बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने घेरा शिक्षा मंत्री आवास
देहरादून, 19 जून (निस)। नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न कराने और पदों में वृद्धि की मांग को लेकर लंबे समय से आन्दोलनरत बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकारी उदासीनता के खिलाफ विरोध तेज करते हुए शिक्षामंत्री आवास का घेराव किया। उन्होंने उच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करने की बात भी कही। अपनी मांगों को लेकर विगत 18 मई से शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों के गुस्से का बांध गुरूवार को टूट गया। उन्होंने रैली निकालकर यमुना काॅलोनी स्थित शिक्षा मंत्री आवास का घेराव किया। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश महासचिव अमित कश्यप ने राज्य सरकार पर भर्ती प्रक्रिया को लटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायालय में महाधिवक्ता द्वारा ठोस पैरवी नही कराई गयी। जिसके कारण गलत निर्णय हुआ है। न्यायालय ने नियमावली के बिंदु को बीएड टीईटी प्रशिक्षितों की नियुक्ति के लिए बताया है जबकि यह नियम बीटीसी तथा बीएलएड प्रशिक्षितांे पर लागू होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पैरवी नही करने के कारण उम्र सीमा पार करने वाले बेरोजगारों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया राज्य सरकार का अधिकार होता है। इसके लिए एकल पीठ के निर्णय को चुनौती देते हुए विशेष अपील दायर की जाए और महाधिवक्ता से ठोस पैरवी कराई जाए। साथ ही भर्ती प्रक्रिया को विज्ञापन के अनुसार ही बीएड प्रशिक्षण वर्षवार मैरेट के अनुसार ही शीघ्र संपन्न कराया जाए। घेराव करने वालों में गजेन्द्र जोशी,सुमित चैहान,सुरेन्द्र रावत हरि थपलियाल,सुरेन्द्र रावत,रजनी कंडारी, विजय नौटियाल,सुरेश नेगी आदि शामिल थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शीघ्र संपन्न न कराई गयी तो प्रदेश भर मंे आन्दोलन किया जाएगा।
अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
देहरादून, 19 जून (निस)। रायपुर पुलिस ने भारी मांत्रा में अग्रेंजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह शराब एक पिकअप गाड़ी में तस्करी कर लाई जा रही थी। जिसे नारियल व चैकर के कट्टों के नीचे छिपाकर रखा गया था। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत हजारों में है। संभवत पंचायत चुनावों में इस्तेमाल के लिए भी लाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गाडी को सीज कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाॅटा पिकप गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। यह खबर लगते ही पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसीबीच आॅडिनेस फैक्ट्री के पास एक पिकप वाहन संख्या एचआर58ए-7824 गाडी को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वाहन का चालक गाड़ी को भगाने लगा उसके बाद पुलिस ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर गाडी को घेर लिया और चालक को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली तो उसमें से 63 पेटी (756 बोतल) अग्रेजी शराब बरामद हुई जिन्हे बड़ी चालाकी से तस्कर ने तीस नारियल और दस चैकर के कट्टों से छिपाकर गाडी में रखा गया था। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान टिंकू पुत्र राम निवास निवासी ग्राम झंजराना जिला सोनीपथ हरियाणा के रूप में हुई। यह शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी। इसकी कीमत हजारों में बताई जा रही है। शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नवनियुक्त जिलाधिकारी ने लिया जार्च
देहरादून, 19 जून (निस)। जनपद देहरादून में नव नियुक्त जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार यादव ने आज कलक्ट्रेट में निर्वतमान जिलाधिकारी डा. बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम से चार्ज ग्रहण करने के पश्चात कोषागार में डबल लाॅक का चार्ज लिया। नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट अधिकारियों से जनपद में चल रहे कार्यो की जानकारी लेने के बाद प्रेस से संक्षिप्त मुलाकात में बताया कि वर्तमान में उनकी प्राथमिकता जनपद में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराना है। उन्होने कहा कि जनपद की विधान सभा डोईवाला में उप चुनाव की घोषणा हो चुकी है तथा विधान सभा उप चुनाव भी शान्तिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराना भी पहली प्राथमिकता में है। श्री यादव ने कहा कि देहरादून राजधानी का जिला होने के कारण यहां विकास के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण कराना भी आवश्यक है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य रहे इसके लिए लगातार प्रयासरत रहेगें तथा शासन की नितीयों का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेगें। उन्होने कहा कि प्राथमिकतायें कार्यो के साथ बदलती रहती है लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि हर व्यक्ति को उसका हक मिले। ज्ञातब्य है कि श्री यादव 2006 बैच में उत्तराखण्ड कैडर में आई.ए.एस.है। उन्होने बताया कि इससे पूर्व वह पौडी गढवाल, रूद्रप्रयाग में जिलाधिकारी के अलावा कुमाऊ मण्डल मण्डल विकास निगम में प्रबन्ध निदेशक व पिछले एक माह से उत्तराखण्ड शासन में अपर सचिव के पद पर तैनात रहे है। उन्होने ई. गवर्नेन्स पर जोर देते हुए कहा कि उनका ध्येय आम जनता को सन्तुष्टि देना होगा। संचार माध्यमों से अधिक से अधिक प्रयोग से कार्यो का अनुश्रवण करते हुए संवादहीनता की स्थिति नही आने दी जायेगी। कलक्ट्रेट कक्ष में आज जिलाधिकारी से मिलने वालों में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, संयुक्त मजिस्ट्रेट रंजना वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सोनिका, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व प्रताप सिंह शाह, मुख्य कोषाधिकारी जगत सिंह चैहान, डिप्टी कलक्टर ललित नारायाण मिश्र, व उप जिलाधिकारी पी.सी. दुमका, अरविन्द पाण्डेय आदि थे। इसके अलावा कलक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा नवागतुंक जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी को भेजी गयी रिपोर्ट
लालकुआं, 19 जून (निस)। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बिन्दुखत्ता को नगर पालिका का दर्जा दिलाने की घोषणा पर अमल करते हुए राज्य सरकार ने बिन्दुखत्ता का क्षेत्रफल आवादी, विकास कार्य व नक्सा तैयार करने के जिला प्रशासन को दिये गये सख्त निर्देशों के बाद उपजिलाधिकारी व उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में तैयार की गयी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गयी है। विदित रहे कि गत 4 जून को देहरादून में मुख्य सचिव सुभाष कुमार द्वारा आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में राजस्व विभाग, वन विभाग व शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि वह अबिलम्ब उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बिन्दुखत्ता को नगरपालिका का दर्जा देने की घोषणा पर कार्यवाही करते हुए अपने-अपने विभाग की ओर से विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेंजें जिस पर शहरी विकास के प्रमुख सचिव द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को निर्देश दिये गये थे कि वह अबिलम्ब वन विभाग से मिलकर बिन्दुखत्ता के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उन्हें भेजें। जिस पर अमल करते हुए उपजिलाधिकारी स0 हरवीर सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग व वन विभाग के अधिकारियों ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र का सयुक्त सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के बाद जिलाधिकारी को प्रेषित की उक्त रिपोर्ट मंे बिन्दुखत्ता में बनने वाली प्रस्तावित नगर पालिका के 20 वार्डो का प्रारूप तैयार कर उनकी जनसंख्या, वहां विकास कार्य व क्षेत्रफल का नक्सा तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा गया है। रिपोर्ट तैयार करने वालों में मुख्य रूप से तराई पूर्वी वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी एन सी पन्त, गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चन्द्रशेखर पाण्डे, तहसीलदार आनन्द सिंह भण्डारी सहित दोनों विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
माॅल के निर्माण पर दो पक्ष आमने सामने, निर्माण रूकवाया
रुद्रपुर, 19 जून (निस)। नैनीताल मार्ग पर निर्माणाधीन माॅल को लेकर दो पक्षों के बीच तकरार हो गयी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के कई लोग वहां आ पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी इला गिरी, सीओ राजीव मोहन, कोतवाल आरसी थपलियाल व एसएसआई विक्रम राठौर पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों से मामले की विस्तार से जानकारी ली और निर्माण रूकवा दिया। नैनीताल मार्ग पर पिछले काफी समय से माॅल का निर्माण कराया जा रहा है। बीते दिनों निर्माण कार्य के दौरान ही फुटेला हास्पिटल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी थी। साथ ही चिकित्सालय भवन को भी खतरा पैदा हो गया था जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा था। बताया जाता है कि चिकित्सालय भवन की सुरक्षा के लिए चिकित्सालय स्वामी डा. रवि फुटेला एवं डा. अनुपमा फुटेला द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने ऐतराज किया और फिर दोनों में तीखी कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के कई लोग वहां आ पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों से निर्माण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली तथा अग्रिम आदेशों तक दोनों ही पक्षों को निर्माण न करने की हिदायत दी।
वन डिपो पालिका में होंगे शामिल
लालकुआं, 19 जून (निस)। प्रस्तावित बिन्दुखत्ता नगरपालिका में लालकुआं के हाथीखाना, बंगाली कालौनी सहित सेन्चुरी पेपर मिल भी सामिल की गयी है। इसके अलावा आईटीवीपी बटालियन व सभी वन निगम डिपो भी नगर पालिका में सामिल किये जा रहे है। वर्षों से लालकुअंा नगर पंचायत का विस्तारीकरण कर इसे नगर पालिका का दर्जा देकर बंगाली कालौनी नगीना कालौनी व सेन्चुरी पेपर मिल को इसमें सामिल करने का सपना नगरवासियों का सायद अब कभी पूरा नहीं हो पायेगा क्योंकि उक्त क्षेत्रों को बिन्दुखत्ता नगरपालिका में सामिल करने की कवायत शुरू हो गयी है। बाकायदा उक्त क्षेत्रांे का नक्सा भी तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने उक्त क्षेत्रों की जनसंख्या समेत विस्तृत जानकारी राज्य सरकार को भेज दी गयी है। बिन्दुखत्ता नगर पालिका नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जनपदों के सीमान्त क्षेत्रों के अन्तर्गत बनायी जा रही है। जिसमें सम्भवतः 1 लाख की आवादी सामिल की जा सकती है।
दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
रुद्रपुर, 19 जून (निस)। पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गत दिनों ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अपने बच्चों के साथ टहल रहे मुरारी को पकड़ लिया था और चैकी में उसकी बेरहमी से पिटाई की जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी और गत दिनों मुरारी का बरेली के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने मांग की कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये। हालांकि एसएसपी अग्रवाल ने जांच का भरोसा दिलाया है लेकिन श्री बेहड़ उससे संतुष्ट नजर नहीं आये और उन्होंने कहा कि 24 जून के बाद सारे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री हरीश रावत को अवगत कराया जायेगा ताकि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। मिलने वालों में हिमांशु गाबा, संजय जुनेजा, राकेश वर्मा अक्कू, हरीश अरोरा, मनोज छाबड़ा आदि मौजूद थे। वहीं मृतक मुरारी के पिता ने एसएसपी को समूचे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की।
सिडकुल, पन्त नगर के सभागार में बैठक का आयोजन
काशीपुर, 19 जून (निस)। केजीसीसीआई के एच0आर0 चैप्टर के चेयरमैन कुलदीप सिंह द्वारा एच.पी. इण्डिया सेल्स प्रा0 लि0, सिडकुल, पन्त नगर के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उद्योगों में मानव संसाधन विभाग से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। एच.पी. इण्डिया सेल्स प्रा0 लि0 के एच.आर. हैड श्री कुलदीप सिंह ने स्लाईड के माध्यम से अपनी इकाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केजीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष दरबारा सिंह ने अवगत कराया कि वर्ष 2006 में उद्योगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, अतः उन समस्याओं के निवारण हेतु चैम्बर द्वारा एच.आर. चैप्टर का गठन किया गया। एच.आर. चैप्टर के गठन करने का मुख्य उद्देश्य श्रम एवं प्रबन्धन के मध्य सौहार्द एवं मैत्रीपूर्ण वातावरण विकसित करना था। उन्होंने बताया कि उद्योगों को केजीसीसीआई के इस चैप्टर का बहुत लाभ मिला है। इसके माध्यम से क्षेत्र में स्वच्छ औद्योगिक माहौल बना है जिसकी वजह से आज उद्योगों में पहले जैसी समस्याएं नहीं हैं। केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल ने कहा कि एच.आर. चैप्टर की बैठकों के माध्यम से एक-दूसरे के अनुभवों का उद्योगों को लाभ मिलता है। श्रमिक एवं प्रबन्धन वर्ग में गलत फ हमियों को दूर करने के लिए तथा श्रमिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखना उन्हें उनके हितों की जानकारी उपलब्ध कराना इस चैप्टर का मुख्य उद्देश्य है। आपस में अच्छे कार्यों एवं विचारों के आदान प्रदान करने से दूसरे उद्योगों में कार्यरत श्रमिक एवं प्रबन्धन वर्ग में सामंजस्य बना रहता है जो कि स्वस्थ औद्योगिक वातावरण के लिए अति आवश्यक है। पी.एस. खुराना ने कहा कि इससे श्रमिक एवं प्रबन्धन वर्ग के मध्य एक परिवार के जैसी भावना पैदा होती है तथा दोनों एक दूसरे को अपने विचारों को शालीनता से अवगत करा सकते हैं। एक दूसरे के दुरूख-सुख में सहभागी बनते हैं चैम्बर का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। बी.एस. सहरावत ने केजीसीसीआई के एच.आर. चैप्टर को वर्तमान में उद्योगों की आवश्यकता का एक जरूरी पहलू बताया। उन्होंने कहा कि इस चैप्टर की बैठकों में उद्योगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान आपसी सूझ-बूझ से स्वतरू ही हो जाता है। डॉ0 आर.के. त्रिपाठी ने सुझाव दिया कि एच.आर. चैप्टर की बैठकों को विभिन्न विषयों की जानकारी देकर और अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है। उनके सुझाव की सभी ने सराहना की तथा बी.एस. सहरावत ने इस प्रकार का एक सेमिनार जल्द कराने का भरोसा दिलाया। बैठक में अशोक बंसल, दरबारा सिंह, बी.एस. सहरावत, पी.एस. खुराना, कुलदीप सिंह, हेमन्त कौशिक, श्रीकर सिन्हा, संजय कुमार सिंह, राजीव चैहान, संजीव तोमर, के. एस. नेगी, रणबीर नेगी, सी.एस. शर्मा, रोहित कुमार गंगवार, पी. के. मिश्रा, रिषी सक्सेना, मनीष मिश्रा, एन.सी. पाण्डे, सी. पी. दूबे, मनीष कुमार, धर्मदास शर्मा, हरपिन्दर सिंह, अनूप कुमार, अनित सिंह, डॉ0 आर. के. त्रिपाठी, आशुतोष गौड़, राजीव विश्नोई, विरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
9 कार्मिको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश
अल्मोड़ा, 19 जून (निस)। मुख्य विकास अधिकारी/उप निर्वाचन अधिकारी पंचायत डा0 अहमद इकबाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन के निर्देशानुसार विकास खण्ड स्याल्दे में पंचायत निर्वाचन ड्यूटी से उपस्थित रहे 09 कर्मचारियों के विरूद्ध परीक्षण करने के उपरान्त संबन्धितों के विरूद्ध नियमानुसार सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक पंचायत निर्वाचन 2014 को दिये हैं। उन्होंने बताया कि महेन्द्र सिंह बिष्ट सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर कालेज भनौली, मनोज ग्वाल प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज देवायल, सुदर्शन लाल वर्मा सहायक अध्यापक उत्तमसाणी जिनकी नियुक्ति पीठासीन अधिकारी के पद पर थी, उनके द्वारा 16 जून 2014 को अपनी योगदान रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी / रिटर्निंग आॅफीसर विकास खण्ड स्याल्दे को नहीं दी गयी थी। मतदान अधिकारी प्रथम अरविन्द कुमार सहायक अध्यापक रा0उ0मा0वि0कालीगांव भी अपने स्थल से अनुपस्थित रहें। मतदान अधिकारी ड्यूटी दीप चन्द्रा सहायक अध्यापक खण्ड शिक्षा अधिकारी लमगड़ा एवं महबूब सहायक अघ्यापक उपशिक्षा अधिकारी (बेसिक) सल्ट अपने क्षेत्र से अनुपस्थित रहे। मतदान अधिकारी तृतीय के0सी0सिंह लिपिक जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत एवं भगवान सिंह कनिष्ठ लिपिक संस्कार भारतीय संस्कृत विद्यालय झीपा भी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मतदान अधिकारी चर्तुथ कृष्ण सिंह बिष्ट दफतरी रा0इ0का0 रधूलीपीपल भी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये है कि कृत कार्यवाही से जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।
तमंचे के बल पर बाइक समेत नगदी लूटी
काशीपुर, 19 जून (निस)। हथियारबंद बदमाशों ने तारकोल प्लांट के एक मैनेजर से तमंचे के बल पर बाइक समेत नगदी लूट ली। पीडि़त ने भाजपा नेताओं से साथ मिलकर कोतवाल को तहरीर सौंपी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रॉयल इंक्लेव गौतमनगर निवासी नकुल त्यागी पुत्र शिव कुमार त्यागी रायपुर ढकिया गुलाबो में गल्फ पेट्रोलियम के तारकोल प्लांट में मैनेजर हैं। वीती रात्रि वह एक बजे गाड़ी का पास चालान देकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी हथियार बंद पांच बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। फिर तमंचे की नोक पर उनकी बाइक, मोबाइल फोन, चार हजार की नगदी लूट कर फरार हो गए। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। अगली सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष चैधरी खिलेंद्र चैधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक के साथ पहुंचे पीडि़त नकुल त्यागी ने कोतवाल बहादुर सिंह चैहान को तहरीर सौंपी। पीडि़त ने बताया कि बदमाशों ने रास्ते में दोनों ओर स्टील का पतला तार बांधा था। जब वह उस स्थान पर पहुंचे तो तार उनके सिर पर लगा। जिससे उन्होंने बाइक रोक दी। तभी पांचों बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उनकी बाइक, नगदी छीन ली। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की और उसके पैर में चाकू से वार किया। इधर कोतवाल चैहान ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें