दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क जियुन-हाए ने मंगलवार को नए प्रधानमंत्री को नामित किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी के मुताबिक दैनिक समाचार पत्र के पूर्व पत्रकार मून चांग-केयूक पूर्व प्रधानमंत्री चुंग होंग-वोन की जगह लेंगे। एक नौका दुर्घटना में 292 लोगों की मौत और 12 से अधिक लोगों के लापता होने के बाद वोन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
जापान में दक्षिण कोरिया के राजदूत ली ब्यूंग-की को देश की खुफिया एजेंसी राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) का नया प्रमुख नामित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें