देश की शीर्ष महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शुक्रवार को 750,000 डॉलर इनामी राशि वाले इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के क्वार्टर फाइनल में चीन की ली जुएरुई से हार गई। इस्तोरा गेलोरा बुंग कार्नो स्टेडियम में शुक्रवार को तीन बार की चैम्पियन सायना सर्वोच्च वरीयता प्राप्त चीन की ली जुएरुई से एक कड़े मुकाबले में 20-22, 15-21 से हार गई।
सायना और जुएरुई के बीच अब तक हुए नौ मुकाबलों में दो बार सायना जीती हैं जबकि सात बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल में दोनों के बीच पहला गेम काफी संघर्षपूर्ण रहा। गेम की शुरुआत में दोनों के बीच मुकाबला 5-5 की बराबरी पर था लेकिन इसके बाद जुएरुई ने दमखम दिखाते हुए 10-6 की लीड ले ली। इसके बाद सायना ने पलटवार करते हुए 11-10 की बढ़त कायम कर ली लेकिन अंतत: गेम जुएरुई के नाम रहा।
दूसरे गेम में जुएरुई ने शीघ्र ही 10-4 की लीड लेते हुए मुकाबले पर नियंत्रण कर लिया और इस तरह सायना यह गेम 15-21 से हार गई। इससे पहले सायना ने दूसरे दौर में गुरुवार को स्काटलैंड की किस्र्टी गिलमौर को मात देने में केवल 36 मिनट लगाए थे। विश्व की 17वीं वरीयता प्राप्त गिलमोर को सायना ने 21-17, 21-9 से हराया था। सायना ने पहले राउंड में बुधवार को थाईलैंड की पोर्नटिप बी. को मात देने में सिर्फ 33 मिनट लगाए थे। नौंवी विश्व वरीयता प्राप्त पोर्नटिप को सायना ने सीधे गेमों में 21-15, 21-10 से हराया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें