विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बांग्लादेश के दौरे पर 25 जून को रवाना होंगी। शनिवार को उनके कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि वह 27 जून तक बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगी। बांग्लादेश की विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली के बुलावे पर जा रहीं सुषमा यात्रा के दौरान अपने समकक्ष मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी।
बयान में कहा गया है, "बांग्लादेश के विदेश मंत्री के साथ सुषमा द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगी। वह बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मुलाकात करेंगी।"
इस दौरान सुषमा विचारकों, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगी। मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद सुषमा की नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री बनने के बाद यह पहली विदेश यात्रा होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें