पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 जून 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

panna news
पन्ना 18 जून 2014/स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर 20 जून को पन्ना आएंगे। मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारियों का कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ संबंधित अधिकारियों को प्रबंधों के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सम्मेलन का केन्द्र बिन्दु स्कूल चले हम अभियान है। इसके अनुरूप मंच की साजसज्जा करें। सम्मेलन में शामिल गीत भी स्कूल चले हम अभियान पर केन्द्रित रहें। सम्मेलन के साथ आयोजित प्रदर्शनी में भी विभागीय योजनाओं की उपलब्धियों के साथ विशेष तौर पर शिक्षा विभाग की उपलब्धियों को प्रदर्शित करें।  कलेक्टर ने कहा कि मंच पर केवल अनुमति प्राप्त व्यक्तियों को ही प्रवेश दें। मुख्यमंत्री जी सभा के बाद आमजनता से भेंट करने के लिए उनके बीच जाते हैं। इसके लिए बनाई जा रही गैलरी में पर्याप्त स्थान रखें। सुरक्षा के लिए लगाई जा रही जाली की ऊंचाई उचित रखें। मैदान में आमंत्रित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों के बैठने की सेक्टरवार अलग-अलग व्यवस्था करें। प्रत्येक सेक्टर में पेयजल की आपूर्ति के लिए पृथक से कर्मचारी तैनात रखें। गर्मी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में शीतल पेयजल प्रत्येक सेक्टर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री पीएचई सभी व्यवस्थाएं बनाएं। जिले में पिछले दो दिनों से हल्की वर्षा हो रही है इसे ध्यान में रखते हुए सभा स्थल पर लगाए जाने वाले पण्डाल में वर्षा से बचाव की पूरी व्यवस्था करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में आमजनों का सुगंमता से आवागमन की व्यवस्था करें। किसी भी आपात स्थिति में मंच तथा विभिन्न सेक्टरों में बैठे व्यक्तियों के तत्काल बाहर निकलने की व्यवस्था रखते हुए बेरीकेटिंग करें। पत्रकारों विशेषकर इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को कार्यक्रम की फुटेज तैयार करने के लिए उपयुक्त स्थान पर तखत लगाकर कैमरे स्थापित करने की व्यवस्था करें। कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहनों तथा विशिष्ट अतिथियों के वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था करें। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सुरक्षित व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा घेरे के अन्दर जाने की अनुमति नही दी जाएगी। वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित कर दिए गए हैं। केवल निर्धारित स्थलों पर ही वाहन के पार्किंग की अनुमति दी जाएगी। प्रत्येक सेक्टर में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। सभा स्थल के मुख्य द्वार पर प्रवेश के समय सुरक्षा संबंधी जांच की जाएगी। सभा स्थल पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। इसके लिए पुलिस अधिकारी तथा बल को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सुरक्षा की जांच के बिना किसी भी व्यक्ति को सभा स्थल में प्रवेश नही दिया जाएगा। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम अशोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. वर्मा तथा संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम हेतु जनपद पंचायत पन्ना में हुई बैठक 

पन्ना 18 जून 2014/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 20 जून को एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना का भ्रमण करेंगे। वे पालीटेक्निक काॅलेज मैदान में आयोजित स्कूल चले हम अभियान सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन की तैयारियों के लिए जनपद पंचायत पन्ना के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम पन्ना अषोक कुमार ओहरी ने सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। स्कूल चले हम अभियान के संबंध में सौंपे गए दायित्वों के अनुसार सभी ग्राम पंचायत सचिव तथा पंचायत समन्वयक कार्य करें। मान्नीय मुख्यमंत्री की सभा में उपस्थित होने हेतु ग्रामों का भ्रमण कर अधिक से अधिक ग्रामवासियों को उपस्थित होने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि स्कूल चले हम अभियान में विकासखण्ड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर अच्छे कार्य किए गए हैं। इसी तरह सम्मेलन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में आनंद शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना, संजय सिंह परिहार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, घनष्याम दास शर्मा पंचायत प्रकोष्ठ अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना समस्त उपयंत्री, पंचायत समन्वयक अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी एवं पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

अनुपस्थित 20 शिक्षकों को कलेक्टर ने दिया नोटिस

पन्ना 18 जून 2014/जिलेभर में स्कूल चले हम अभियान के तहत 16 जून को सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव की निगरानी के लिए 107 अधिकारी तैनात किए गए। इन अधिकारियों द्वारा आवंटित शालाओं के निरीक्षण के पात्र दिए गए प्रतिवेदन में शिक्षा सत्र के प्रथम दिन 20 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस सभी शिक्षकों को कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने दोे-दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी रूप से अवरूद्ध करने का कारण बताओ नोटिस दिया है। इन शिक्षकों द्वारा स्कूल चले हम अभियान में रूचि न दिखाने, बिना अनुमति शाला से अनुपस्थित रहने, बच्चों को निःशुल्क किताबों तथा मध्यान्ह भोजन का वितरण न करने के कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार कलेक्टर ने दादूराम अहिरवार सहायक अध्यापक प्रा.शा. फरस्वाहा, श्रीमती मिथलेश तिवारी सहायक शिक्षक प्रा.शा. लोढापुरवा, श्रीमती अर्चना बाजपेयी अध्यापक मा.शा., रामकृष्ण सोलंकी सहायक शिक्षक प्रा.शा. हरदी तथा अखिलेश नाकतोडे सहायक शिक्षक प्रा.शा. हरदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी तरह ममता मुहारिया सहायक अध्यापक मा.शा. हरनामपुर, शिवशंकर सहायक अध्यापक प्रा.शा. कर्टरा तथा जगदीश सिंह सहायक शिक्षक प्रा.शा. कर्टरा को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह शासकीय माध्यमिक शाला सलेहा में 6 शिक्षक निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतते पाए गए। कलेक्टर ने इस शाला में पदस्थ शिक्षक लोकनाथ त्रिपाठी, शिक्षक बलराम चैरसिया, सहायक शिक्षक रामविश्वास तिवारी, सहायक शिक्षक मुन्नालाल मिश्रा, सहायक अध्यापक वर्षा चैरसिया को नोटिस दिया है। इसी तरह श्रीमती मीरा शर्मा सहायक अध्यापक प्रा.शा. नयागांव, श्रीमती आशा वर्मा सहायक शिक्षक प्रा.शा. कर्टरा, श्रीनिवास द्विवेदी सहायक शिक्षक मा.शा. गंज, पुष्पराज पाण्डेय सहायक अध्यापक प्रा.शा. गंज, सुखबंत किशोर प्रजापति सहायक अध्यापक प्रा.शा. भटवाभमरवा, सुनील कुमार शर्मा गुरूजी प्रा.शा. भटवाभमरवा तथा बसंत चैबे सहायक अध्यापक प्रा.शा. बमुरहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का 7 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 

जिले में अब तक 21.9 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 18 जून 14/जिले मेें एक जून से अब तक 21.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 8.0 मि.मी., गुनौर में 23.0 मि.मी., पवई में 58.0 मि.मी, शाहनगर में 8.3 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 12.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 48.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 89.0 मि.मी., गुनौर में 22.0 मि.मी., पवई में 32.0 मि.मी., शाहनगर में 29.2 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 70.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 18 जून को 9.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक 24.0 मि.मी. औसत वर्षा पवई तहसील में दर्ज की गई। सभी तहसीलों मंें पिछले दो दिनों से हल्की वर्षा हो रही है। 

भरण-पोषण अधिनियम संबंधी बैठक 23 को

पन्ना 18 जून 14/माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत की गई कार्यवाहियों की समीक्षा बैठक 23 जून को आयोजित की गई है। बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे आरंभ होगी। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई कार्यवाहियों की तहसीलवार समीक्षा करेंगे। बैठक में अधिनियम के तहत स्थापित संस्थाओं के निरीक्षण, आश्रय गृहों की व्यवस्था, वरिष्ठ नागरिकों कल्याण तथा पुनर्वास के प्रयास की समीक्षा की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सचिव रेडक्रास समिति तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 

नगरीय निकायों में वार्डो का आरक्षण 21 जून को

पन्ना 18 जून 14/जिले की सभी नगरपालिका तथा नगर परिषदों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 21 जून को की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने विहित प्राधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1994 के तहत की गई है। नगर परिषद अजयगढ के आरक्षण के लिए एसडीएम अजयगढ विनोद भार्गव को विहित प्राधिकारी बनाया गया है। नगर परिषद पवई के लिए एसडीएम पवई एम.एस. मरावी तथा नगर पालिका पन्ना, नगर परिषद देवेन्द्रनगर तथा नगर परिषद ककरहटी के वार्डो के आरक्षण के लिए एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी को विहित प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद अमानगंज के लिए एसडीएम गुनौर आर.एस. वाकना को विहित प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी नगरीय निकायों के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 21 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच की जाएगी। वार्डो के आरक्षण के लिए कार्यवाही नगर परिषद अजयगढ दोपहर 12 बजे, नगर परिषद पवई दोपहर एक बजे, ककरहटी दोपहर 2 बजे, देवेन्द्रनगर दोपहर बाद 3 बजे, अमानगंज शाम 4 बजे तथा नगर पालिका पन्ना के वार्डो की आरक्षण की कार्यवाही शाम 5 बजे से प्रारंभ होगी। 

कलेक्टर ने 6 भृत्यों को दिया सेवा समाप्ति का नोटिस

पन्ना 18 जून 14/शासन द्वारा जिले में राजस्व वसूली के लिए हर वर्ष जनवरी से जून माह के लिए अस्थाई तौर पर प्रोसेस सर्वरों (वसूली भृत्य) की अनुमति दी जाती है। जिले में कलेक्ट्रेट तथा तहसील कार्यालयों में नियुक्त प्रोसेस सर्वरों को शासन की स्वीकृति के बिना तथा बिना मापदण्ड के भृत्य पदों पर नियुक्त कर दिया गया। इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा 19 अक्टूबर 2005 में दिए गए निर्देशों एवं विहित प्रक्रिया का पालन नही किया गया। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने प्रोसेस सर्वर के पद से अवैधानिक रूप से भृत्य के पदों पर नियुक्त 6 कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। जारी नोटिस के अनुसार प्रमोद कुमार शर्मा भृत्य कलेक्ट्रेट, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी भृत्य तहसील अजयगढ, छकौडी लाल भृत्य तहसील गुनौर, राशिरमण द्विवेदी भृत्य गुनौर, रामगोपाल ढीमर भृत्य तहसील पवई तथा मुकुन्दी लाल भृत्य तहसील पवई को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। नोटिस की अवधि 30 जून को समाप्त होने के बाद इन कर्मचारियों की सेवाए समाप्त मानी जाएगी। प्रोसेस सर्वर से भृत्य के पद पर की गई नियुक्तियां अवैधानिक होने के कारण यह कार्यवाही की गई है। कलेक्टर ने मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग के 19 अगस्त 2010 के परिपत्र के तहत संबंधितजनों को सुनवाई का पूरा अवसर देने के बाद यह कार्यवाही की गई है। 

जिलेभर में किया जा रहा कृषक प्रशिक्षण का आयोजन

पन्ना 18 जून 14/कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को आगामी फसल की तैयारियों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रत्येक विकासखण्ड में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड में कृषक पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक विकासखण्ड के चुने हुए 4 स्थानों पर किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कृषि विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड पन्ना में बिलखुरा में 16 जून तथा देवेन्द्रनगर में 18 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ककरहटी में 21 जून तथा इटवाकला में 23 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड गुनौर में अमानगंज में प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है। ग्राम महेबा में 20 जून, गुनौर में 22 जून तथा सलेहा में 24 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। विकासखण्ड पवई में 18 जून को सिमरिया में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। पवई में 19 जून, कृष्णगढ में 20 जून तथा सुनवानी में 21 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड शाहनगर में श्यामगिरि में 18 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। शाहनगर में 21 जून, रैपुरा में 23 जून तथा हरदुआपटेल में 25 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड अजयगढ में 12 जून को अजयगढ तथा 18 जून को माखनपुर में प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है। इस विकासखण्ड में 20 जून बनहरीकला तथा 25 जून को बीहरसरवरिया में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सोयाबीन की रीजफेरो विधि से बोनी, बीजोपचार, धान बोनी के लिए श्री पद्धति तथा फसलों में खाद के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से प्रशिक्षण से लाभ उठाने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: