स्कूल चलें हम अभियान के तहत मुख्यमंत्री 26 को टीकमगढ़ आयेंगे
- कलेक्टर ने सभी विभागों को तैयारी के दिये निर्देश
टीकमगढ़, 22 जून 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि ’’स्कूल चलें हम’’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 26 जून को टीकमगढ़ आयेंगे। उन्होंने आज सभी विभागों को इस हेतु तैयारी के विस्तृत निर्देश दिये तथा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। डाॅ0 खाडे ने बताया कि स्कूल चलें हम अभियान से जन-जन को जोड़ने और शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूल में दर्ज कराने हेतु मुख्यमंत्री श्री चैहान पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्च¨ं क¨ स्कूल¨ं में अपनापन-सा लगे इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिये। बच्चे शिक्षक¨ं से शिक्षा के साथ उनका नैतिक ज्ञान भी अपनाते हैं। बच्च¨ं के लिए शिक्षक एक आदर्श के रूप में रहता है। शिक्षक¨ं का यह प्रयास ह¨ना चाहिए कि विद्यार्थी स्कूली शिक्षा बीच में ही छ¨ड़कर न जायें। इसके लिए शिक्षक¨ं क¨ रुचिपूर्वक बच्च¨ं क¨ शिक्षा का ज्ञान देना चाहिये। डाॅ0 खाडे ने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान में हर विभाग अपनी भागीवारी निभायें। उन्होंने कहा कि बच्च¨ं क¨ स्कूल जाने की तैयारी करवाने के साथ ही आँगनवाड़ी केन्द्र से शिक्षा प्राप्त करने वाला हर बच्चा स्कूल में प्रवेश पाये, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताअ¨ं की है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक कारण¨ं से शिक्षा से वंचित रह जाने वाली बालिकाअ¨ं पर विशेष ध्यान दिया जाये। ऐसी बालिकाअ¨ं के परिवार क¨ इस बात के लिये तैयार करें कि उन्हें स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि हर आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के प्रत्येक पढ़ने वाले बच्चे क¨ स्कूल में प्रवेश दिलाने के अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएँ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एसएन ब्रह्मेर्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर. ई. एस. श्री जे.पी. रोहित, पी.डब्लू.डी. श्री किशन वर्मा, पी.एच.ई, जिला शिक्षा अधिकारी डा.ॅ आर एन नीखरा, जिला आयुष अधिकारी श्री एस. के त्रिपाठी, सहायक संचालक उद्यान श्री एस के कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिह, उप पंजीयक श्री बी.पी. रावत, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, पी.ओ.डूडा श्री पी.के. जैन, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।
समस्या निवारण कैंप 17 जुलाई को
टीकमगढ़, 22 जून 2014। म.प्र.पू.क्षे.विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता (सं./सं.) टीकमगढ़ वृत्त ने बताया है कि विद्युत उपभोक्ताओं को सूचिता किया गया है, कि यदि उन्हें विद्युत बिल से संबंधित कोई समस्या हो तो वे अपने संबंधित सहायक/कनिष्ठ अभियंता वितरण केंद्र से कार्यालयीन समय में संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि संबंधित उपभोक्ता समस्या के निराकरण से संतुष्ट नहीं है तो वे 17 जुलाई 2014 को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के शिविर जो म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कंपनी के कैम्पिंग हाऊस झांसी रोड, सिविल लाइन, टीकमगढ़ में लगाया जाना प्रस्तावित है, में उपस्थित होकर निराकरण हेतु अपील/समस्या प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला सैनिक बोर्ड की बैठक आज
टीकमगढ़, 22 जून 2014। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि जिला सैनिक बोर्ड की बैठक कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में 23 जून 2014 को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय में संपन्न होगी। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।
स्वरोजगार स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि आज
टीकमगढ़, 22 जून 2014। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसीय सहकारी विकास समिति मर्या. टीकमगढ़ ने बताया है कि अनुसूचित जाति वर्ग को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये विभाग द्वारा अंत्योदय स्वरोजगार योजनांतर्गत पात्रताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। इसी हेतु आवेदक अनूसूचित जाति वर्ग का हो, जिले का निवासी हो तथा आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 51 हजार पांच सौ रूपये एवं ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार पांच सौ रूपये वार्षिक से अधिक न हो अथवा गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र हो। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो तथा पूर्व से किसी बैंक से शासकीय योजना में ऋण अनुदासन प्राप्त न किया हो/डिफाल्टर न हो। योजनांर्तगत आवेदक आवेदन पर कार्यालय से प्राप्त कर आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड एवं परिचय पत्र संलग्न कर दिनांक 23.7.2014 तक जमा कर सकते हैं।
महाविद्यालय में आॅन लाईन प्रवेश की अंतिम तिथि आज
टीकमगढ़, 22 जून 2014। प्राचार्य शासकीय स्तातकोत्तर महाविद्यालय ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय, टीकमगढ़ में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर में आॅन लाईन प्रवेश की प्रक्रिया दिनांक 21 मई 2014 से आरंभ हो चुकी है । बी.ए., बी.काॅम. एवं बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर एवं एम.ए., एम.एस.सी. एवं एम.काॅम. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को आॅन लाईन पंजीयन कराना अनिवार्य है । स्नातक कक्षाओं में आॅन लाईन पंजीयन 20 जून 2014 तक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं मे आॅन लाईन पंजीयन दिनांक 25 मई 2014 से 23 जून 2014 तक होगा । विद्यार्थियों की सुविधा हेतु महाविद्यालय में हेल्प सेन्टर खोला गया है, जिसमें प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी दस रूपये शुल्क जमा कर अपना पंजीयन करवा सकते है । पंजीयन नहीं करवाने पर प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। महाविद्यालय के हेल्प सेन्टर में पंजीयन प्रातः 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक किया जायेगा। पंजीयन पश्चात महाविद्याल में सत्यापन करवाना होगा । सत्यापन कार्य विभिन्न संकायों हेतु गठित समिति के सदस्य प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक टैगोर भवन में करेंगे। प्रवेश के इच्छुक प्रत्येक विद्यार्थी को पंजीयन उपरांत महाविद्यालय से सत्यापन करवाकर वेरिफिकेशन स्लिप प्राप्त करना अनिवार्य है। सत्यापन न होने की स्थिति में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें