’’ स्कूल चलें हम ’’ बने हर नागरिक का अभियान
- मुख्यमंत्री श्री च©हान 16 जून क¨ करेंगे अभियान का शुभारंभ
टीकमगढ़, 7 जून 2014। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि जनहित के विषय¨ं से जुड़े अभियान की सफलता में सरकार अ©र जनता द¨न¨ं का परस्पर सहय¨ग जरूरी है। प्रदेश में चलने वाले जन अभियान से ल¨ग¨ं क¨ सीधे ज¨ड़ने का तंत्र विकसित किया जायेगा। श्री चैहान ने भोपाल में स्कूल चलें हम अभियान के संबंध में जन अभियान परिषद् के सदस्यों से चर्चा के दौरान ये विचार व्यक्त किये। श्री च©हान ने स्कूल चलें हम अभियान में जन अभियान परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि इस अभियान से हर नागरिक का जुड़ना जरूरी है। यह सरकार नहीं बल्कि समाज का अभियान है। उन्ह¨ंने कहा कि कम से कम पाँच लाख प्रेरक इस अभियान से जुड़ना चाहिये। इससे समाज का एक बड़ा तबका इस अभियान से सीधे जुड़ जायेगा। ज्ञात ह¨ कि अब तक इस अभियान से लगभग एक लाख प्रेरक जुड़ चुके हैं। श्री च©हान ने कहा कि घुमक्कड़ जातिय¨ं , अनाथ बच्च¨ं, विशेष आवश्यकता वाले बच्च¨ं अ©र जनजातीय समुदाय के बच्च¨ं क¨ स्कूल में दाखिले के लिये विशेष प्रयास¨ं की जरूरत है। इन बच्च¨ं के परिवार¨ं क¨ लगातार परामर्श देना ह¨गा। जिन बच्च¨ं के परिवार काम के लिये पलायन करते हैं उन बच्च¨ं के लिये अस्थाई ह¨स्टल की सुविधा भी जुटानी ह¨गी। उन्ह¨ंने कहा कि केवल बच्च¨ं का दाखिला करवाने तक यह अभियान सीमित नहीं रहना चाहिये। हर बच्चा 12 वीं तक की शिक्षा अनिवार्य रूप से ले, शिक्षण की गुणवत्ता बनी रहे अ©र शिक्षक¨ं की उपस्थिति स© प्रतिशत ह¨ इसका ध्यान रखना भी जरूरी है।
चार चरण में ह¨गा अभियान
मुख्यमंत्री श्री च©हान इस अभियान का शुभारंभ 16 जून क¨ करेंगे। स्कूल चलें हम अभियान चार चरण में ह¨गा। पहले चरण में ग्राम शिक्षा पंजी क¨ अद्यतन करने का काम पूरा ह¨ गया है। दूसरे चरण में 16 जून से जुलाई तक दाखिला अभियान चलेगा। तीसरे अ©र च©थे चरण में बच्च¨ं की निरंतर उपस्थिति अ©र शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जायेगा।
लिधौरा एवं ओरछा में शुष्क दिवस घोषित
टीकमगढ़, 7 जून 2014। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने जिले में नगर पंचायत उप निर्वाचन के मतदान के दौरान शुष्क दिवस घोषित किया है। तदनुसार मतदान की तिथि के 48 घंटे पूर्व यानि 8 जून सांय 5 बजे से 10 जून 2014 सांय 5 बजे तक देशी मदिरा दुकान नकटा तथा देशी मदिरा दुकान लिधौरा एवं ओरछा नगर पंचायत स्थित संचालित समस्त एफ.एल. 3 होटल बंद रहेगी। ज्ञातव्य है कि जिला टीकमगढ़ की नगर पंचायत ओरछा तथा नगर पंचायत लिधौरा में पार्षद पद का उपनिर्वाचन 10 जून 2014 को संपन्न होना है। उक्त समयावधि में किसी भी प्रकार की मदिरा का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित रहेगा एवं मदिरा का अवैध रूप से विनिर्माण अधिपत्य एवं विक्रय न होने का समुचित ध्यान रखा जायें। संबंधित वृत्त प्रभारी/थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि किसी प्रकार की मदिरा का क्रय/विक्रय होने की स्थिति में वह व्यक्तिगत रूप से उत्तरादायी होगे।
भूतपूर्व सैनिकों का पुनर्वास
टीकमगढ़, 7 जून 2014। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे.पी. शर्मा से.नि. ने टीकमगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि जिन भूतपूर्व सैनिको के पास कृषि योग्य भूमि है वह 20 जून 2014 तक भूमि होने का प्रमाण पत्र (रकवा तथा कृषि भूमि के दस्तावेज सहित पूर्ण जानकारी) ले कर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ को उपलब्ध कराये ताकि भूतपूर्व सैनिकों को योजना बनाकर लाभान्वित कराया जा सके।
ओडीसा पुलिस में स्पेशल स्ट्रिकिंग टाक्स फोर्स में भर्ती
टीकमगढ़, 7 जून 2014। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे.पी. शर्मा से.नि. ने टीकमगढ़ जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि जो भूतपूर्व जे.सी.ओ. और जवान ओडिसा पुलिस टाक्स फोर्स में नौकरी करना चाहते है, वह जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से संपर्क करें।
बालिका छात्रावासों में पद हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 15 जून
टीकमगढ़, 7 जून 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में संचालित 6 बालिका छात्रावास क्रमशः शा.उ.मा.वि. कुण्डेश्वर, शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि. बल्देवगढ़, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. निवाड़ी, शा.कन्या.उ.मा.वि. पलेरा, शा.कन्या.उ.मा.वि. जतारा एवं शा.कन्या.उ.मा.वि. पृथ्वीपुर में प्रत्येक छात्रावास में व्यवस्था हेतु वार्डन तथा भोजन व्यवस्था हेतु स्थानीय स्तर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा मुख्य महिला रसोईया- एक, सहायक रसोइया- एक, सहायिका- एक (महिला) तथा चैकीदार- एक (55 वर्ष से अधिक उम्र का) नियुक्त किये जाना है। वार्डन का अतिरिक्त कार्य करने हेतु संबधित को प्रतिमाह पांच हजार की राशि बालिका छात्रावास मद से प्रदाय होगी तथा भोजन व्यवस्था हेतु स्टाफ कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर रखा जायेगा। इन पदों की पूर्ति हेतु 15 जून 2014 तक अर्हताधारी अभ्यर्थी आवेदन पत्र छात्रावास से संबंधित उ.मा.वि.के प्राचार्य कार्यालय में जमा कर सकते है। भर्ती संबंधी नियम एवं शर्ते प्राचार्य कार्यालय में देखी जा सकती हैं।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 7 जून 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें