सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 जून 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जून)

नगर परिषद रामपुर नैकिन के वार्डो का आरक्षण 

sidhi news
सीधी 20 जून 2014 नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगर पालिका निगम अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओ के लिये आरक्षण नियम 1994 के तहत जिला सीधी के नगर परिषद रामपुर नैकिन के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही आज कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में जारी की गई कि सूचना के अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वार्डो का आरक्षण जनसंख्या के आधार पर तथा अन्य पिछडा वर्ग एवं महिलाओ के लिये वार्डो का आरक्षण चक्रानुक्रम रीति से लाॅटरी निकालकर किया गया। आरक्षण के अनुसार वार्ड क्रमांक-4 डा0 अम्बेडकर वार्ड, वार्ड क्रमांक-8 डा0राजेन्द्र प्रसाद वार्ड तथा वार्ड क्रमांक-14 पं0दीनदयाल उपाध्याय वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित घोषित किए गए। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक-10 महात्मागांधी तथा वार्ड क्रमांक-1 डा0 हेडगेवार वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुए। वार्ड क्रमांक-9 लोक मान्य तिलक, वार्ड क्रमांक-12 चन्द्र शेखर आजाद, वार्ड क्रमांक-13 डा0 राम मनोहर लोहिया तथा वार्ड क्रमांक-15 राजीव गांधी वार्ड अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित घोषित किए गए। वार्ड क्रमांक-2 इंदिरा गांधी, वार्ड क्रमांक-3 विवेकानन्द, वार्ड क्रमांक-5 सरदार बल्लभ भाई पटेल, वार्ड क्रमांक-6 लाल बहादुर शास्त्री, वार्ड क्रमांक-7 पं0जवाहर लाल नेहरू तथा वार्ड क्रमांक-11 सुभाष चन्द्र बोस अनारक्षित वार्ड होंगे। वार्ड क्रमांक-8 डा0 राजेन्द्र प्रसाद तथा वार्ड क्रमांक-14 पं0दीनदयाल उपाध्याय वार्ड अनुसूचित जाति के आरक्षित वार्डो में से अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड होंगे। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक-10 महात्मा गांधी वार्ड अनुसूचित जनजाति के आरक्षित वार्डो में से अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड होगा। वार्ड क्रमांक-13 डा0 राम मनोहर लोहिया तथा वार्ड क्रमांक-15 राजीव गांधी वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षित वार्डो में से अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रहेगा। वार्ड क्रमांक-2 इंदिरा गांधी, वार्ड क्रमांक-5 सरदार बल्लभ भाई पटेल तथा वार्ड क्रमांक-6 लालबहादुर शास्त्री अनारक्षित वार्डो में से महिला के लिए आरक्षित वार्ड रहेगा। 

रोजगार मेंले में 79 युवकों का चयन

सीधी 20 जून 2014  जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती अदिति सन्यासी ने बताया कि विगत दिनों रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय में किया गया। इस रोजगार मेले में जी 4 एस सिक्योर साॅल्यूशनस् इन्दौर एवं दीपक स्पीनर्स बड्डी (हिमान्चल प्रदेश) कम्पनियों द्वारा कुल 79 युवकों का चयन किया गया है।   

प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश संबंधी निर्देश

सीधी 20 जून 2014 शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क बाल शिक्षा के अधिकार 2009 के तहत गैर अनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को न्यूतम 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश के संबंध में समय-सारिणी निर्धारित की गई थी। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र डा0 के.एम.द्विवेदी ने बताया कि मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत प्रवेश हेतु नई तिथि का निर्धारण किया जाकर कार्यवाही हेतु समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया गया है। प्रवेश की नई तिथि के निर्धारण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 जून नियत की गई है। साथ ही रेंडम पद्धति से न्यूनतम 25 प्रतिशत बच्चों के चयन की तिथि 28 जून से 30 जून 2014 निर्धारित की गई है।

छात्र मैेपिंग संबंधी 22 को

सीधी 20 जून 2014  उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा 22 जून को पूर्वान्ह 12 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0सीधी क्र-1 के सभागार में छात्र मेैपिंग में आ रही समस्याओं के निराकरण संबंधी बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक तथा रोजगार सहायक उपस्थित रहेंगे।

जिले में अब तक 35.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई

सीधी 20 जून 2014 अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 35.4 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी दिनांक तक 54.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून को जिले में कुल 11 मि.मी. औषत वर्षा रिकार्ड की गई। तहसील रामपुर नैकिन में 2.7 मि.मी., चुरहट में 18.5, गोपद बनास में 13.8, सिहावल में 8 मि.मी., मझौली में 18 तथा कुसमी में 5 मि.मी. औषत वर्षा रिकार्ड की गई। 

छात्र मैंपिंग में लापरवाही करने वाले होंगे दण्डित

सीधी 20 जून 2014  सामाजिक सुरक्षा मिशन अन्तर्गत छात्रों की स्कूल मैंपिंग कार्य पूर्ण न होने पर जन शिक्षकों की वैठक विगत दिनों आयोजित कर छात्र मैंपिंग पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में जन शिक्षकों द्वारा संबंधित सहायक अध्यापक/शिक्षकों को कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया था। विगत दिवस उपखण्ड अधिकारी गोपद वनास द्वारा वैठक लेकर मैपिंग कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित भी किया गया था। इस कार्य में प्रगति शून्य पाये पर  प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री पे्रमलाल शर्मा सहायक अध्यापक प्रा.वि.वघेडा एवं श्री विश्वनाथ प्रजापति शिक्षक प्रा.वि.आश्रम चैफाल पवाई को निलम्बित किए जाने संबंधी प्रस्ताव विकासखण्ड समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सीधी द्वारा संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किए गए। इसी प्रकार अशासकीय विद्यालयों द्वारा समग्र समेंकित छात्रवृत्ति की आॅनलाईन मैपिंग का कार्य नही करने के कारण प्रगति प्रा0शाला अमरवाह पूर्व, व्लोमिंग स्टार कान्वेन्ट स्कूल धुम्मा, सरस्वती शिशु मन्दिर कुकुड़ीझर, ग्रामीण सरस्वती शिशु मंदिर उपनी तथा सरस्वती शिशु मंदिर खाम्ह की मान्यता समाप्त करने संबंधी प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी सीधी को प्रेषित किया गया।   

चलित थाना का आयोजन

सीधी 20 जून 2014 ग्रामीणजनों की शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु चैकी बम्हनी अन्तर्गत ग्राम कुसमहर (थाना चुरहट) में 23 जून 2014 को चलित थाना का आयोजन किया गया है। इस अवसर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, उप पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित थाना के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। ग्राम कुसमहर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया गया है कि अपनी समस्याएॅ लेकर चलित थाना स्थल पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। ऐसे ग्रामवासी जिनकी पुरानी शिकायतों का निराकरण नही हुआ है वे भी चलित थाने पर उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।                                 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 21 को

सीधी 20 जून 2014  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 के0के0शुक्ला ने बताया कि कलेक्टर की अध्यक्षता मंे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 21 जून 2014 को आई.पी.पी.-6 में प्रातः 10.30 बजे से किया गया है।                                

श्रम सतर्कता समिति की बैठक 25 को

सीधी 20 जून 2014  कलेक्टर की अध्यक्षता में बंधन उन्मूलन अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय श्रम सतर्कता समिति की बैठक 25 जून 2014 को प्रातः 11.30 बजे से कलेक्ट्रेट सीधी के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

स्वागतम् लक्ष्मी योजना

सीधी 20 जून 2014  जिले में स्वागतम् लक्ष्मी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा के नेतृत्व में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा चलाया जा रहा है। इस महत्वाकाॅक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के बेहतर पालन पोषण, बालिकाओं/महिलाओं से संबंधित कुप्रथाओं को समाप्त करने, भेदभाव मिटाने, समाज में महिलाओं के प्रति सम्मानजनक, सकारात्मक सोच तथा समानता हेतु वातावरण का निर्माण करना है। कलेक्टर एवं जिला प्रशासन द्वारा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जन प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, मीडिया, विभागीय अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से अपील की गई है कि इस योजना को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।                              

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

सीधी 20 जून 2014 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री व्ही.पी.एस.चैहान के निर्देशन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा श्री राजेश यादव के मार्गदर्शन में जिला जेल सीधी एवं मारिशन पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला जेल सीधी में जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, सौदा अभिवाद (प्लीवारगेनिंग), बंदियों के अधिकार एवं मौलिक अधिकार तथा कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। जेल अधीक्षक श्री तिवारी ने बंदियों से कानूनी जानकारी का लाभ प्राप्त करने की अपील की। इस प्रकार मारिशन पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 से 12 के बालक बालिकाओं को मौलिक कर्तव्य, राष्ट्र के गौरव तथा विभिन्न अधिनियमों के बारे में बताया गया। इस दौरान नेशनल आनर ए लीगल इन्टोडेक्शन पुस्तकों का वितरण कराया गया। इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक श्री एम.के.तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक श्री शाॅति भूषण चन्देल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा एवं संबंधितजन उपस्थित थे।    

के.के. तिवारी ने आबदा मदरसा का संचालन कियें -मो. अजीज

सीधी बहुसंख्यक पिछडा वर्ग महासंघ सीधी द्वारा आजाद नगर में आबदा मदरसा एक ली से 5 वी तक का संचालन किया गया हैं यह संस्था विगत तीन वर्षो से संचालित हैं जिसमें 50 से अधिक छात्र/छात्राएं लाथान्वित हो रहे हैं इस वर्ष 2014-15 में 5 वी तक का सच्चालन किया जा रहा है। जिसकी मान्यता एवं अनुदान हेतु आवेदन पत्र जिला शिक्षा कार्यालय में जमा किया गया है। महासंघ की बैठक आज दिनाक 7.06.14 से सम्पन्न हुई थी। इसमें निर्णय लिया गया की पिछडे एवं अल्प संख्यक वर्ग के कल्याण के लिये विघालय का संचालन किया जाय। जिसमें बच्चों को पूर्णतःशिक्षा प्राप्त हो सके । बैठक में संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। बहुसंख्यक पिछडा वर्ग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मों. अजीज मंसूरी, भाजपा जिलाध्यक्ष के. के. तिवारी, फिरोज अली खान, मूरत सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, श्रीनिवास गुप्ता, पुष्पेन्द्र कुमार सोनी, दीपक गुप्ता, प्रवेश शमा, विकास हलवाई, हैदर अली, धर्मदास यादव, श्रीमती आशा कोरी, अंकुश चैधरी, गणेश सिंह, पप्पू तिवार, वी.पी. सिंह आदि बहुसंख्यक पिछडा वर्ग महासंघ शाखा सीधी जिले के कई लोग उपस्थित रहे है। धर्मेन्द्र सिंह बाघेल प्रदेश मीडिया प्रभारी बहुसंख्यक पिछडा वर्ग महासंघ जानकारी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं: