कलर पी.वी.सी. ईपिक कार्ड का कार्य निरंतर जारी
टीकमगढ़, 19 जून 2014। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. भोपाल श्री सी.पी. निगम ने बताया है कि 16.06.2014 को दैनिक भास्कर समाचार पत्र, भोपाल के डीबी स्टार में कलेक्टर खफा, सीईओ खुश लेकिन काम अधूरा में दी गई भ्रामक जानकारी का खण्डन किया जाता है क्यांेकि मध्यप्रदेश राज्य में सभी 51 जिलों में कलर पी.वी.सी. ईपिक कार्ड का कार्य शुरू हो चुका है। मध्यप्रदेश राज्य में कुल 71236 फार्म निरंतर अद्यतन के दौरान प्राप्त हुये हैं, जिनमें से 20140 फार्मों का निराकरण किया जा चुका है तथा शेष की कार्यवाही प्रचलन में है तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों को त्वरित निराकरण की कार्यवाही करने के लिये निर्देश प्रसारित किये गये हैं। जिला ग्वालियर में 7536 फार्म प्राप्त हुये हैं, जिनमें से 3376 फार्म का निराकरण किया जा चुका है। जिला टीकमगढ़ में 1669 फार्म में से जिले द्वारा 400 फार्म का निराकरण किया गया, जिला छतरपुर में 1519 एवं जिला अशोकनगर में 2020 फार्म प्राप्त हुये हैं तथा निराकरण किया जा रहा है। प्राप्त आवेदन फार्मों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निराकरण पश्चात् ही वेण्डर द्वारा ईपिक कार्ड तैयार किये जाते है। यहां यह उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों के चुनाव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से संपन्न नहीं होते हैं तथा नगरीय निकायों की मतदाता सूची पृथक होती है। साथ ही कलर पी.वी.सी. ईपिक कार्ड तैयार करने के लिये मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक डेव्हलपमेंट कार्पोंरेशन लिमिटेड, भोपाल के माध्यम से पृथ्क वेण्डरों का चयन किया गया है, जो कार्यरत् रहकर कलर पी.वी.सी. ईपिक कार्ड का कार्य निरंतर कर रहे हैं । यदि फार्म सी तरीके से कार्य नहीं कर रही है तो उसके विरूद्ध अनुबंध अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
बल्देवगढ़ में बालसभा योग एवं खेल प्रशिक्षण संपन्न
टीकमगढ़, 19 जून 2014। लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार विद्यार्थियों में उनके बेहतर कैरियर निर्माण, शरीरिक विकास तथा टीम भावना मजबूत करने के लिये उत्कृष्ट विद्यालय, बल्देवगढ़ में विकासखंड के शिक्षकों का एक दिवसीय बालसभा योग एवं खेल प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एल. अहिरवार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डी.के. गुप्ता ने किया। तत्पश्चात् श्री उमेश खरे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। योग एवं खेल प्रशिक्षक श्री सुरेन्द्र भदौरिया ने शिक्षकों को शैक्षणिक कलैण्डर के अनुरूप प्रतिदिन एक कालखंड निर्धारित कर छात्रों को खेल एवं योग में पारंगत करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये। बालसभा का प्रशिक्षण देते हुये श्री मनीष शुक्ला ने शिक्षकों को बताया कि प्रत्येक शनिवार को पहले तीन कालखंड में बालसभा का आयोजन किया जाना है जिसमें भाषण, चित्रकला, निबंध, प्रश्नमंच आदि गतिविधियों को सम्मिलित कर उनमें लोकभाषण व लिखने तथा तर्कशक्ति को विकासित किया जा सकता है। कार्यक्रम में श्री नीरज खरे ने संचालन करने हुये बच्चों के सांस्कृतिक विकास हेतु अनेक प्रसंगों को उद्द्यत किया। इस अवसर पर श्री एल.एल. दीक्षित, श्री पी.डी. श्रीवास्तव सहित विकासखंड के विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य करेंगे समीक्षा
टीकमगढ़, 19 जून 2014। म.प्र. शासन के श्रम, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, धुमक्कड़ एवं अर्द्धधुमक्कड़ जनजाति कल्याण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य 22 जून को विभागीय कार्याे की समीक्षा करेंगे। श्री आर्य 22 जून को छतरपुर में अपराह्न 4 बजे से छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिले के संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शालाओं का औचक निरीक्षण
- अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश
टीकमगढ़, 19 जून 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा द्वारा विकासखंड टीकमगढ़ एवं जतारा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला वजरूआ, प्राथमिक कारी, प्राथ/माध्यमिक शा. आलमपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कि दौरान ये शालाये बंद पाई गई। शासकीय मा./प्राथमिक धामना, माध्यमिक वर्माताल, मा./प्राथमिक मउबुजुर्ग, मा.शाला. कुराई, हाईस्कूल बछोड़ा में अनियमितताओं एवं अनाधिकृत अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र एवं संकुल प्राचार्यों को वेतन काटने के आदेश जारी किये गये हैं। डाॅ0 नीखरा द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का निर्धारित अवधि में क्रियान्वयन करने, सम्रग छात्रवृत्ति हेतु मंेपिग का कार्य शत-प्रतिशत समय सीमा में पूर्ण कराने एवं स्कूल चलें हम कार्यक्रम की माॅनीरिंग के साथ आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में 14 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये जिनमें श्री देवेन्द्र कुमार जैन, श्रीमती प्रीति पटैरिया, श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, श्री स्वामी प्रसाद घोष, श्री विनोद कुमार मिश्रा, श्रीमती उषा चैबे, श्री संदीप कुमार, श्री बृजेश प्रजापति, श्रीमती दयावति सौनकिया, श्रीमती सुषमा राय, श्रीमती रजनी, श्रीमती सावित्री खरे तथा श्री बृजेन्द्र कुमार शक्ला शामिल हैं।
आज की औसत वर्षा
टीकमगढ़, 19 जून 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 21.0 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 55 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 9 मि.मी., निवाड़ी में 45 मि.मी., पृथ्वीपुर में 7 तथा ओरछा में 31 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 33.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 79.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 89 मि.मी., बल्देवगढ़ में 33 मि.मी., जतारा में 47 मि.मी., पलेरा में 93 मि.मी., निवाड़ी में 210.6 मि.मी., पृथ्वीपुर में 37 मि.मी. तथा ओरछा में 49 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें