अभिनेता से कांग्रेस नेता बने राज बब्बर ने कहा कि यूपीए-2 के शासन के दौरान करोड़ों रुपये के घाटोले लोकसभा चुनाव में हार के बड़े कारणों में एक रहा।
गाजियाबाद संसदीय सीट में भाजपा नेता वी के सिंह से हारने वाले बब्बर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यूपीए शासन के दौरान करोड़ों रुपये के घोटालों ने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कांग्रेस जमीनी स्तर पर जन हित की परियोजनाओं को लाने में भी कांग्रेस विफल रही। बब्बर ने कहा कि इन सब चीजों पर चर्चा होनी है ताकि पार्टी को मजबूत करने के भविष्य में ठोस काम किये जा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें