टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 जून 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून)

महिला सम्मान एवं संरक्षण अभियान ’’ ग©रवी ’’ का शुभारंभ 16 जून क¨ 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 13 जून 2014। महिला  सम्मान एवं संरक्षण अभियान ग©रवी का शुभारंभ स¨मवार, 16 जून क¨ किया जा रहा है। अभिनेता आमिर खान शुभारंभ  समार¨ह में विशेष आमंत्रित अतिथि रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान, समार¨ह के मुख्य अतिथि ह¨ंगे। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. नर¨त्तम मिश्रा, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह अ©र स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शरद जैन समार¨ह के विशेष अतिथि रहेंगे। महिला सम्मान एवं संरक्षण अभियान ग©रवी का शुभारंभ ह¨टल जहाँनुमा पैलेस में 16 जून की द¨हपर 3 बजे एक्शन एड संस्था के सहय¨ग से ह¨गा। 

प्रदेश में प्रायवेट इन्टरप्रेन्य¨र ग¨डाउन य¨जना में 83 हजार मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता बढ़ी

टीकमगढ़, 13 जून 2014। प्रदेश में भण्डारण क्षमता बढ़ाने के लिये भारतीय खाद्य निगम की 9/10 वर्षीय गारंटी य¨जना पीईजी (प्रायवेट इन्टरप्रेन्य¨र ग¨डाउन) स्कीम लागू की गई है। मध्यप्रदेश वेयर-हाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक कापर्¨रेशन क¨ प्रथम चरण में इस य¨जना में प्रदेश के 7 स्थान पर 83 हजार मीट्रिक टन क्षमता के ग¨डाउन बनाने की स्वीकृति दी गई थी। लाॅजिस्टिक कापर्¨रेशन ने 79 हजार 450 मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता के ग¨डाउन निर्माण का कार्य निजी निवेशक से पूरा करवा लिया है। यह ग¨डाउन सिवनी में 13 हजार 750 मीट्रिक टन, रायसेन में 5000 मीट्रिक टन, शिवपुरी में 4,720 मीट्रिक टन, धार में 18 हजार 480 मीट्रिक टन, डिण्ड¨री में 10 हजार मीट्रिक टन, झाबुआ के मेघनगर में 7,500 मीट्रिक टन अ©र रायसेन के अ¨बेदुल्लागंज में 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता के बनाये गये हैं। इन ग¨डाउन में निजी निवेशक क¨ 9 वर्ष तक अनिवार्य रूप से राज्य सरकार की अ¨र से अनाज सामग्री भण्डारण की गारंटी दी गई है। इस य¨जना में भारतीय खाद्य निगम द्वारा दूसरे चरण में 5 लाख 39 हजार 900 मीट्रिक टन क्षमता के ग¨डाउन निर्माण के कार्य की स्वीकृति स्टेट लाॅजिस्टिक कापर्¨रेशन क¨ दी जा चुकी है।

यूकेलिप्टस लकड़ी की नीलामी

टीकमगढ़, 13 जून 2014। सहायक संचालक उद्यान टीकमगढ़ श्री एस.एस. कुशवाहा ने बताया है कि जिले की शासकीय रोपणी महेंद्रबाग में 18 एवं 25 जून तथा 11 एवं 18 जूलाई 2014 में यूकेलिप्टसल लकड़ी के व ृक्षों की नीलामी निश्चित की गई है। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति यूकेलिप्टस लकड़ी के क्रेता निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर  उपस्थित होकर निहित शर्तों एवं नियमों के अनुसार नीलामी में भाग ले सकते हैं, नीलामी की शर्ते एवं नियम कार्यालयीन समय में सहायक संचालक उद्यान कार्यालय में उक्त अवधि में कभी भी देख/समझ सकते है। 

मेधावी छात्र सम्मान समारोह 

टीकमगढ़, 13 जून 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि मेधावी छात्र सम्मान 2014 में शामिल होने वाले जिले के छात्र-छात्राओं को भोपाल में आवास एवं भोजन व्यवस्था पृथक-पृथक की गई है। उन्होंने बताया इस संबंध में पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2014 में शामिल होने वाले जिले के समस्त छात्रों की आवास एवं भोजन की व्यवस्था शा.क.ए.मा.वि. बरखेड़ा (भेल), भोपाल में की गई है। यहाँ की आवास प्रभारी श्रीमती कनक प्रसाद हैं, जिनका मो.नं. 9826025180 है । इसी प्रकार जिले की समस्त छात्राओं की आवास एवं भोजन की व्यवस्था अशासकीय कोपल उ.मा.वि. नेहरू नगर, भोपाल में की गई है। यहाँ की आवास प्रभारी श्रीमती नीलेश शर्मा हैं, जिनका मो.नं. 9826726616 है । 

बालिका छात्रावासों में पद हेतु आवेदन आमंत्रित अंतिम तिथि 15 जून 

टीकमगढ़, 13 जून 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में संचालित 6 बालिका छात्रावास क्रमशः शा.उ.मा.वि. कुण्डेश्वर, शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि. बल्देवगढ़, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. निवाड़ी, शा.कन्या.उ.मा.वि. पलेरा, शा.कन्या.उ.मा.वि. जतारा एवं शा.कन्या.उ.मा.वि. पृथ्वीपुर में प्रत्येक छात्रावास में व्यवस्था हेतु वार्डन तथा भोजन व्यवस्था हेतु स्थानीय स्तर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा मुख्य महिला रसोईया- एक, सहायक रसोइया- एक, सहायिका- एक (महिला) तथा चैकीदार- एक (55 वर्ष से अधिक उम्र का) नियुक्त किये जाना है। वार्डन का अतिरिक्त कार्य करने हेतु संबधित को प्रतिमाह पांच हजार की राशि बालिका छात्रावास मद से प्रदाय होगी तथा भोजन व्यवस्था हेतु स्टाफ कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर रखा जायेगा। इन पदों की पूर्ति हेतु 15 जून 2014 तक अर्हताधारी अभ्यर्थी आवेदन पत्र छात्रावास से संबंधित उ.मा.वि.के प्राचार्य कार्यालय में जमा कर सकते है। भर्ती संबंधी नियम एवं शर्ते प्राचार्य कार्यालय में देखी जा सकती हैं।   

आज का तापमान

टीकमगढ़, 13 जून 2014। टीकमगढ़, 25 मई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: