देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 183.75 अंकों यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 25,580.21 पर और निफ्टी 71.20 अंकों यानी 0.94 फीसदी के साथ 7654.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) 30 शेयरों पर आधारित पर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 147.14 अंकों की तेजी के साथ 25543.60 पर खुला और 183.75 अंकों यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 25,580.21 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25644.77 के ऊपरी और 25,496.84 के निचले स्तर को छुआ।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी सोमवार सुबह 38.25 अंकों की तेजी के साथ 7621.65 पर खुला और 71.20 अंकों यानी 0.94 फीसदी के साथ 7654.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7673.70 के ऊपरी और 7580.25 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 138.61 यानी 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 9237.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 217.01 यानी 2.22 फीसदी की तेजी के साथ 9991.05 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी वाले सेक्टरों में रियल्टी (6.01 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.48), ऊर्जा (2.26), धातु (1.97) और उपभोक्ता टिकाउ वस्तुएं (1.90 फीसदी) प्रमुख रहे। गिरावट वाले एकमात्र सेक्टर रहा तेल एवं गैस। इसमें 0.47 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स में तेजी दर्ज करने वाले शेयरों में बजाज ऑटो (5.48 फीसदी), कोल इंडिया (5.22), एलएंडटी (3.51), टाटा पावर (2.53), टाटा स्टील (2.49) और गेल इंडिया (2.30) शामिल रहे।
बीएसई सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में ओएनजीसी (2.26), हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.24) और एसबीआई (1.18) शामिल प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान तेजी का रहा। 2307 कंपनियों में तेजी और 778 में गिरावट दर्ज की गई वहीं 82 के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें