उत्तर प्रदेश में रेलगाड़ी में यात्रा करने के दौरान प्यास से एक खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उसके डिब्बे में पानी उपलब्ध नहीं था। रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को जम्मू-टाटानगर मुरी एक्सप्रेस के एस-7 डिब्बे में हुई जिसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन की प्यास से मौत हो गई। यह घटना इलाहाबाद और मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई।
मृतक एक पॉवरलिफ्टर था और अंबाला शहर में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद लौट रहा था, जहां उसने रजत पदक जीता था। रेलवे पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद उसके साथी यात्रियों ने रेलवे के टीटीई के साथ मारपीट की। यात्रियों ने यह आरोप लगाया कि रविवार सुबह से डिब्बे में पानी नहीं थी और कई स्टेशनों पर उनके द्वारा किए गए अनुरोध करने के बावजूद टंकी में पानी नहीं भरी गई थी।
इधर, कुछ यात्रियों ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया और रेलवे पुलिस बल के जवानों के साथ उनकी बहस भी हुई है। यात्रियों का कहना है कि पानी की टंकी को इलाहाबाद स्टेशन पर भी नहीं भरा गया और कोई कर्मचारी इस अनुरोध के बाद भी नहीं आया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें