कार्ययोजना अनुसार लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करे-श्री अनिल खरे
- हितग्राही मूलक योजना क्रियान्वयन को प्राथमिकता दे
सीधी 14 जून 2014 जिला पंचायत सभागार में गतदिवस ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं कीे मैदानी अधिकारियों समेत गहन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल खरे ने कहा कि कार्ययोजना अनुसार लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास किये जाये। अमला पूर्ण तत्परता से कार्य करे। सौपे गए दायित्वों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा , समस्त एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व मैदानी अमला व सबंधित अधिकारी उपस्थित रहा। श्री खरें ने महात्मा गाॅधी नरेगा अंतर्गत लेबर बजट अनुसार रोजगार की उपलब्धता तथा राशि व्यय की ग्राम पंचायतवार उपयंत्रीवार समीक्षा करते हुए कहा कि लेबर बजट की उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। अपूर्ण कार्यो को पूर्ण किया जाकर उनका पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करे। ऐसे कार्य जो काफी समय से अपूर्ण है उनको पूर्ण किया जाना संभव हो तो रिवाइज इस्टीमेट बनाकर उन्हे पूरा करे अन्यथा पार्सियल क्लोज की कार्यवाही ही जावे। सुनिश्चित करे कि किसी भी उपयंत्री के पास अपूर्ण कार्य लंम्बित न रहे। जारी एफटीओं का समय-सीमा में भुगतान किया जावे। हर ग्राम पंचायत में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य प्रारंभ रहे। रोजगार के अवसर उपलब्ध नही कराने वाली ग्राम पंचायत तथा सबंधित उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही जाये। कार्यक्रम अधिकारी योजना क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी है। सुनिश्चित करे कि लेबर बजट के लक्ष्य अनुसार हर ग्राम पंचायत में रोजगार के अवसर तथा राशि का व्यय हो। शतप्रतिशत ग्राम पंचायतों में योजनान्तर्गत लेबर बजट अनुसार कार्य कराने तथा व्यय करने के निर्देश दिए गए दिते हुए कहा कि सुनिश्चित करे कि मजदूरी भुगतान तय-समय सीमा में हो। मूल्यांकन के अभाव में मजदूरी भुगतान की शिकायत पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी। समीक्षा बैठक में बीआरजीएफ, मर्यादा, पंचपरमेश्वर, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, आईएपी, तथा विभागीय अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सहायक अध्यापकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी
सीधी 14 जून 2014 जिले के सहायक अध्यापकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी की गई है। सूची पर दावा आपत्ति 25 जून 2014 तक कार्यालय जिला पंचायत में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत की जा सकती है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने समस्त संकुल प्राचार्यो एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित दिनांक तक समस्त आवश्यक त्रृटियों/कमियों का सुधार कार्य पूर्ण करावे।
समग्र में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी-श्री खरे
सीधी 14 जून 2014 जिला पंचायत सभागार में गतदिवस समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंतर्गत छात्रवृत्ति मैपिग/ सत्यापन कार्य की गहन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल खरे ने कहा कि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन शासन का अति महत्वपूर्ण प्रयास है। इसके माध्यम से योजनाओं का लाभ सीधा हितग्राही को तीव्रता के साथ मिलता है। छात्रवृत्ति भुगतान हेतु मैपिग तथा सत्यापन कार्य में को युद्धस्तर पर कराया जाना सुनिश्चित किया जावे। विद्यार्थियों की समग्र आईडीजनरेट करने एवं मैपिंग कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करे। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा , समस्त एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त संकुल प्राचार्य तथा सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। श्री खरें ने कहा कि छात्रवृत्ति भुगतान कार्य हेतु समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंतर्गत की जा रही सत्यापन/मैपिग की कार्यवाही यथा शीघ्र पूर्ण की जावे। कार्य को समय पर पूर्ण किये जाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास हो। समयावधि मे ंकार्य पूर्ण करने के लिए तीन पालियों में कार्य कराया जाए। सुनिश्चित करे कि किसी भी दशा में बिलंम्ब न हो। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि लापवाही बरतने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवही की जावेगी। समन्वय बनाकर कार्य को निर्धारित समय पर पूर्ण करे। विद्यार्थियों की समग्र आईडीजनरेट करने एवं मैपिंग कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करे। ताकि शतप्रतिशत छात्रवृत्ति का वितरण कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें