कारण बताओ नोटिस जारी
सीधी 10 जून 2014 कलेक्टर सीधी ने जानकारी दी है कि अमर आयल एजेन्सी थोक कैरोसीन डीलर जमोड़ी सीधी ने म0प्र0कैरोसीन व्यापारी अनुज्ञापन आदेश 1979 के तहत थोक डीलर की अनुज्ञप्ति में दी गई शर्तो के अनुसार कार्य करने में उल्लंघन किया है। आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संचालनालय के पत्रानुसार जिले को 191640 केएल कैरोसीन का आवंटन दिया जाकर 15 अप्रैल 2014 तक उठाव करने का आदेशित किया गया था। आयुक्त द्वारा तिथि में वृद्धि कर कैरासीन का उठाव 23 अप्रैल 2014 निर्धारित किया गया था। जिसके पालन में खाद्य अधिकारी सीधी के पत्रानुसार 4 अप्रैल 2014 के लिए जिले को प्राप्त कैरोसीन आवंटन का पुर्नवंटन में अमर आयल एजेन्सी जमोड़ी को 312 के.एल. का आवंटन जारी किया गया था। लेकिन डीलर द्वारा नियत समय जयन्त डिपो से 23 अप्रैल 2014 तक कैरासीन का उठाव नहीं किया गया। उक्त निर्धारित तिथि तक पुनर्वंटन 24 केएल कैरोसीन का उठाव नहीं किया गया है जिससे उपभोक्ताओं को कैरासीन का वितरण नहीं किया सका। संबंधित को डीलर को आदेशित किया गया है कि नोटिस का जबाव सात दिवस के अन्दर प्रस्तुत कर कारण स्पष्ट करें। समयावधि में जबाव प्रस्तुत न करने पर यह माना जावेगा कि आरोपित आरोप संबंधित को स्वीकार है। जबाव प्रस्तुन न होने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी नियुक्त
सीधी 10 जून 2014 उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0निर्वा0) सीधी ने आदेश जारी कर बताया है कि ग्राम पंचायतों के उप निर्वाचन 2013-14 के लिए मतदान का कार्य 16 जून 2014 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान केन्द्रों पर संपंन होगा तथा मतगणना का कार्य भी मतदान केन्द्र पर मतदान के तुरन्त बाद सम्पन्न होगा। मतदान सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कानून एवं व्यवस्था की सामान्य स्थिति बनाये रखने के लिए मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द्रों में मतदान/मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शाॅति पूर्वक संपंन करावेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री बी.के.पटेल तहसीलदार मझौली को मझौली, श्री उदय प्रकाश विश्वकर्मा अनुविभागीय अधिकारी ग्रा0यां0से0 मझौली को जोनल अधिकारी को मतदान केन्द्र क्रमांक-167 प्राथमिक शाला भवन नदहा के लिए नियुक्त किया गया है। इसी तरह श्री आशीष अग्रवाल नायब तहसीलदार गोपद बनास को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं श्री एस.एस.द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत सीधी को जोनल अधिकारी बनाया जाकर मतदान केन्द्र क्रमांक-7 माध्यमिक शाला भवन रामपुर क्र-8 अतिरिक्त कक्ष प्रा0शा0भ0रामपुर क्र-9 प्रा0शा0भ0पटेहरा कला क्रमांक-10 पूर्व मा0वि0 भ0पटेहरा कला, क्रमांक-11 प्रा0 शा0 भ0पटेहरा खुर्द, क्र-12 मा0शा0भ0गोरियरा, क्र-22 पंचायत भवन रामगढ़, क्र-23 प्रा0शा0भ0 रामगढ़ नवीन भवन, क्र-24 प्रा0शा0भ0खैरही और मतदान क्र-25 प्रा0शा0भ0मूड़ी की जिम्मेदारी दी गयी है। रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री दयाशंकर माझी नायब तहसीलदार कुसमी एवं रिजर्व जोनल अधिकारी श्री प्रदीप सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली और श्री नवल किशोर द्विवेदी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीधी को नियुक्त किया गया है।
प्रवेश प्रारंभ
सीधी 10 जून 2014 प्राचार्य शा0उ0मा0वि0क्र-1 सीधी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय/विकासखण्ड स्तरीय माडल स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणाम व्यापम द्वारा घोषित किया जा चुका है। उक्त विद्यालयों में प्रवेश प्रारंभ है। संबंधित छात्रों को सूचित किया गया है कि मैरिटक्रम में वर्गवार प्रवेश हेतु विद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
मतदान दिवस पर अवकाश घोषित
सीधी 10 जून 2014 उप जिला निवाचन अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि पंचायत उप निर्वाचन 2013-14 (उत्तरार्द्ध) हेतु मतदान दिवस 16 जून 2014 को अधिनियम की धारा 25 के अन्तर्गत जिले के संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
मण्डल त्रुटि सुधार की कार्यवाही 15 जून तक
सीधी 10 जून 2014 जिला शिक्षा अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि शासकीय शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य/संचालकों को निर्देशित किया गया है कि मण्डल मान्यता/त्रुटि सुधार की कार्यवाही 15 जून 2014 तक संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा में उपस्थित होकर पूर्ण करावंे। नियत तिथि तक कार्यवाही पूर्ण न होने पर संबंधित संस्थाओं के प्राचार्य एवं संचालक स्वतः जिम्मेदार होंगे।
समेकित छात्रवृत्ति की समीक्षा बैठक 13 जून को
सीधी 10 जून 2014 कलेक्टर सीधी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के समस्त प्राचार्य हाईस्कूल/हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि छात्रवृत्ति भुगतान की कार्यवाही शतप्रतिशत मैपिंग की फीडिंग संतोषजनक नहीं पाई जाने पर संबंधित प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि 13 जून 2014 को जिला पंचायत के सभागार में सायं 4 बजे छात्रवृत्ति से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होवें। उक्त बैठक में प्राचार्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद शिक्षा केन्द्रों के प्रतिनिधि मान्य नहीं होंगे।
शासकीय शिक्षण अपनी उपस्थिति शाला में 11 जून से दें
सीधी 10 जून 2014 जिला शिक्षा अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार शासकीया शालाओं के शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई 14 जून 2014 तक घोषित किया गया था। राज्य शासन के आदेशानुसार संचालित किए जाने वाले स्कूल चलें अभियान से संबंधित गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालक करने के लिए कक्षा 1 से 12 तक के शासकीय शिक्षकों को 11 जून 14 से अपनी उपस्थिति अपने शाला में देने के निर्देश दिए गए हैं।
समय-सीमा पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करे-श्री अनिल खरे
सीधी 10 जून 2014 समय-सीमा पत्रों का निर्धारित समय पर निराकरण करे। प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल खरे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में समय सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, एसडीएम गोपदबनास शैलेन्द्र सिंह एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी कलेक्टर द्वारा समय सीमा के पत्रों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय-सीमा के पत्रों का तय समय पर निराकरण किया जावे। उन्होने समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंतर्गत प्रगति की समीक्षा करते हुए यथा शीघ्र सत्यापन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृति तथा वितरण की कार्यवाही करे। बैठक में खरीफ फसल की तैयारी, वनाधिकार, पेयजल तथा नलजल योजना, महात्मा गाॅधी नरेगा लेबर बजट अनुसार व्यय की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा की जाकर समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने, सीएम हेल्पलाइन, पी.जी.सेल. लोक सेवा गारंटी के लंबित पत्रों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान देते हुए कहा कि उक्त प्रकरणों का समय पर निराकरण किया जावे।
प्राप्त आवेदनों पर समय-सीमा में हो निराकरण की कार्यवाही-श्री अनिल खरे
- जिला स्तरीय जनसुनवाई में 58 आवेदन पत्र प्राप्त
सीधी 10 जून 2014 जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न समस्यामूलक 58 आवेदन प्राप्त हुए। प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल खरे ने जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा सबंधित विभाग प्रमुखों को तय समय सीमा में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, एसडीएम गोपदबनास शैलेन्द्र सिंह सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। जनसुनवाई में श्रीमती सोनिया ग्राम पटेहरा एवं श्रीमती दुइजी ग्राम आमडांड द्वारा द्वारा निराश्रति पेंशन योजना का लाभ दिए जाने, ग्रामीणजन सुपेला ने तत्कालीन सचिव के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के सबंध में, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह धनहवा टोला ने क्लेम राशि दिलाये जाने, श्री अलखानन्द एवं ग्रामीण चन्दोहीडोल द्वारा विद्युतीकरण कराये जाने, श्रीमती रेनू सिंह ने प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने, मोहम्मद रज्जन खान द्वारा रक्षा करने, श्री हीरालाल प्रजापति सरपंच करौली ने सचिव के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने, श्री अखिलेश तिवारी बेन्दुआ ने लंम्बित मजदूरी भुगतान कराने, श्री रामकरण साहू ने खाद्यन्न कूपने दिए जाने, श्री राजमणि रजक ग्राम पंचायत नौढि़या ने मकान को राजस्व अभिलेखों दर्ज कराने तथा विनय सिंह ग्राम पचंायत रघुनाथपुर ने फसल क्षतिपूति राशि दिए जाने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कराये जाने हेतु सबंधित विभागों को आवेदन भेजते हुए निराकरण से आवेदक को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें