पार्टी की छवि को घोटालों ने नुकसान पहुंचाया: राज बब्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 जून 2014

पार्टी की छवि को घोटालों ने नुकसान पहुंचाया: राज बब्बर

अभिनेता से कांग्रेस नेता बने राज बब्बर ने कहा कि यूपीए-2 के शासन के दौरान करोड़ों रुपये के घाटोले लोकसभा चुनाव में हार के बड़े कारणों में एक रहा। 

गाजियाबाद संसदीय सीट में भाजपा नेता वी के सिंह से हारने वाले बब्बर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यूपीए शासन के दौरान करोड़ों रुपये के घोटालों ने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कांग्रेस जमीनी स्तर पर जन हित की परियोजनाओं को लाने में भी कांग्रेस विफल रही। बब्बर ने कहा कि इन सब चीजों पर चर्चा होनी है ताकि पार्टी को मजबूत करने के भविष्य में ठोस काम किये जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: