एशिया के शीर्ष 100 संस्थानों में 10 भारतीय संस्थानों को जगह मिली है. इतना ही नहीं 'द टाइम्स हायर एजुकेशन' (टीएचई) मैग्जीन की 'एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2014' ने भारत को सबसे ज्यादा सुधार करने वाला देश बताया है. पूरी लिस्ट में भारत के 6 आईआईटी हैं.
सूची में शामिल भारतीय संस्थानों में शीर्ष पर पंजाब यूनिवर्सिटी है. इसे लिस्ट में 32 वां स्थान मिला है. इसके बाद 45 वें नंबर पर आईआईटी खड़गपुर है और 55 वें नंबर पर आईआईटी कानपुर शामिल है. आईआईटी दिल्ली और रुड़की को 59वां पायदान मिला है. 74वें नंबर पर आईआईटी गुवाहाटी और 76वें पर आईआईटी मद्रास है. 76वें नंबर पर कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी है. सूची में शामिल बाकी भारतीय संस्थानों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 80वें और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी 90वें नंबर पर है.
गौरतलब है कि साल 2013 में लिस्ट में भारतीय संस्थानों की तादाद सिर्फ 3 थी जो इस साल बढ़कर 10 तक पहुंच गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें