17 जून को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ0 गोरीशंकर शेजवार मंत्री वन, जैव विविधता, जैव प्रोद्योगिकी विभाग करेंगे। बैठक में गत बैठक के निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, बीआरजीएफ की वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्ययोजना तथा जिला बाल संरक्षण के बजट का अनुमोदन किया जाएगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी तथा गत बैठक में लिए गए निर्णय के पालन प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला योजना समिति के सभी सदस्यों से बैठक मंे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
धूमधाम से 29 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
पन्ना 13 जून 14/पन्ना नगर में रथयात्रा की परम्परा जगन्नाथपुरी की तरह है। इसी परम्परा के अनुसार 29 जून को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि रथयात्रा महोत्सव परम्परागत उल्लास के साथ मनाया जाएगा। रथयात्रा महोत्सव के प्रबंधों में परम्परा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। रथयात्रा के मार्ग तथा रथ के विश्राम स्थलों पर पेयजल एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 जून को सुबह 9.30 बजे स्नान यात्रा से रथयात्रा महोत्सव शुरू हो गया है अधिक ताप के कारण भगवान बीमार हो गए हैं। अगले 15 दिवस तक भगवान बीमार रहेंगे। इसके बाद 27 जून को शाम 7.30 बजे पथ प्रसाद वितरण तथा 28 जून को रात्रि 8 बजे से धूप कापूर की झांकी होगी। रथयात्रा 29 जून को शाम 6.30 बजे शुरू होगी। प्रथम दिवस रथ लखूरन में विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 30 जून को लखूरन से चैपरा तथा एक जुलाई को चैपरा से जनकपुर मंदिर तक की यात्रा होगी। जनकपुर पहुंचने पर भगवान का टीका किया जाएगा। इस दिन भगवान मंदिर के बाहर विश्राम करेंगे तथा 2 जुलाई को प्रातः 9 बजे मंदिर में प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को जनकपुर में भण्डारा किया जाएगा। इसकी व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी। लक्ष्मी जी की सवारी 4 जुलाई को जनकपुर जाकर वापस लौटेगी। रथयात्रा की वापसी 5 जुलाई को जनकपुर से आरंभ होगी। रथयात्रा 6 जुलाई को चैपरा से लखूरन तक। रथयात्रा 7 जुलाई को लखूरन से जगदीश स्वामी मंदिर पहुंचेगी। इसका समापन 7 जुलाई को भगवान के मंदिर में प्रवेश से होगा। मेले की दुकानों की व्यवस्था ग्राम पंचायत करें तथा बैठकी की वसूली करेगी। रथयात्रा के समय सभी प्रमुख स्थानांे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। रथयात्रा के समय आकस्मिक उपचार के लिए एम्बुलेन्स एवं आग से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड तैनात रहेगी।
मंत्री सुश्री मेहदेले आज कई कार्यक्रमों में लेंगी भाग
पन्ना 13 जून 14/मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले पशुपालन, उद्यानकी, ग्रामोद्योग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य 14 जून को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। सुश्री मेहदेले दोपहर बाद 3 बजे पत्रकार कल्याण परिषद के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल परिसर पन्ना में आयोजित प्रान्तीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। वे दोपहर बाद 3.30 बजे पन्ना से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 5 बजे पवई पहुंचकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करेंगी। समीक्षा बैठक का आयोजन नगर परिषद सभागार पवई में किया गया है। इसके बाद वे शाम 6 बजे विद्या सागर गौ रक्षा समिति द्वारा गौ सदन में निर्मित पशु आहार तथा भूसा भण्डार गृह का लोकार्पण करेंगी। वे शाम 7 बजे पवई से प्रस्थान कर रात 9 बजे कटनी पहुंचकर रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
गौ-शालाओं के लिए 15 लाख रूपये का अनुदान मंजूर
- गौ-संवर्धन बोर्ड तथा पशु कल्याण समिति बैठक सम्पन्न
पन्ना 13 जून 14/गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गौ-संवर्धन समिति तथा जिला पशु कल्याण समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक में गौ-संवर्धन के लिए 4 गौशालाओं को 15 लाख रूपये की अनुदान सहायता राशि मंजूर की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि जिले की परम्परागत केनकठा नस्ल का संरक्षण करते हुए पशुपालन को आधुनिक बनाएं। अधिक दूध देने वाली गायों की नस्ल पशु पालकों के बीच लोकप्रिय करें। निराश्रित एवं बीमार पशुओं के लिए गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। इन गौशालाओं में गौ वंश के नस्ल सुधार के कार्यक्रम लागू करें। इन्हें गायों के आश्रय स्थल के रूप मंे विकसित करने के साथ आधुनिक डेयरी के रूप में विकसित करें। बैठक में गौ-संवर्धन बोर्ड के तहत पंजीकृत विद्या सागर गौरक्षा समिति पवई को 10 लाख 88 हजार, श्रीराम असहाय जन चेयरीटबल समिति झिन्ना को 3 लाख 20 हजार रूपये, शासकीय कृषि परिक्षेत्र गौशाला अजयगढ को 33 हजार रूपये तथा शासकीय कृषि परिक्षेत्र गौशाला भैंसवाही को 59 हजार रूपये की अनुदान राशि मंजूर की गई। बैठक में नई गौ-शालाओं के पंजीयन, लेखा परीक्षण तथा गौशालाओं के सुधार के संबंध में निर्णय लिए गए। इसके बाद आयोजित पशु कल्याण समिति की बैठक में समिति के आय-व्यय को मंजूरी दी गई। बैठक में फर्नीचर क्रय करने तथा पशुओं की उपचार राशि में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में उप संचालक पुश पालन आर.पी.एस. गहरवार ने बताया कि पशु कल्याण समिति कुल 10 लाख 48 हजार रूपये की राशि उपलब्ध है। बैठक में 7 लाख 45 हजार 133 रूपये के व्यय को मंजूरी दी गई। बैठक में संबंधित जनप्रतिनिधिगण तथा पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
स्कूल चले हम अभियान की निगरानी जिम्मेदारी से करें-कलेक्टर
पन्ना 13 जून 14/जिलेभर में चलाए जा रहे स्कूल चले हम अभियान की निगरानी के लिए 100 से अधिक अधिकारी तैनात किए गए हैं। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने तैनात अधिकारियों को 16 तथा 17 जून को आवंटित शालाओं का अनिवार्य रूप से भ्रमण करके स्कूल चले हम अभियान की निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। आवंटित शालाओं का अनिवार्य रूप निरीक्षण करके 18 जून को निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। शालाओं में बच्चों के प्रवेश के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन के वितरण, गणवेश तथा निःशुल्क किताबों के वितरण की भी समीक्षा करें। शाला भवन की साफ-सफाई, शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था की भी जानकारी लें। निरीक्षण का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
आज प्रांतीय अधिवेषन
पन्ना- चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के परिसर में आज 14 जून को दोपहर तीन बजे से पत्रकार कल्याण परिषद मध्यप्रदेष के प्रांतीय अधिवेषन में हजारों की संख्या में प्रदेष के पत्रकार सम्मलित होगें। अधिवेषन में जहां वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मानित किया जायेगा। वही राजनीति से जुड़ी हस्तियों अर्थात आमंत्रित अतिथिगणों के लिए भी सम्मान पत्र भेटकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर षिक्षा एवं साहित्य तथा समाज सेवा से जुड़ी विभिन्न शख्सियतों को भी सम्मानित किया जाना सुनिष्चित किया गया है। प्रांतीय अधिवेषन आयोजन समिति जिला इकाई पन्ना के प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण चिरोल्या ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि अधिवेषन की समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। अधिवेषन को सफल बनाने की दिषा में प्रांतीय अधिवेषन समिति के समस्त सदस्य अपने उत्तरदायित्यों को निभानें प्रति सजग है और अधिवेषन की सफलता के लिए रात-दिन मेहनत कर रहे हैं।
आज प्रांतीय अधिवेषन
पन्ना- चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के परिसर में आज 14 जून को दोपहर तीन बजे से पत्रकार कल्याण परिषद मध्यप्रदेष के प्रांतीय अधिवेषन में हजारों की संख्या में प्रदेष के पत्रकार सम्मलित होगें। अधिवेषन में जहां वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मानित किया जायेगा। वही राजनीति से जुड़ी हस्तियों अर्थात आमंत्रित अतिथिगणों के लिए भी सम्मान पत्र भेटकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर षिक्षा एवं साहित्य तथा समाज सेवा से जुड़ी विभिन्न शख्सियतों को भी सम्मानित किया जाना सुनिष्चित किया गया है। प्रांतीय अधिवेषन आयोजन समिति जिला इकाई पन्ना के प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण चिरोल्या ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि अधिवेषन की समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। अधिवेषन को सफल बनाने की दिषा में प्रांतीय अधिवेषन समिति के समस्त सदस्य अपने उत्तरदायित्यों को निभानें प्रति सजग है और अधिवेषन की सफलता के लिए रात-दिन मेहनत कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें