सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 जून 2014

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जून)

19 जून, 2014 को उच्च शिक्षा ऋण मेला

sehore map
सीहोर, 9 जून,2014,  प्राचार्य च.शे.आ.शा.स्ना.अ. महावि. सीहोर ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थी उच्च शिक्षा ऋण प्राप्त करने हेतु संचालनालय वित्त की वेबसाईट ूूूण्कपण्उिचण्हवअण्पद पर आॅनलाईन साफ्टवेयर के माध्यम से सीधे बैंक के माध्यम से ऋण ले सकेंगे। काउंसिलिंग हेतु चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभाकक्ष में 19 जून, 2014 को ऋण मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के 24 बैंकों के द्वारा उच्च शिक्षा ऋण हेतु स्टाल लगाये जायेंगे। जिसके माध्यम से जिले के समस्त विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। जिला कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देशानुसार तथा डाॅ0 रामाराव भोंसले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर के सहयोग से लीड बैंक मैनेजन श्री प्रकाश पेंढ़ारकर द्वारा मेले के आयोजन में अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु विद्यार्थियों से आग्रह किया है।

भौतिक सत्यापन 13 जून तक 

जिले के बुधनी विकासखण्ड के 138 ग्रामो मे से 99 ग्रामो को पूर्णतः खुले से शौचमुक्त/निर्मल हो चुके है। जिनका भौतिक सत्यापन जिला स्तर पर तीन अशासकीय संस्थाओ क्रमशः समर्थन संस्था, नेहरू युवा केन्द्र एवं जन अभियान परिषद् द्वारा 13 जून 2014 तक कराया जाना है। इस हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामराव भोंसले जिला पंचायत सीहोर की अध्यक्षता मे गत दिवस उक्त संस्थाओ को बुधनी विकासखण्ड के 99 ग्रामो का भौतिक सत्यापन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। उक्त बैठक मे मर्यादा अभियान के प्रभारी अधिकारी श्री जी0एस0 चैहान एवं जिला समन्वयक श्री विकास वाघाडे उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: