पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 जून 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जून)

निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान-प्रभारी मंत्री
  • योजना समिति ने बीआरजीएफ के 2004 लाख कार्ययोजना को दी मंजूरी

panna news
पन्ना 20 जून 14/जिला पंचायत सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री डाॅ. गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन एवं जैव प्रोद्योगिकी ने की। बैठक में बीआरजीएफ योजना की वर्ष 2014-15 की 2004 लाख की प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना को सर्वसहमति से मंजूरी दी गई। बैठक में बाल संरक्षण योजना के वर्ष 2014-15 के 140.30 लाख के बजट प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। निर्माण कार्यो को तय समय सीमा में पूरा कराएं। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। फीडर विभक्तिकरण के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्यो पर विशेष निगरानी रखें। जिन स्थानों पर खम्बे ठीक न लगने अथवा अन्य कमियां पाई गई हैं उन्हें तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आए। जिला योजना समिति जिले का सबसे बडा मंच है इन पर तथ्यपरक जानकारी अधिकारी प्रस्तुत करें। जिले में अधिकारियों के कई पद रिक्त हैं इनकी पूर्ति के प्रयास किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट के निर्माणाधीन नये भवन के लिए आवश्यक राशि की पूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से जुडे मामलों पर अधिकारी संवेदनशीलता से कार्यवाही करें। निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करें। खाद्यान्न का समय पर तथा नियमित वितरण सुनिश्चित करें। एसडीएम भी खाद्यान्न वितरण की निगरानी करें। बैठक में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पीएचई, पशुपालन, विधि एवं विधायी कार्य ने कहा कि निर्माण कार्यो खासकर सडकों पर अधिकारी ध्यान दें। मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से स्वीकृत सडकें शीघ्र पूरी कराएं। निर्माण कार्यो के लिए ठेकेदारों को संबंधित विभाग समय पर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करें। बैठक में विधायक पवई श्री मुकेश नायक ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का कार्य समय पर पूरा कराने तथा वन्य प्राणियों के शिकार में लिप्त शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। विधायक गुनौर श्री महेन्द्र बागरी ने गुनौर तथा सलेहा में चिकित्सकों की पदस्थापना एवं खाद-बीज की समय पर उपलब्धता का सुझाव दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल ने सडक निर्माण के संबंध में अपने सुझाव दिए। श्री सतानन्द गौतम ने जिला चिकित्सालय में ओपीडी भवन का निर्माण तत्काल प्रारंभ कराने, सिंचाई तालाबों में नहर निर्माण तथा खोरा से हनुमतपुर मार्ग निर्माण तत्काल कराने की मांग की। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला योजना समिति के प्रस्तावों तथा गत बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा योजना समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 

जिले में अब तक 49.6 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 20 जून 14/जिले मेें एक जून से अब तक 49.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 82.5 मि.मी., गुनौर में 31.0 मि.मी., पवई में 100.0 मि.मी, शाहनगर में 16.3 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 18.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 56.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 92.0 मि.मी., गुनौर में 22.0 मि.मी., पवई में 35.0 मि.मी., शाहनगर में 44.4 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 90.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। सर्वाधिक 100.0 मि.मी. औसत वर्षा पवई तहसील में दर्ज की गई। 

ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

पन्ना 20 जून 14/जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत भरवारा नियुक्त ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती विमलेश खरे द्वारा दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरती गई। जिसके कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर द्वारा ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती खरे को निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कपिल धारा कूपों के कार्य में प्रथम दृष्टया अनियमितताएं पाई गई। जिसके कारण ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर मुख्यालय जनपद पंचायत शाहनगर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। निलंबित सचिव श्रीमती खरे के स्थान पर दयाराम लोधी सचिव ग्राम पंचायत अधराड को ग्राम पंचायत भरवारा का अतिरिक्त सचिवीय प्रभार सौंपा गया है। 

आयोजित प्रदशर्नियों ने बिखेरी जानकारी की छटा 

पन्ना 20 जून 14/स्थानीय पालीटेक्निक मैदान में स्कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदशर्नियां लगाई गई। प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शन कर दिखाई गई। इसके अलावा आमजनता को विभिन्न तरह की जानकारी देने के लिए उपकरणों का प्रयोग दिखाया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की शुद्धता, उद्यानकी विभाग द्वारा फलोद्यान, शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा संबंधी योजनाएं और वैज्ञानिक उपकरण प्रदर्शित किए गए। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ रहने, बीमारियों की रोकथाम, प्राथमिक उपचार, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकास और कल्याण योजनाओं, स्व सहायता समूह के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। इस अवसर पर शासन के अन्य विभागों के साथ महिला जागृति मंच, जन अभियान परिषद, तेजस्विनी आदि समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भी प्रदशर्नियां लगाकर लोगों को विभिन्न तरह की जानकारी एवं स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलम्बी बनने का संदेश जन-जन को दिया। 

जाबफेयर एवं केरियर काउन्सिलिंग योजना प्रारंभ

पन्ना 20 जून 14/शासन द्वारा प्रशिक्षित बच्चों के लिए केरियर काउन्सिलिंग योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का क्रियान्वयन जिला रोजगार कार्यालय पन्ना द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए अनुभवी काउन्सलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पेनल का गठन किया जा रहा है। इस पेनल में शामिल होने के इच्छुक व्यक्ति 28 जून तक अपने आवेदन जिला रोजगार कार्यालय में जमा करा सकते हैं। मनोवैज्ञानिक काउन्सलर के लिए सायक्लाॅजी स्नातकोत्तर डिग्री अथवा पी.जी. डिप्लोमा अनिवार्य है। इसी प्रकार इन्फार्मेशन काउन्सलर के लिए किसी भी स्टीम डिग्री डिप्लोमा होना अनिवार्य है। 

युवकों को स्वरोजगार प्रशिक्षण 23 जून से 

पन्ना 20 जून 14/ग्रामीण विकास विभाग तथा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को प्रशिक्षण देने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत युवकों को 23 जून से 22 जुलाई तक मोबाईल रिपेयरिंग (मल्टी फोन सर्विसिंग) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण होटल हेमराज पैलेस में दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय है। प्रशिक्षण में शामिल युवकों को आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार की शिक्षित बेरोजगार युवक प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं पास निर्धारित की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत से अधिकतम 2 उम्मीदवार ही प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए 22 जून को रात्रि 8 बजे तक सम्पूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदक को प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित होना होगा। 

डीएड में प्रवेश आज से

पन्ना 20 जून 14/डिप्लोमा इन एजुकेशन नियमित पाठ्यक्रम 2014-15 का प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। इसमें प्रवेश पाने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं एमपी. आॅनलाईन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है। यह पाठ्यक्रम प्रदेश की 41 शासकीय शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित है इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए स्थानीय शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में सम्पर्क किया जा सकता है। 

शिक्षा से ही होगा मध्यप्रदेश का विकास -मुख्यमंत्री
  • युवा स्वरोजगार योजना में देंगे एक करोड तक का ऋण-मुख्यमंत्री
  • पारधी बच्चों को शिक्षा का अवसर देने के लिए प्रशासन को बधाई

panna news
पन्ना 20 जून 2014/पाॅलीटेक्निक कालेज मैदान में स्कूल चले हम अभियान के विशाल सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही मध्य प्रदेश का विकास होगा। प्रदेश को विकसित बनाने के लिए शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश और पूरी शिक्षा प्राप्त करने का सपना पूरा होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से स्कूल चले हम अभियान आरंभ किया गया। इसमें दलगत भावना से ऊपर उठकर हर जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक तथा स्वयं सेवी संस्थाएं सहयोग दें। पत्रकार भी अभियान को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। सबके सहयोग से हर बच्चे की शिक्षा का सपना पूरा होगा। समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने 1059.75 लाख रूपये की लागत के कार्यो का लोकार्पण तथा 2958.43 लाख रूपये की लागत की कार्यो का शिलान्यास किया। उन्होंने कन्यापूजन करके कन्याओं का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में घुमक्कड तथा पारधी समुदाय के 178 बच्चों को शाला में प्रवेश देकर सराहनीय कार्य किया गया है। इन बच्चों को निःशुल्क किताबे, गणवेश के साथ-साथ भोजन एवं आवास की भी पूरी सुविधा दी जाएगी। कलेक्टर तत्काल किराए का भवन लेकर इन बच्चों के लिए छात्रावास की व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। पन्ना जिले में सिंचाई परियोजनाओं से 86 हजार हेक्टेयर में आगामी वर्षो में सिंचाई होगी। सिंचाई समृद्धि का आधार है। पन्ना मंदिरों की नगरी है। इस जिले का पर्यटन के क्षेत्र में विकास किया जाएगा। इसके विकास के लिए शीघ्र ही पूरी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने अजयगढ महाविद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा स्वरोजगार योजना से प्रदेश के युवाओं को विकास का अवसर मिला है। इस योजना के तहत ऋण की गारंटी मध्य प्रदेश सरकार दे रही है। अब इस योजना से युवाओं को एक करोड रूपये तक का ऋण दिया जाएगा। युवा इस अवसर का लाभ उठाएं। शिक्षा ऋण के लिए भी सरकार गारंटी दे रही है। जिला स्तर पर शिविर लगाकर उच्च शिक्षा के लिए ऋण प्रकरण मौके पर स्वीकृत कर युवाओं को शिक्षा का अवसर दें।मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब किसी विद्यार्थी को तहसील का चक्कर नही लगाना पडेगा। उसे उसके विद्यालय में जाति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने में अधिकारी अडंगा न लगाएं। शपथ पत्र के आधार पर भी जाति प्रमाण पत्र जारी करें। मुख्यमंत्री ने शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे को शाला में जाने की शपथ दिलाई। उन्होंने शिक्षा उपहार योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्कूलों को दिए गए 18 कम्प्यूटर, 54 पंखे तथा 50 वाटर फील्टर का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में शेष कार्य करने वाले प्रेरकों एवं कक्षा 12वीं मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आरती शर्मा को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों तथा आमजनता से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में बाघ पुर्नस्थापन परियोजना की सफलता की सराहना की। 

सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन विभाग एवं जैव विविधता, जैव प्रौद्योगिकी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने स्कूल चले हम अभियान को दिल से चलाया है। उन्होंने शिक्षा का लोकव्यापीकरण किया है। आज हर गांव में स्कूल, भवन तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। निःशुल्क दवा वितरण तथा खेती को लाभ का धन्धा बनाने से भी प्रदेश का विकास हुआ है। सम्मेलन में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने कहा कि हर बच्चा स्कूल में प्रवेश लेकर पूरी शिक्षा प्राप्त करें। पन्ना जिले के हर गांव और नगर में स्कूल चले हम अभियान के तहत लगातार आयोजन हो रहे हैं। उन्होंने पन्ना में पर्यटन उद्योग के विकास, पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोलने तथा टाईगर रिजर्व से विस्थापितों के उचित पुर्नवास की मांग की। सम्मेलन में विधायक पवई श्री मुकेश नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बुन्देलखण्ड के पिछडे क्षेत्र पन्ना से स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ करके सराहनीय पहल की है। उन्होंने पन्ना में नर्सिंग काॅलेज खोलने की मांग करते हुए स्कूल चले हम अभियान में पूरा सहयोग देने की बात कही। सम्मेलन में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र बागरी, सतानन्द गौतम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने स्कूल चले हम अभियान का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक श्री संजय नगायच, पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कमिश्नर सागर आर.के. माथुर, पुलिस महानिरीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार, गणमान्य नागरिक तथा हजारों बच्चे उपस्थित रहे।                             
मुख्यमंत्री ने 1059.75 लाख के निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण

panna news
पन्ना 20 जून 2014/पाॅलीटेक्निक कालेज मैदान में स्कूल चले हम अभियान का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 1059.75 लाख के पूर्ण निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने जिले के विकास के लिए विभिन्न विभागों के स्वीकृत 2958.45 रूपये की लागत के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन एवं जैव प्रौद्योगिकी, सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पीएचई, पशुपालन, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य, विधायक पवई मुकेश नायक, विधायक गुनौर महेन्द्र बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष संजय नगायच, कमिश्नर सागर आर.के. माथुर तथा कलेक्टर आर.के. मिश्रा सहित बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत 61.4 लाख की लागत के 5 शाला भवनों तथा 757 लाख के लागत के 50 माध्यमिक शाला भवनों का शिलान्यास किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 411 लाख रूपये की लागत से जिला चिकित्सालय में स्वीकृत ट्रामा यूनिट एवं लेब के निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने 269.03 लाख की लागत से बन रहे परिवहन कार्यालय भवन, 1460 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत 105 सुदूर ग्राम तथा खेत सडक का भी भूमिपूजन करके शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत 254 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए 100 विस्तर भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 54 लाख की लागत से बनाए गए कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, 107.92 लाख की लागत से बनाए गए 2 हाई स्कूल भवनों, 44.50 लाख की लागत से बनाए गए बालिका छात्रावास तथा 32 लाख की लागत से बनाए गए 4 उप स्वास्थ्य भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने 372.8 लाख की लागत बनाए गए 8 स्टाप डेम, 11.66 लाख की लागत बने दो आंगनवाडी केन्द्र भवन, जल प्रदाय योजना के तहत 61 लाख की लागत से 6 सोलर पम्प स्थापना तथा 121.77 लाख की लागत से निर्मित 6 नलजल योजनाओं का लोकार्पण किया।      

कोई टिप्पणी नहीं: