केंद्रीय बिजली मंत्री ने जंग के साथ की आपातकालीन बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 जून 2014

केंद्रीय बिजली मंत्री ने जंग के साथ की आपातकालीन बैठक


piyush goyal and najeeb jung
केंद्रीय बिजली मंत्री पीयुष गोयल ने मंगलवार को दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग व अन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा बिजली संकट पर आपातकालीन बैठक की। गोयल ने यहां संवाददाताओं को बताया, "मैंने बिजली संकट को दूर करने के लिए उप राज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। दिल्ली की पूर्व सरकार ने बिजली विभाग में कोई काम नहीं किया है। हम पिछली सरकार की अकर्मण्यता की वजह से इस समस्या से जूझ रहे हैं।" उन्होंने बताया कि बिजली संकट को दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। 

शहरभर में इस संकट के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। सीलमपुर के निवासियों ने बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया है। जंग ने सरकारी दफ्तरों के वातानुकूलित मशीन को बंद करने और सड़कों की रोशनी बंद करने के आदेश दिए थे। बढ़ती गर्मी के बीच बिजली और पानी की कमी ने दिल्लीवासियों की समस्याओं में इजाफा किया है। 

इधर, सोमवार को कांग्रेस के कई नेताओं ने बिजली संकट को देखते हुए मुख्य सचिव एस.के.श्रीवास्तव को आधे घंटे के लिए दिल्ली सचिवालय में बंधक बना लिया था। उन्हें तब जाने दिया गया था जब उन्होंने एक दिन के भीतर इस संकट के समाधान का लिखित भरोसा दिया था, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि बिजली की आपूíत सामान्य होने में कम से कम 25 दिन का वक्त लगेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: