मंत्री सुश्री मेहदेले आज आएंगी पन्ना
पन्ना 19 जून 2014/प्रदेश की मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, मत्स्य विभाग, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एवं विधायी कार्य श्री कुसुम सिंह मेहदेले 20 जून को पन्ना आएंगी। मंत्री सुश्री मेहदेले 20 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के साथ भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रातः 10.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.25 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। यहां से 11.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11.45 बजे पन्ना पहुंचेंगे। वे मुख्यमंत्री जी के मुख्य अतिथ्य में पालीटेक्निक मैदान में आयोजित स्कूल चले हम अभियान सम्मेलन भाग लेंगी।
जिला योजना समिति की बैठक आज
पन्ना 19 जून 14/जिला योजना समिति की बैठक 17 जून प्रस्तावित बैठक में अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। अब यह बैठक 20 जून को शाम 4.30 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ0 गोरीशंकर शेजवार मंत्री वन, जैव विविधता, जैव प्रोद्योगिकी विभाग करेंगे। बैठक में गत बैठक के निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, बीआरजीएफ की वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्ययोजना तथा जिला बाल संरक्षण के बजट का अनुमोदन किया जाएगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी तथा गत बैठक में लिए गए निर्णय के पालन प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला योजना समिति के सभी सदस्यों से बैठक मंे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
तालाब का मलवा नीलाम
पन्ना 19 जून 14/ग्राम सिरस्वाहा में तालाब उत्खनन से निकाले गए मलवे में हीरा पाए जाने की संभावना होने के कारण गत दिवस नीलामी की गई। नीलामी की कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोक ओहरी, उप संचालक खनिज के.पी. दिनकर एवं हीरा अधिकारी राजेश दीक्षित की उपस्थिति में की गई। इस नीलामी में जिले के हीरा व्यवसायियों तथा हीरा खदान लगाने वाले लोगों द्वारा हिस्सेदारी निभाई गई। यह मलवा अलग-अलग तीन ढेरों में संग्राहित था। जिसकी अधिकतम कुल नीलामी 11 लाख 95 हजार रूपये में हुई। नीलामी में प्राप्त मलवे धुलाई का कार्य निर्धारित शर्तो के तहत जिला कलेक्टर की अनुमति से की जा सकेगी।
मुख्यमंत्री आज आएंगे पन्ना, मुख्यमंत्री स्कूल चले हम अभियान समारोह में लेंगे भाग
पन्ना 19 जून 2014/शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे को शाला में प्रवेश दिलाने के लिए स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 20 जून को पालीटेक्निक काॅलेज मैदान पन्ना में अभियान के तहत आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मेें भाग लेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास तथा लोकार्पण करने के बाद उपस्थितों को स्कूल चले हम अभियान की शपथ दिलाएंगे। समारोह प्रातः 11 बजे आरंभ होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गोरी शंकर शेजवार मंत्री वन, जैव विविधता तथा जैव प्रोद्योगिकी करेंगे। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, मत्स्य विभाग, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एवं विधायी कार्य तथा सांसद श्री नागेन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप मेें विधायक पवई श्री मुकेश नायक, विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुदामा बाई पटेल तथा अध्यक्ष नगर पालिका पन्ना श्रीमती शारदा पाठक उपस्थित रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान 20 जून को प्रातः 10.40 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर प्रातः 11.25 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री खजुराहो से 11.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11.45 बजे पन्ना पहुंचेंगे। पन्ना में स्कूल चले हम अभियान भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर से पन्ना से प्रस्थान कर 1.25 बजे खजुराहो पहुंचंेगे। खजुराहो से 1.30 बजे वायुयान से प्रस्थान कर 2.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे। स्कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित सम्मेलन के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर तथा पुलिस महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। सम्मेलन स्थल पर शासन की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए विभागीय प्रदर्शनियां आयोजित की जा रही हैं। सम्मेलन में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तथा स्कूल चले हम अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों से सम्मेलन में गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।
वन्यप्राणियों के बचाव संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न
पन्ना 19 जून 2014/वन्यप्राणी कई बार दुर्घटना के शिकार हो जाते है। इनके बचाव के लिए वन कर्मचारी का प्रशिक्षण आवश्यक है। इस उद्देश्य से गत दिवस स्वयं सेवी संस्था इन्टरनेशनल वाइल्डलाइफ टाइगर कंजर्वेशन के सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी डाॅ. एस.के. गुप्ता ने बताया कि वन मण्डल उत्तर पन्ना अन्तर्गत क्षेत्रीय अमले को वन्यप्राणी बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। वन कर्मियों को वन्यप्राणी रेस्क्यू से संबंधित यंत्रों के प्रयोग की विधि बताई गई तथा वन्य प्राणियों के रेस्क्यू संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में उप वन मण्डलाधिकारी पन्ना एवं वन परिक्षेत्राधिकारी तथा अधीनस्थ क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए। जिन्हें प्रशिक्षण से उत्तर वन मण्डल पन्ना के अन्तर्गत संकटाग्रस्त वन्यप्राणियों को लेकर आमजनता की समस्या से निजात दिलाने में सहायता प्राप्त होगी।
महिला स्टाफ नर्स की संविदा नियुक्ति हेतु वाॅक इन इन्टरव्यू
पन्ना 19 जून 2014/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि जिलेे की स्वास्थ्य संस्थाओं सीमाॅक, बीमाॅक एस.एन.सी.यू., एन.बी.एस.यू. में संविदा महिला स्टाफ नर्स के रिक्त पद पर संविदा सेवा के लिए अनुबंध किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक बुधवार को प्रातः 11 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में वाॅक इन इन्टरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक जिनकी योग्यता बी.एस.सी. नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंंग व महाकौशल नर्सेस काउंसिल में वैध पंजीयन हो वह अपने आवेदन सादे कागज पर आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
मोटर साईकिल रैली से दिया गया स्कूल चले हम अभियान का संदेश
पन्ना 19 जून 2014/स्कूल चले अभियान को जन-जन से जोड़ने के उद्देष्य से म.प्र. जन अभियान परिषद पन्ना द्वारा 11 जून से 16 जून के मध्य विकासखण्ड गुनौर में मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ 11 जून को जनपद कार्यालय विकासखण्ड गुनौर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर, तहसीलदार गुनौर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर, बी.आर.सी.गुनौर एवं जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद पन्ना की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उक्त रैली में 5 मोटरसाईकिल पर 10 व्यक्तियों द्वारा विकासखण्ड गुनौर की 11 ग्राम पंचायतों में स्कूल चले अभियान के प्रचार-प्रसार व बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक किया गया। यात्रा के संयोजक म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था गौरा माँ दुर्गा समग्र विकास समिति के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत व सह संयोजक श्री प्रेमनारायण तिवारी रहे। यात्रा विकासखण्ड गुनौर की ग्राम पंचायत पटनाकला से शुरू होकर क्रमशः खलपुरा, सुहजनी, पलकाकला, हिनौती, सीरों, कोट, गौरा, बरहाछोटा, हरद्वाही होते हुये 16 जून को ग्राम पंचायत गौरा में समाप्त हुई। यात्रा में श्री सुरेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह राजपूत, दीपेन्द्र सिंह बैस, मस्तराम सिंह बैस, सतीष कुमार द्विवेदी, मुकेश चंदेल, महेन्द्र चंदल एवं हनुमत सिंह द्वारा सराहनीय सहयोग दिया गया।
प्रभारी मंत्री आज आएंगे पन्ना
पन्ना 19 जून 2014/जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गोरीशंकर शेजवार मंत्री वन, जैव विविधता तथा जैव प्रोद्योगिकी 20 जून को पन्ना आएंगे। प्रभारी मंत्री 20 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के साथ भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रातः 10.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.25 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। यहां से 11.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11.45 बजे पन्ना पहुंचेंगे। वे मुख्यमंत्री जी के मुख्य अतिथ्य में पालीटेक्निक मैदान में आयोजित स्कूल चले हम अभियान सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन के समापन के बाद प्रभारी मंत्री शाम 4.30 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे शाम 6.30 बजे कार द्वारा पन्ना से प्रस्थान कर 8 बजे खजुराहो पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। वे 21 तथा 22 जून को स्थानीय कार्यक्रमों भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री 22 जून को खजुराहो से कार द्वारा प्रस्थान कर रात 2.40 बजे झांसी पहुंचेंगे। झांसी से भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर प्रातः 6.25 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
पन्ना जिले में लिखी जा रही विकास की इबारत
पन्ना 19 जून 14/विकास दीर्घकालीन अवधारणा है। छोटे-छोटे कार्यो और प्रयासों से विकास धीरे-धीरे मूर्त रूप लेता है। बुन्देलखण्ड अंचल के पुरा वैभव और प्राकृतिक सम्पदा से भरपूर पन्ना जिले में भी विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। सडक, सिंचाई, कृषि, विद्युत वितरण, ग्रामीण विकास, पेयजल व्यवस्था तथा समाज कल्याण के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे प्रयासों से जिले का विकास हो रहा है। गत 5 वर्षो में पन्ना जिले ने विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में नन्हें कदमों से कई बडी दूरियां तय की हैं। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि पन्ना जिले में आजीविका का प्रमुख आधार खेती है। सिंचाई की कम सुविधा के कारण खेती का समुचित विकास नही हो पाया था लेकिन सिंचाई क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। वर्ष 2005 से अब तक 55 सिंचाई योजनाओं में 197.07 करोड रूपये के निर्माण कार्य कराए गए हैं। इनसे जिले में 13 हजार 545 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हुई है। स्वीकृत योजनाओं के पूरा होने पर सिंचाई क्षेत्र बढकर 28046 हेक्टेयर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजनता की समस्याओं के निराकरण के लिए 26 फरवरी को जिलेभर में लोक कल्याण शिविर सभी ग्राम पंचायतों में तथा नगरीय निकायों में आयोजित किए गए। इनके माध्यम से गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने तथा पेंशन के लिए 26 हजार से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इन सभी आवेदन पत्रों का निराकरण करके पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। निर्माण कार्यो को समय सीमा पर पूरा कराने तथा उनके पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 2 मार्च को सभी विकासखण्डों में शिविर लगाए गए। इनके माध्यम से 389 पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए गए। उन्होंने बताया कि गत वर्ष मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता की युवा स्वरोजगार योजना के निर्धारित लक्ष्य 700 की शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। सभी 700 प्रकरण बैंकों से स्वीकृत कराकर वितरित कराए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना के तहत गत वर्ष 2730 के लक्ष्य के विरूद्ध 2771 प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित करके शत प्रतिशत से अधिक उपलब्धि हासिल की गई। जिले में मुख्यमंत्री खेत सडक योजना से 253 सडकों का निर्माण कार्य कराके किसानों को खेत तक सडक की सुविधा दी जा रही है। कौशल उन्नयन तथा युवाओं को रोजगार देने के लिए सिविल के 337, फिटर 436, कम्प्यूटर ट्रेनिंग 124 को प्रशिक्षित किया गया है। वनों में रहने वाले 3145 पराम्परागत निवासियों को वनाधिकार अधिनियम के तहत अधिकार पत्र प्रदान किए गए हैं। इसके साथ-साथ पर्यटन, शहरी विकास, समाज कल्याण, मनरेगा, आवास योजना, मर्यादा अभियान, छात्रवृत्ति, निःशुल्क किताबें तथा साइकिल जैसी योजनाओं से भी हितग्राहियों को सीधा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से अब तक 1632 वृद्धजनों ने विभिन्न तीर्थो की यात्रा की है। इस तरह शासन की विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों से पन्ना जिले में लगातार विकास हो रहा है।
आपदा प्रबंधन की तैयारी बैठक 23 को
पन्ना 19 जून 14/आपदा प्रबंधन की तैयारी बैठक 23 जून को दोपहर एक बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा आपदा प्रबंधन के संबंध में किए उपायों की समीक्षा करेंगे। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
दहेज लोभी पति व जेठानी को न्यायालय ने सुनाई सजा
पन्ना- मान्नीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना श्री के.के. त्रिपाठी ने मृतका अभिलाषा पत्नी देशराज उम्र-22 वर्ष निवासी द्वारी थाना अमानगंज को दहेज की मांग से प्रताड़ना देने से आग जलाकर मरने के आरोप में पति देशराज कोरी पिता दरबारी कोरी उम्र-28वर्ष एवं जेठानी श्रीमती राम प्यारी कोरी पत्नी कल्लू कोरी उम्र-28वर्ष निवासी द्वारी थाना अमानगंज जिला पन्ना (म0प्र0) को धारा-304बी/34 एवं 498ए/34 भा0द0वि0 के अंतर्गत दोषसिद्ध मानते हुए धारा-304बी/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दस वर्ष एवं 498ए/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो-दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में तीन-तीन माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किये जाने का निर्णय दिया। अभियोजन के अनुसार जिला लोक अभियोजक श्री किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 28.07.2012 को मृतक श्रीमति अभिलाषा कोरी की मृत्यु उसकी ससुराल में असामयिक जल जाने के कारण हुई। आरोपी देशराज एवं श्रीमति राम प्यारी को दिनांक 28.07.2012 के तत्काल पूर्व ग्राम द्वारी में सामान्य आशय को अग्रसर करते हुये मृतक अभिलाषा के साथ दहेज की माॅग को लेकर क्रूरता पूर्ण व्यवहार किया, जिसके परिणाम स्वरूप मृतक श्रीमति अभिलाषा ने विवाह के सात वर्ष के अन्दर ही सामान्य से भिन्न परिस्थितियों में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अभिलाषा की असामयिक जलकर मरने से थाना अमानगंज में मर्ग क्रमांक 31/12 दिनांक 28.07.2012 को दर्ज कर मर्ग की जांच उपरान्त अपराध की कायमी थाना अमानगंज के अपराध क्रमांक-178/12 में की गई तथा समग्र विवेचना के उपरांत पुलिस द्वारा चालान मान्नीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से मान्नीय न्यायालय में विन्द्रेशी कोरी (मृतक का पिता), श्रीमति शीला (मृतक की माॅं), राम किशोर शुक्ला, दयाशंकर, डाॅ0 देवेन्द्र सिंह परमार, कन्हैया लाल, बहोरीलाल, अंजनी तिवारी,विनोद अहिरवार, ओम प्रकाश शर्मा, शशिकान्त कनकने (विवेचक), बी0एस0तोमर (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट) के कथन कराये गये। साक्षियों के न्यायालयीन कथन एवं अभियोजन के प्रकरण प्रस्तुति को मद्दे नजर रखते हुये अभियोजन का प्रकरण युक्ति युक्त संदेह से परे मानते हुये मान्नीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना श्री के.के. त्रिपाठी ने आरोपी पति देशराज कोरी पिता दरबारी कोरी उम्र-28वर्ष एवं जेठानी श्रीमती राम प्यारी कोरी पत्नी कल्लू कोरी उम्र-28वर्ष निवासी द्वारी थाना अमानगंज जिला पन्ना (म0प्र0) को धारा-304बी/34 एवं 498ए/34 भा0द0वि0 के अंतर्गत दोषसिद्ध मानते हुए धारा-304बी/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दस वर्ष एवं 498ए/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो-दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में तीन-तीन माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किये जाने का निर्णय दिया। अभियोजन की ओर से श्री किशोर श्रीवास्तव लोक अभियोजक ने पैरवी की।
दहेज लोभी पति व जेठानी को न्यायालय ने सुनाई सजा
पन्ना- मान्नीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना श्री के.के. त्रिपाठी ने मृतका अभिलाषा पत्नी देशराज उम्र-22 वर्ष निवासी द्वारी थाना अमानगंज को दहेज की मांग से प्रताड़ना देने से आग जलाकर मरने के आरोप में पति देशराज कोरी पिता दरबारी कोरी उम्र-28वर्ष एवं जेठानी श्रीमती राम प्यारी कोरी पत्नी कल्लू कोरी उम्र-28वर्ष निवासी द्वारी थाना अमानगंज जिला पन्ना (म0प्र0) को धारा-304बी/34 एवं 498ए/34 भा0द0वि0 के अंतर्गत दोषसिद्ध मानते हुए धारा-304बी/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दस वर्ष एवं 498ए/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो-दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में तीन-तीन माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किये जाने का निर्णय दिया। अभियोजन के अनुसार जिला लोक अभियोजक श्री किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 28.07.2012 को मृतक श्रीमति अभिलाषा कोरी की मृत्यु उसकी ससुराल में असामयिक जल जाने के कारण हुई। आरोपी देशराज एवं श्रीमति राम प्यारी को दिनांक 28.07.2012 के तत्काल पूर्व ग्राम द्वारी में सामान्य आशय को अग्रसर करते हुये मृतक अभिलाषा के साथ दहेज की माॅग को लेकर क्रूरता पूर्ण व्यवहार किया, जिसके परिणाम स्वरूप मृतक श्रीमति अभिलाषा ने विवाह के सात वर्ष के अन्दर ही सामान्य से भिन्न परिस्थितियों में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अभिलाषा की असामयिक जलकर मरने से थाना अमानगंज में मर्ग क्रमांक 31/12 दिनांक 28.07.2012 को दर्ज कर मर्ग की जांच उपरान्त अपराध की कायमी थाना अमानगंज के अपराध क्रमांक-178/12 में की गई तथा समग्र विवेचना के उपरांत पुलिस द्वारा चालान मान्नीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से मान्नीय न्यायालय में विन्द्रेशी कोरी (मृतक का पिता), श्रीमति शीला (मृतक की माॅं), राम किशोर शुक्ला, दयाशंकर, डाॅ0 देवेन्द्र सिंह परमार, कन्हैया लाल, बहोरीलाल, अंजनी तिवारी,विनोद अहिरवार, ओम प्रकाश शर्मा, शशिकान्त कनकने (विवेचक), बी0एस0तोमर (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट) के कथन कराये गये। साक्षियों के न्यायालयीन कथन एवं अभियोजन के प्रकरण प्रस्तुति को मद्दे नजर रखते हुये अभियोजन का प्रकरण युक्ति युक्त संदेह से परे मानते हुये मान्नीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना श्री के.के. त्रिपाठी ने आरोपी पति देशराज कोरी पिता दरबारी कोरी उम्र-28वर्ष एवं जेठानी श्रीमती राम प्यारी कोरी पत्नी कल्लू कोरी उम्र-28वर्ष निवासी द्वारी थाना अमानगंज जिला पन्ना (म0प्र0) को धारा-304बी/34 एवं 498ए/34 भा0द0वि0 के अंतर्गत दोषसिद्ध मानते हुए धारा-304बी/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दस वर्ष एवं 498ए/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो-दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में तीन-तीन माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किये जाने का निर्णय दिया। अभियोजन की ओर से श्री किशोर श्रीवास्तव लोक अभियोजक ने पैरवी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें