यॉर्क यूनिवर्सिटी ने रतन टाटा को दिया डॉक्टरेट सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जून 2014

यॉर्क यूनिवर्सिटी ने रतन टाटा को दिया डॉक्टरेट सम्मान


ratan tata
कनाडा की विश्वप्रसिद्ध यॉर्क यूनिवर्सिटी ने टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रतन टाटा को विधि में डाक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया है। टाटा को यह उपाधि नई खोजों और कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए दिया गया। टाटा को यह सम्मान इस सप्ताहांत यॉर्क यूनिवर्सिटी के 2014 के बसंतकालीन दीक्षांत समारोह के दौरान शुलिच स्कूल ऑफ बिजनेस में दिया जाना था, जिसके लिए वह टोरंटो पहुंचे हैं।

प्रोफेसर डर्क मैटन द्वारा पढ़े गए प्रशस्ति पत्र के अनुसार, टाटा के जीवन और करियर की सबसे खास बात यह रही है कि उन्होंने हमेशा से पारंपरिक ज्ञान से ऊपर उठकर काम किया है, अपने फैसलों पर भरोसा किया है और अपने दृष्टिकोण को वास्वतिकता में ढालने के लिए कड़ी मेहनत की है। 

मैटन ने टाटा का प्रसिद्ध वाक्य दोहराते हुए कहा, "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं रखता, बल्कि मैं निर्णय लेता हूं और उन्हें सही साबित करता हूं।" टाटा ने उपाधि स्वीकार करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि इस सम्मान के लिए मैं किस कदर आभारी हूं, जिसके लायक आपने मुझे समझा है।"

टाटा ने कहा, "मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि विश्वविद्यालय और बिजनेस स्कूल ने कई तरह के काम किए हैं। इन्होंने कनाडा से परे भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया में काम किए हैं, जहां आज हम रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: